Raj Grover Net Worth – 19 की उम्र में YouTube से बने करोड़पति

Raj Grover Net Worth – यूट्यूब शॉर्ट्स के आने से क्रिएटर बहुत कम समय में अपने टैलेंट के दम पर बहुत बड़ी ऑडियंस को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है। राज ग्रोवर ऐसे ही क्रिएटर में से एक है जो सिर्फ कुछ ही सालों में यूट्यूब पर बड़े क्रिएटर्स में शामिल हो गए।

राज ग्रोवर ने अपने चैनल पर इतनी फास्ट ग्रोथ की है की वह यूट्यूब पर सबसे जल्दी ग्रो करने वाले क्रिएटर में से एक बन गए है चलिए जानते हैं लेकीन राज ग्रोवर अपनी इतनी बड़ी ऑडियंस से कितना कमाते हैं ?

चलिए राज की इस हैरान कर देने वाली कामयाबी के बारे में और साथ ही Raj Grover Net Worth के बारे में भी डिटेल से जानते हैं।

Raj Grover Net Worth – 19 साल की उम्र यूट्यूब से कमाए लाखों

Raj Grover Net Worth

राज ग्रोवर की यूट्यूब की इस सफलता को जानने से पहले हम उनके बारे में थोड़ा और जान लेते है।

Raj Grover कौन हैं

राज ग्रोवर एक कॉन्टेंट क्रिएटर, यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है राज अपने यूट्यूब चैनल “Raj Grover” पर कॉमेडी शॉर्ट वीडियो अपलोड करने के लिए जानें जाते है, राज ने अपने कॉन्टेंट क्रिएशन का सफर टिकटोक पर डांस विडिओ अपलोड करने से शुरू किया था।

Raj Grover Qualification

राज ग्रोवर ने हाल ही में मुंबई के ही किसी स्कूल से अपनी 10th क्लास के एक्जाम दिए है और अब वह 11th क्लास में है और राज ने अपने आगे की पढ़ाई के लिए कॉमर्स स्ट्रीम चुनी है।

Raj Grover Carriar

राज ग्रोवर ने अपने कॉन्टेंट क्रिएशन की शुरूआत 2020 में टिकटोक से की थी वह टिकटोक पर अपनी बहन राजश्री ग्रोवर के साथ डांस कवर और कॉमेडी कैटेगरी की वीडियो बनाते थे लेकिन उनको टिकटोक पर इतनी सफलता नहीं मिली और 2020 जून में टिकटोक के बैन होने पर राज ग्रोवर ने कुछ दिनो के लिए कॉन्टेंट अपलोड करना छोड़ दिया।

Carryminati Net Worth

Ashish Chanchlani Net Worth

राज के अंदर कंटेंट बनाने का जोश बढ़ता रहा और 2021 में राज की बहन राजश्री ने अपना चैनल “Rajshree Grover” पर एक्टिव रहना शुरू किया (जिसका नाम अब “Grovers Here” हैं) जिसपर राज और राजश्री डांस कवर वीडियो अपलोड करतें थे और इसी के कुछ दिन बाद राज ने भी अपना चैनल “Raj Grover” बनाया जिसपर राज कॉमेडी लॉन्ग और शॉर्ट वीडियो अपलोड करने लगें।

राज की कॉमेडी वीडियो को ऑडियंस ने इतना पसंद किया की 4 महीने में ही राज ने अपने चैनल पर 1 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे कर लिए और उसके बाद राज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। राज अपनी वीडियो में अपने छोटे भाई मिंकु का किरदार निभाते है जिसे बहुत ज़्यादा पसंद किया जाता हैं। राज की अपने चैनल पर पहली वीडियो Scam Notebook के नाम से अपलोड हुई

राज की एक के बाद एक वीडियो को ऑडियंस द्वारा बहुत प्यार दिया गया और राज इसी तरह अपने चैनल पर ग्रो करते गए। आज राज की हर वीडियो पर करोड़ो में व्यूज़ आते है। अक्टूबर 2023 में राज ने अपने चैनल पर 10 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे कर लिए। आज राज के चैनल पर आज 11.9 मिलियन सब्सक्राइबर है।

राज अपनी बहन राजश्री के चैनल पर भी कॉन्टेंट अपलोड करते रहते हैं जिसमे vlog और लाइफस्टाइल वीडियो अपलोड करते हैं। राजश्री ग्रोवर के चैनल पर जिसका नाम “Grover’s Here” है 5 लाख सब्सक्राइबर है।

यूट्यूब के साथ राज इंस्टाग्राम पर भी अपनी कॉमेडी रील वीडियो पोस्ट करते रहते है। मार्च 2023 में राज को इंस्टाग्राम की तरफ से ब्लू टिक मिला और राज का अकांउट वेरिफाइड हो गया राज के इंस्टाग्राम अकांउट पर 1.7 मिलियन फॉलोवर्स है।

Raj Grover YouTube Income

राज ग्रोवर की नेट वर्थ का बहुत बड़ा हिस्सा यूट्यूब से आता है राज यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा एक्टिव रहते है और ज्यादातर शॉर्ट कॉन्टेंट अपलोड करतें हैं राज ने अभी तक अपने चैनल पर 564 ( Long+Shorts) वीडियो अपलोड की है जिसपर उन्हें 9.1 बिलियन व्यूज़ मिले है।

राज ग्रोवर हर महीने सिर्फ़ अपने यूट्यूब चैनल से ₹5-₹6 लाख रूपये कमाते हैं ये सिर्फ राज की ऐड रेवेन्यू से होने वाली कमाई है।

Raj Grover Sponsership Income

राज ग्रोवर कुछ ही समय में काफी बड़े बड़े ब्रांड्स के लिए प्रोमोशन कर चुके है राज Spotify, Cred, Kukufm, Samsung के स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम से जुड़े है, राज ग्रोवर हर महीने सिर्फ स्पॉन्सर प्रोग्राम से करीब ₹3 लाख रूपये कमाते है ।

Raj Grover Net Worth

Raj Grover Monthly Income ₹10 Lakhs
Raj Grover Net Worth ₹1 Crore

Raj Grover Family

राज ग्रोवर अपनी फैमिली के साथ मुंबई में ही रहते हैं राज की फैमिली में उनके पिता महेश ग्रोवर और उनकी माता रश्मि ग्रोवर और उनकी बहन राजश्री ग्रोवर है ।

Name Raj Grover
Profession Youtuber & Influencer
Born  5 October 2005
Birthplace Mumbai
Age 18 Years
Marital Status Unmarried
Religion Hindu
Youtube 11.9 Million
Instagram 1.8 Million Followers
Net Worth (INR) ₹1 Crores

Raj Grover Award

राज ने नवंबर 2022 में यूट्यूब की तरफ़ से गोल्डन प्ले बटन और अक्टूबर 2023 में अपने 10 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे करने पर डायमंड प्ले बटन जीता।

Leave a Comment