Nisha Madhulika Net Worth – 60 साल की उम्र में करोड़ों कमाए

Nisha Madhulika Net Worth – अगर आप भी यूट्यूब पर रेसिपी सर्च करते रहते है तो आपने निशा मधुलिका का नाम ज़रूर सुना होगा। निशा मधुलिका ने केवल रेसिपी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर 14 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे कर लिए है। आज वह सबसे बड़ा इंडियन कुकिंग चैनल चलाती है, लेकिन क्या आप जानते है की निशा मधुलिका कितने पैसे कमाती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Nisha Madhulika Net Worth और उनके खाना बनाने के सफर के बारे में डिटेल से बताएंगे। तो आइए शुरू करते है

निशा मधुलिका शोहरत से दूर रहती है और बस अपने काम को मेहनत से करती है यूट्यूब की इतनी बड़ी स्टार शेफ होने के बाद भी उन्हें कहीं किसी चैनल पर इंटरव्यू देते हुए नहीं देखा जाता है।

Nisha Madhulika Net Worth – 60 साल की उम्र में करोड़ों 

Nisha Madhulika Net Worth

निशा मधुलिका शोहरत से दूर रहती है और बस अपने काम को मेहनत से करती है यूट्यूब की इतनी बड़ी स्टार शेफ होने के बाद भी उन्हें कहीं किसी चैनल पर इंटरव्यू देते हुए नहीं देखा जाता है। उनके यूट्यूब सफर को शुरू करने से पहले आइए जानते है उनके शुरुआती दिनों के बारे में।

Nisha Madhulika कौन हैं 

निशा मधुलिका भारत के उत्तर प्रदेश में जन्मी एक शेफ और यूट्यूबर है। निशा अपने कूकिंग चैनल “Nisha Madhulika” के लिए जाने जाते है निशा के फूड कॉलम देश की बड़ी वेबसाइट जैसे अमर उजाला, टाइम्स ऑफ इंडिया में भी छपते है। निशा ज्यादातर अपनी इंडियन रेसिपी के लिए जानी जाती है।

Nisha Madhulika Qualification

निशा ने अपनी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा अपने शहर के ही एक सरकारी स्कूल से की है, इसके बाद उन्होंने आर्ट में अपना ग्रेजुएशन किया।

Nisha Madhulika Carriar 

निशा मधुलिका को बचपन से ही खाना बनाने का बहुत शौक था। अपनी शादी के बाद वह अपने पति के साथ ऑफिस जाकर उनका काम संभाला करती थी, लेकिन कुछ समय बाद किन्हीं कारणों से वह ऑफिस नही जा पा रही थी। घर में निशा अपने खाली समय को किसी क्रिएटिव काम में लगाना चाहती थी जिससे उन्हें खुशी मिले।

अपने टाइम को इस्तेमाल करने के लिए निशा ने रेसिपी ब्लॉग्स पढ़ने शुरू किए, रेसिपी ब्लॉग पढ़कर निशा को लगा की उन्हें भी अपने रेसिपी को लिखना शुरू करना चाहिए तो उन्होंने 2007 में अपना एक ब्लॉग “Khana Banana” के नाम से शुरू किया जिसपर वह रेसिपी ब्लॉग्स लिखती थी।

ये भी जानें

Manoj Dey कैसे कमाते है यूट्यूब से करोड़ों

Carryminati अपने 4 करोड़ सब्सक्राइबर से कितना कमाते है 

जब निशा ने अपने ब्लॉग पर करीब 100 रेसिपी लिखीं, उसके बाद उनके बेटे ने उन्हें अपनी खुद की वेबसाइट “Nisha Madhulika” के नाम से बनाकर दी जिसपर निशा अपनी रेसिपी को पोस्ट करने लगी, निशा की रेसिपी लोगों को काफी पसंद आने लगी तो निशा के कुछ रीडर्स ने उन्हें अपनी रेसिपी की वीडियो बनाने को कहा।

Youtube की शुरूआत

2011 में निशा ने अपना यूट्यूब चैनल “Nisha Madhulika” के नाम से ओपन किया जिसपर वह रेसिपी वीडियो अपलोड करने लगी। निशा की रेसिपी अब लोग वीडियो फॉर्मेट में देख सकते थे इससे निशा को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला और निशा का चैनल ग्रो होने लगा। 2014 में उन्होंने इंडिया के टॉप 10 यूट्यूब शेफ का अवॉर्ड जीता।

निशा मधुलिका ने अपने चैनल पर लोगों की मदद के लिए तरह तरह की रेसिपी अपलोड की जिसके लिए 2014 में उन्होंने 1 लाख और 2017 में उन्होंने 10 लाख सब्सक्राइबर पूरे किए। 2020 में निशा ने अपने चैनल पर 1 करोड़ सब्सक्राइबर पूरे किए और उन्हें यूट्यूब द्वारा डायमंड प्ले बटन मिला।

आज निशा मधुलिका के चैनल पर 2200 से भी ज्यादा वीडियो अपलोड हो चुके है और उनके टोटल सबस्क्राइबर 14.1 मिलियन है। निशा के चैनल पर टोटल व्यूज़ 3 बिलियन से भी ज्यादा है।

Nisha Madhulika Net Worth 

Nisha Madhulika Monthly Income ₹1 Crore
Nisha Madhulika Net Worth ₹28-₹30 Crore

Nisha Madhulika Net Worth का बहुत बड़ा हिस्सा उनके यूट्यूब चैनल और उनकी वेबसाइट की ट्रैफिक से आती है सोशल ब्लैड वेबसाइट के आधार पर निशा यूट्यूब से सालाना ₹12 करोड़ रूपये कमाती हैं।

निशा की वेबसाइट पर दिसंबर में 5 लाख का ट्रैफिक था, सिमिलरवेब वेबसाइट के मुताबिक निशा अपनी वेसबाइट से करीब ₹8-₹9 करोड़ रूपये कमाती है। निशा के कई रेस्तरां भी है जो उनकी बनाई रेसिपी से बने खाने लोगो को परोसते है । निशा मधुलिका की टोटल नेट वर्थ करीब ₹28-₹30 करोड़ हैं।

Nisha Madhulika Family

निशा ने एक टेक बिजनेसमैन M.S गुप्ता से शादी की है और उनके दो बेटे है।

Name Nisha Madhulika
Profession Chef & Youtuber
Born 25 August 1959
Birthplace Uttar Pradesh
Age 63 Years
Marital Status Married
Religion Hindu
Youtube 14.1 Million
Net Worth (INR) ₹2-₹2.5 Crores

Nisha Madhulika Awards

  • निशा ने 2014 में यूट्यूब के टॉप शेफ का अवॉर्ड जीता।
  • 2016 में The Economic Times ने निशा मधुलिका को यूट्यूब के टॉप 10 क्रिएटर में शामिल किया।
  • नवंबर 2017 में निशा ने सोशल मीडिया सम्मिट के यूट्यूब के टॉप कूकिंग क्रिएटर का अवॉर्ड जीता।

Learning (शिक्षा)

निशा मधुलिका ने अपनी मेहनत और लोगो के सहयोग से 50 की उम्र में वो कर दिखाया जो कई जवान लोग नही कर पाते। निशा की इस कहानी से हमे ये सीख मिलती है की जिंदगी में या अपने बिजनेस में कामयाब होने के लिए कोई उम्र की सीमा जरूरी नहीं है ।

Leave a Comment