Trakin Tech Net Worth – Income, Age, Education

Trakin Tech Net Worth – आजकल जब भी हम कोई टेक गैजेट्स खरीदने जाते है तो यूट्यूब पर उसका रिव्यू ज़रूर देखते है, जब भी इंडिया के टॉप टेक्नोलॉजी यूट्यूबर का नाम लिया जाता है तो Trakin Tech यानि अरुण प्रभुदेसाई का नाम ज़रूर आता है, Trakin Tech इंडिया के सबसे तेज़ ग्रो करने वाले यूट्यूब चैनल में से एक हैं।

अरुण अपनी वीडियो को हाई क्वालिटी और आसान रखते हैं अरुण प्रभुदेसाई ने कुछ ही सालों में सबसे बड़े टेक क्रिएटर्स में अपनी जगह बनाई है और करोड़ों की संख्या में सब्सक्राइबर्स हासिल huकिए, लेकिन अकसर अरुण के सब्सक्राइबर Trakin Tech Net Worth के बारे में सवाल करते रहते हैं।

आज इस आर्टिकल में हम अरुण यानी Trakin Tech Net Worth और उनकी इनकम के बारे में डिटेल से चर्चा करेंगे।

Trakin Tech Net Worth

Trakin Tech Net Worth – Income, Age, Education 

Trakin Tech के बारे में जानने से पहले जो नहीं जानते उनके लिए बता देते है

Trakin Tech कौन हैं?

अरुण प्रभुदेसाई जिन्हें आप Trakin Tech के नाम से जानते हैं एक Entrepreneur और यूट्यूबर है, अरुण अपने यूट्यूब चैनल “Trakin Tech” के लिए जाने जाते हैं जिसपर वह टेक गैजेट्स रिव्यू और अनबॉक्सिंग से रिलीटेड कॉन्टेंट बनाते है।

Trakin Tech Education

अरुण ने पुणे के Stella Maris High School से अपनी स्कूलिंग पूरी की जिसके बाद DY Patil University, Navi Mumbai से अरुण ने कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया।

Trakin Tech Carrier

1996 में अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद अरुण ने

इंटरनेट सर्विस मैनेजर के तौर पर अमेरिका की वीकफील्ड निमोनिक्स इन्फोनेटवर्क्स कंपनी में काम किया, अरूण हमेशा अपने टेक्नोलॉजी इंटरेस्ट और नॉलेज को इंडिया में डिलीवर करना चाहते थे।

कई साल अमेरिका के आईटी सेक्टर में काम करने के बाद अरुण अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़कर इंडिया आए और उन्होंने टेक्नोलॉजी और बिज़नेस से जुड़ा ब्लॉग शुरू करने के बारे में सोचा।

ये भी जानें

  1. Technical Guruji Net Worth
  2. Tech Burner Net Worth

मई 2007 में अरुण ने Trak.in नामक ब्लॉग की शुरुआत की जिसपर वह टेक न्यूज पोस्ट करते थे, अरुण ने इंडियन ऑडियंस को टारगेट करके ब्लॉग लिखना शुरू किया, अरुण के इस ब्लॉग को काफी सफलता मिली और अरुण इंडिया के टॉप ब्लॉगर में से एक बन गए।

Trakin Tech Youtube

अरूण ने 2011 में Trakin Tech नाम से यूट्यूब चैनल बनाया जिसपर उन्होंने कुछ अनबॉक्सिंग विडियो अपलोड की लेकिन उसके बाद उन्होंने चैनल पर इतना ध्यान नहीं दिया, 2016 में JIO आने के बाद से अरूण ने अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करना शुरू किया ।

अरुण की टेक कंटेंट न्यू और एडवांस था जिससे लोगो को उनका कॉन्टेंट काफी पसन्द किया गया और उनका चैनल ग्रो होने लगा, आज Trakin Tech इंडिया का दूसरा सबसे बड़ा टेक चैनल है।

Trakin Tech YouTube Income

Trakin Tech सबसे तेज़ बढ़ने वाले यूट्यूब चैनल में से एक हैं जिसके टोटल सब्सक्राइबर 14.1 मिलियन हैं, अरुण ने अपने चैनल पर लगभग 3800 वीडियो अपलोड की है जिसपर उन्हें 2.5 बिलियन व्यूज़ मिले है।

अरुण अपने मेन चैनल के अलावा 5 यूट्यूब चैनल और चलाते हैं जिसमें Trakin Tech Marathi, Trakin English, Trakin Auto, Trakin Ke Funde, Trakin Shorts शामिल है

अरुण की हर वीडियो पर लाखों करोड़ों व्यूज आते है, अरुण हर महीने अपने मेन चैनल के एड रेवेन्यू से लगभग ₹50 लाख रूपये कमाते हैं।

Trakin Tech Sponsership Income 

अरुण ने हर बड़े गैजेट्स ब्रैंड के साथ काम किया है, अरुण की हर वीडियो पर कई मिलियन व्यूज़ आते है जिससे वह ब्रैंड प्रमोशन के लिए बहुत मोटा पैसा लेते हैं।

अरुण एक ब्रैंड स्पॉन्सरशिप के लिए ₹15-₹25 लाख रूपये चार्ज करते हैं।

Trakin Tech Net Worth

Trakin Tech Monthly Income – ₹1 Crore

Trakin Tech Net Worth – ₹40 Crore

Trakin Tech Biography 

Name Trakin Tech
Trakin Tech Name Arun Prabhudesai
Profession Entrepreneur, Youtuber
Trakin Tech Website Trak.in
 Birthday 12 March 1975
Birthplace Pune, India
Trakin Tech Age 49 Years
Marital Status Married
Trakin Tech Wife Not Known
Religion Hindu
Youtube 14.1 Million
Instagram 1 Million
Net Worth (INR) ₹40 crore

Leave a Comment