Pushkar Raj Thakur Net Worth – Income, Cars, Course, Books?

Pushkar Raj Thakur Net Worth – स्टॉक मार्केट और बिज़नेस में लोगों के बढ़ते रुझान की वज़ह से कई फाइनेंस क्रिएटर और बिज़नेस कोच आज शोहरत की बुलंदियों को छू रहे है ऐसे ही एक बिज़नेस कोच और फाइनेंस क्रिएटर हैं पुष्कर राज ठाकुर ।

पुष्कर राज ठाकुर आज एक जाना माना नाम बन चुका है, पुष्कर एक कामयाब Entrepreneur और बिज़नेस कोच भी है, यूट्यूब पर अक्सर पुष्कर युवाओं को मोटिवेट करते हुए नज़र आते हैं, पुष्कर के कई फैंस अक्सर Pushkar Raj Thakur Net Worth के बारे में सवाल करते रहते हैं।

आज इस आर्टिकल में हम आपको Pushkar Raj Thakur Net Worth और उनके अलग अलग Income Source के बारे में बताएंगे।

Pushkar Raj Thakur Net Worth

Pushkar Raj Thakur Net Worth

पुष्कर राज ठाकुर की इनकम और उनकी नेट वर्थ के बारे में जानने से पहले आइए जानते हैं कि पुष्कर कौन है।

Pushkar Raj Thakur कौन हैं?

पुष्कर राज ठाकुर कॉरपोरेट जगत के मशहूर पब्लिक स्पीकर और बिजनेस कोच है इसके साथ पुष्कर सोशल मीडिया पर फाइनेंस से जुड़ा कॉन्टेंट भी बनाते हैं, पुष्कर कई बड़ी कंपनियों को बिज़नेस ट्रेनिंग देते हैं जिसमे से मारुति सुजुकी भी शामिल है।

Pushkar Raj Thakur Education

पुष्कर राज ठाकुर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के एक स्कूल से पूरी की है, इसके बाद उन्होंने दिल्ली युनिवर्सिटी से Psychology Honors में ग्रेजुएशन किया है।

Pushkar Raj Thakur Carrier 

पुष्कर ने बहुत छोटी उम्र से ही कम्युनिकेशन स्किल और पर्सनेलिटी डेवलपमेंट को पढ़ना शुरू कर दिया था, उनके मुताबिक जब वह 9वीं कक्षा में थे तबसे उन्होंने कई किताबे और लेक्चर देखने शुरू कर दिए थे जिससे उन्हें पब्लिक स्पीकिंग में अपना करियर दिखने लगा।

जब पुष्कर ठाकुर ने कक्षा 12th को पूरा किया तो उन्होंने अपने पब्लिक स्पीकिंग के इंटरेस्ट को ही अपना करियर बनाना चाहा, पुष्कर ने एक इंस्टीट्यूट में कम्युनिकेशन स्किल क्लासेज देना शुरू किया, कुछ टाइम बाद काफी सारे बच्चे पुष्कर से कम्युनिकेशन स्किल सीखने लगे।

थोड़े वक्त बाद पुष्कर ने अपने इंस्टीट्यूट में कम्युनिकेशन स्किल के अलावा दुसरे सबजेक्ट की भी क्लासेज देनी शुरू की जिससे पुष्कर की इनकम बढने लगी और दो साल में पुष्कर ने कई इंस्टीट्यूट और स्कूल में लेक्चर देने शुरू किए।

इसके बाद पुष्कर नेटवर्क मार्केटिंग की बिजनेस में आए और उन्होंने अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स को ट्रेनिंग देनी शुरू की, जिससे उनकी इनकम काफी बढ़ने लगी, इसके बाद पुष्कर कॉरपोरेट कंपनियों में जाके ट्रेनिंग देने लगे और ऐसे करते करते पुष्कर देश के बड़े पब्लिक स्पीकर और बिजनेस ट्रेनर बन गए।

  1. वॉचमैन से बनें ट्रेडर आज बनें करोड़पति
  2. 68 साल की उम्र में ट्रेडिंग से कमाते है ₹15 करोड़

जब पुष्कर अच्छा पैसा कमाने लगे तो उन्होंने इसे इन्वेस्ट करने के लिए स्टॉक मार्केट को सीखना और जानना शुरू किया, जब वह स्टॉक मार्केट में काफी अच्छा पैसा कमाने लगे तो उन्होंने अपनी स्टॉक मार्केट नॉलेज के भी लेक्चर देने शुरू किए।

Pushkar Raj Thakur YouTube

पुष्कर ने 2014 में “Pushkar Raj Thakur: Business Coach” नाम से यूट्यूब चैनल पर अपने लेक्चर रिकॉर्ड करने का फैसला किया, उन्होंने यूट्यूब पर फाइनेंस, पर्सनल डेवलपमेंट और बिज़नेस से जुड़ा कॉन्टेंट बनाने शुरू किया।

पुष्कर ने अपने चैनल पर स्टॉक मार्केट से जुड़े Crash course अपलोड किए जो उनके चैनल पर सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले वीडियो है। आज पुष्कर के यूट्यूब चैनल पर 11.5 मिलियन सब्सक्राइबर है।

Pushkar Raj Thakur YouTube Income

पुष्कर राज ठाकुर का चैनल फाइनेंस के सबसे बड़े चैनल में से एक हैं, पुष्कर की हर वीडियो पर लाखों करोड़ों व्यूज़ आते है जिससे उनकी बहुत मोटी कमाई होती हैं, पुष्कर हर महीने अपने चैनल से लगभग ₹15-₹20 लाख रूपये कमाते है।

Pushkar Raj Thakur Net Worth

Pushkar Raj Thakur Monthly Income 2023 ₹80 Lakhs
Pushkar Raj Thakur Net Worth ₹15 Crore

Pushkar Raj Thakur Course 

पुष्कर राज ठाकुर अपनी वेबसाइट पर कई तरह के कोर्सेज भी बेचते है जिसमें वह स्टॉक मार्केट, सेल्स एंड मार्केटिंग, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट आदि के बारे में डिटेल इनफॉर्मेशन देते है। पुष्कर के कुछ फेमस कोर्सेस निम्नलिखित है।

  • Digital Marketing Revolution
  • Become a YouTube Millionaire
  • The Fast Track Millionaire 
  • Unlock Your Online Earning 
  • Ninja Technique for marketing 
  • Master Of Recruitment 
  • Sale Millionaire Mindset 

पुष्कर राज ठाकुर का कोर्स खरीदने के लिए आप इनकी वेबसाइट पर जा सकते हैं

Pushkar Raj Thakur Website : Click Now

Pushkar Raj Thakur Books

पुष्कर राज ठाकुर ने अपने कई सालो की नॉलेज लोगों तक पहुंचाने के लिए कुछ किताबें भी लिखी है जिसमें आप स्टॉक मार्केट और बिज़नेस माइंडसेट के बारे में सीख सकते है ।

Stock Market Crash Course Buy Link
Last Book For Your Best Life Buy Link
Redesign your life in 15 days Buy Link

Pushkar Raj Thakur Car Collection

Pushkar Raj Thakur को फाइनेंस और पब्लिक स्पीकिंग के अलावा लग्जरी गाड़ियों का भी काफी शौक है उनके पास कई ब्रांडेड और लग्जरी कारें है

Porsche Taycan  ₹1.8 करोड़
Audi Q3 ₹53 लाख
Mercedes S Class ₹2.5 करोड़

 

Pushkar Raj Thakur Biography

Name Pushkar Raj Thakur
Marital Status Married
Profession Business Coach & Public Speaker
Born 1 January 1995
Birthplace Delhi
Pushkar Raj Thakur Age 28 Years
Pushkar Raj Thakur Wife Shubhi Raj Thakur
Religion Hindu
Youtube 11.5 Million
Instagram 2 Million
Net Worth (INR) ₹15 crore

Leave a Comment