Technical Guruji Car Collection – Technical Guruji यानी गौरव चौधरी वर्ल्ड के सबसे बड़े टेक यूट्यूबर में से एक हैं, गौरव ने टेक्नोलॉजी के मुश्किल कॉन्सेप्ट को हिंदी में समझाकर आज यूट्यूब पर 2.3 करोड़ सब्सक्राइबर पूरे कर लिए है।
गौरव चौधरी, दुबई में रहकर यूट्यूब के अलावा कई बिज़नेस भी चलाते है जिससे वह अरबों रूपये कमाते है, गौरव इंटरनेट पर अपने लग्जरी कार कलेक्शन के लिए जानें जाते है उनके पास कई ब्रांडेड गाडियां है, आज इस आर्टिकल में हम आपको Technical Guruji Car Collection के बारे में डिटेल से बताएंगे।
Technical Guruji Car Collection
1. Mercedes-Benz G-Class
Mercedes Benz की G Class एक फैशनेबल और मज़बूत SUV हैं, जो अपने बड़े टायर और डैशिंग लुक्स की वज़ह से जानी जाती हैं, इसके साथ ही इसमें आपको धांसू म्यूज़िक सिस्टम और गज़ब लाइटिंग भी मिलती है, गौरव जब भी कहीं बड़ी रोड़ ट्रिप पर जाते है तो इसे इस्तेमाल करते हैं, इस कार के एक्स शोरूम प्राइस लगभग ₹3 से ₹4 करोड़ रूपये है।
2. BMW 7 Series
जर्मन कार निर्माता BMW की 7 सीरीज अपने शानदार और लग्जरी लुक्स की वज़ह से जानी जाती हैं, इसमें बहुत एडवांस फीचर है जो इसे आरामदायक बनाते है अपने इंस्टाग्राम पर गौरव इसे अक्सर ड्राइव करते हुए नजर आते हैं, इसका एक्स शोरूम प्राइस लगभग ₹1.84 करोड़ है।
3. Range Rover
टेक्निकल गुरुजी के अगले SUV कलेक्शन में रेंज रोवर है जॉनपूरी दुनिया की सबसे मशहूर SUV कार में से एक हैं, रेंज रोवर अपने सोबर डिज़ाइन और टॉप स्पीड के लिए जानी जाती है, गौरव जब इंडिया आए थे तब उन्होने इसे खरीदा था इस कार का एक्स शोरूम प्राइस लगभग ₹1- ₹1.3 करोड़ है।
4. Audi A6
गौरव के गैराज में Audi कंपनी की Audi A6 कार है जो अपने लग्जरी और स्टाइलिश डिज़ाइन के लिए जानी है, ऑडी A6 के प्रीमियम कॉकपिट में आपको वायरलेस चार्जर जैसे एडवांस फीचर मिलते है जो इसे आरामदायक कार बनाते है, इसका एक्स शोरूम प्राइस ₹64 से ₹67 लाख रूपये होता हैं।
ये भी जानें
5. McLaren GT
Technical Guruji Car Collection की सबसे फुर्तीली कार में से एक Mclaren GT हैं, ये शानदार स्पोर्ट्स कार है जो अपने बारीक डिज़ाइन और टॉप स्पीड के लिए जानी जाती है, Mclaren GT केवल 3.1 सेकंड में 0-97 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है, इसका एक्स शोरूम प्राइस ₹3.5 से ₹4 करोड़ हैं।
6. Porsche Panamera
टेक्निकल गुरुजी के गैरेज की दूसरी स्पोर्ट्स कार Porsche Panamera हैं, ये अपनी टॉप स्पीड के साथ अपने सेफ्टी फीचर के लिए भी जानी जाती हैं जिसमें AWD (All Wheel Drive) और पैडल शिफ्ट के साथ एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल है, इसका एक्स शोरूम प्राइस लगभग ₹1.5 करोड़ है।
7. Mahindra Thar
टेक्निकल गुरुजी ने इंडिया में घूमने के लिए महिंद्रा थार रखी हुई है ये शानदार और मज़बूत SUV है जो अपने स्टाइलिश और बोल्ड लुक के लिए जानी जाती है, इसमें आपको कई टेक्निकल एडवांस फीचर जैसे टचस्क्रीन डिसप्ले और शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई 4×4 मिलते हैं थार का एक्स शोरूम प्राइस लगभग ₹13 से ₹17 लाख हैं।
8. Rolls Royce Ghost
Technical Guruji Car Collection की सबसे मंहगी कार Rolls Royce Ghost है, Rolls Royce की गाड़ियां पूरी दुनिया में लग्जरी और रॉयल लाइफ की पहचान हैं, रोल्स रॉयस कार का इंटीरियर किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं होता है।
टेक्निकल गुरुजी अक्सर अपनी रोल्स रॉयस में सैर करते नज़र आते है, भारत से कई यूट्यूबर टेक्निकल गुरुजी की रोल्स रॉयस के साथ फ़ोटो लेते है, Rolls Royce Ghost का एक्स शोरूम प्राइस ₹6.95 से ₹7.5 करोड़ है।
Suzuki Hayabusa
इन सब शानदार गाड़ियों के अलावा टेक्निकल गुरुजी के पास सुज़ुकी हायाबुसा बाइक भी है जिसपर गुरुजी अकेले ड्राइव करते नज़र आते हैं, जिसकी कीमत ₹13.8 से ₹16 लाख है।
Rolls Royce Ghost | ₹6.95 – ₹7.5 करोड़ |
Mclaren GT | ₹3.5 – ₹4 करोड़ |
Porsche Panamera | ₹1.5 करोड़ |
Mercedes G Class | ₹3 – ₹4 करोड़ |
BMW 7 Series | ₹1.84 करोड़ |
Audi A6 | ₹64 – ₹67 लाख |
Range Rovar | ₹1- ₹1.3 करोड़ |
Mahindra Thar | ₹13 – ₹17 लाख |
Suzuki HayaBusa | ₹13.8 – ₹16 लाख |
इन सब गाड़ियों के अलावा Technical Guruji Car Collection में एक नये खिलौने की एंट्री होने वाली है, गौरव ने अपने इंस्टाग्राम पर बताया है की उन्होंनेहाल ही में Tesla Cybertruck की बुकिंग कराई है जो उन्हे कुछ ही दिनों में मिल जायेगा।