Mridul Madhok Net Worth – इंस्टाग्राम से कैसे कमाए 3 करोड़

Mridul Madhok Net Worth – सोशल मीडिया ने कई लोगों को अपना टैलेंट दिखाने और लाखों की ऑडियंस तक पहुंचने में काफी मदद की हैं। टिक टोक से लेकर यूट्यूब तक का सफर मृदुल मधोक के लिया आसान नहीं था लेकिन उन्होंने अपनी नॉलेज से दूसरों की मदद करके लाखों की संख्या में सब्सक्राइबर हासिल किए है।आज इस आर्टिकल में हम आपको मृदुल मधोक की सक्सेस स्टोरी और Mridul Madhok Net Worth के बारे में डिटेल से बताएंगे। तो चलिए शुरू करते है।

Mridul Madhok Net Worth – 25 की उम्र में कैसे 1 करोड़ रूपये महीना

Mridul Madhok Net Worth

मृदुल मधोक के सक्सेस स्टोरी जानने से पहले जो मृदुल को नहीं जानते उनके लिए पहले ये बता देते है की मृदुल मधोक कौन है।

Mridul Madhok कौन हैं

मृदुल मधोक एक एक्टर,इंटरनेट सेलिब्रिटी और यूट्यूबर है मृदुल मधोक टेलीविजन सीरीज Social Currency और Myntra Fashion Superstar के लिए जानें जाते है। मृदुल अपने यूट्यूब चैनल “Mridul Madhok” पर हेल्थ, स्किनकेयर और ग्रूमिंग से रिलेटेड वीडियो बनाते है।

Mridul Madhok Qualification

मृदुल मधोक ने अपनी स्कूलिंग बाल भारती पब्लिक स्कूल दिल्ली से पूरी की उसके बाद रयान इंटरनेशनल स्कूल से मृदुल ने कक्षा 12 पूरी की।

उसके बाद मृदुल भगवान परशुराम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली गए ,जहां उन्होंने इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री हासिल की।

Mridul Madhok Carriar

कॉलेज से अपनी इंजीनियरिंग करते हुए ही मृदुल का इंटरेस्ट मॉडलिंग करने की तरफ़ बढ़ा तो मृदुल ने कुछ पैसे कमाने के लिए मॉडलिंग शुरु की।शुरुआत में मृदुल मॉडलिंग से ज्यादा पैसे नहीं कमा पाते थे लेकिन धीरे धीरे मॉडलिंग से उन्हें ज़्यादा पैसे मिलने लगे। ये सब चलते हुए उनकी इंजीनियरिंग भी पूरी हो गई और फैमिली के कहने पर मृदुल जॉब करने लगें।

मृदुल मुंबई जाकर एक्टिंग और मॉडलिंग में अपना करियर आजमाना चाहते थे लेकिन उन्होंने घरवालों के कहने पर एक साल एक डेवलपर के तौर पर नौकरी की। इस नौकरी के एक साल मृदुल ने अपनी बॉडी और लुक्स पर ज्यादा फोकस किया और न्यूट्रीशियन, आयुर्वेद जैसे किताबों को पढ़ा।

ये भी पढ़ें

पंचर बनाने वाला कैसे कमाता है यूट्यूब से करोड़ों

चश्में बेचकर कैसे बनाई 37,000 करोड़ की कंपनी

एक साल जॉब करने के बाद और खुद पर फोकस करने पर मृदुल की बॉडी काफी इंप्रूवमेंट आई, इसके बाद मृदुल मुंबई गए जहां उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग के कई ऑडिशन दिए लेकिन कुछ खास काम या पहचान नहीं मिल पाई।

टीकटोक की शुरुआत

मुंबई में रहते हुए ही मृदुल ने अपने रूममेट के साथ टिकटोक पर वीडियो बनाना शुरू किया शुरुआत में मृदुल सिर्फ लिप्सिंग कंटेंट बनाते थे लेकिन धीरे धीरे उन्होंने आयुर्वेदिक नुस्खे,फिटनेस और ग्रूमिंग से रिलेटेड कॉन्टेंट बनाना शुरू किया

मृदुल के कॉन्टेंट और उनके अलग ड्रामेटिक अंदाज लोगो को बहुत पसन्द आने लगा जिससे मृदुल को हजारों लाखों में व्यूज और फॉलोअर्स मिलने लगे मृदुल के टिकटोक फॉलोअर्स 10 मिलियन पर पहुंच गए जिससे मृदुल को कई ब्रैंड प्रोमोशन और स्पॉन्सरशिप के ऑफर्स मिलने लगे। टीकटोक के साथ ही इंस्टाग्राम पर भी लोग मृदुल को काफी पसंद करने लगते है।

जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड पर मृदुल ने एक वीडियो बनाकर अपने टिकटोक अकाउंट पर पोस्ट किया जिसपर उन्हे बहुत आलोचनाओं का सामना करना पड़ा और लोगों के इस रिएक्शन को देखकर मृदुल ने माफी वाला अपलोड करके सबसे माफी मांगी।

जुलाई 2020 में इंडिया में टिकटोक को बैन कर दिया जाता है इसके बाद मृदुल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो अपलोड करना शुरू करते है लेकिन सुशांत वाले विवाद की वज़ह से मृदुल के कॉन्टेंट को ज्यादा व्यूज नहीं मिल रहे थे लेकिन धीरे धीरे मृदुल ने ग्रो करना शुरू किया और इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर रेगुलर कंटेंट बनाना शुरू किया।

2021 में मृदुल ने अपनी वेबसाइट MridulMadhok.in के नाम से शुरु की और उसपे नैचुरल स्किनकेयर प्रोडक्ट सेल करने शुरु किए।

साल 2023 में मृदुल ने नेटफ्लिक्स की सीरीज “Social Currency”  में बतौर एक्टर काम किया , मृदुल Myntra Fashion Superstar के दूसरे सीजन में तीसरे स्थान पर आए थे।

आज मृदुल मधोक के यूट्यूब चैनल पर 8.53 मिलियन सबस्क्राइबर है और इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन फॉलोवर्स है और मृदुल की वेबसाइट पर पिछले महीने 2 लाख 19 हज़ार का ट्रैफिक था

Mridul Madhok YouTube Income 

मृदुल मधोक यूट्यूब पर अपने कॉन्टेंट के लिए काफी फेमस है, मृदुल स्किनकेयर और आयुर्वेद से जुड़ी वीडियो बनाते है मृदुल ने अपने चैनल पर 3.3K विडियो (Long+Shorts) अपलोड की है जिसपर उन्हें 3.6 बिलियन व्यूज़ है

मृदुल अपने यूट्यूब चैनल पर आने वाले ऐड से हर महीने ₹10-₹12 लाख रूपये कमाते हैं

Mridul Madhok Instagram Income 

इंस्टाग्राम पर मृदुल के 30 लाख फॉलोवर्स है मृदुल इंस्टा पर कई सारे ब्रांड प्रमोशन भी करते है मृदुल की फैन फॉलोइंग के मुताबिक उन्हें स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम के अच्छे पैसे मिलते है, मृदुल हर महीने ₹5-₹7 लाख रूपये इंस्टाग्राम से कमाते हैं।

मृदुल की वेबसाइट पर लाखों का ट्रैफिक है जिससे वह अपने प्रोडक्ट्स बेचकर लगभग महीने के ₹2 लाख रूपये कमाते हैं।

Mridul Madhok Net Worth

Mridul Madhok Monthly Income ₹20-₹22 लाख
Mridul Madhok Net Worth ₹2-₹2.5 करोड़

 

मृदुल को बाइक्स का काफी शौक है उनके पास हायाबुसा, हार्ले डेविडसन, बीएमडब्ल्यू 1000r जैसी स्पोर्ट्स बाइक्स है

Mridul Madhok Family 

मृदुल की फैमिली में उनके पिता अजय मधोक,उनकी माता दीपा मधोक और उनका भाई करण मधोक है।

Name Mridul Madhok
Profession Youtuber & Internet Celebrity
Born 19 January 1991
Birthplace Delhi
Age 33 Years
Marital Status Unmarried
Religion Hindu
Youtube 8.53 Million Subscribers
Instagram 3 Million Followers
Net Worth (INR) ₹2-₹2.5 करोड़

बिज़नेस लेसन

मृदुल की कहानी से हम ये सीख सकते हैं की बिज़नेस या आपकी निजी जिंदगी में भी आपको कुछ अस्थायी असफलता (Temporary Failure) का सामना करना पड़ सकता है आपको जमा जमाया बिज़नेस कुछ ही दिनों में खत्म हो सकता है

टिकटोंक अकाउंट बंद होने पर और सुशांत विवाद के बाद मृदुल चाहता तो कॉन्टेंट बनाना छोड़ सकता था लेकिन उन्होंने हार ना मानकर फिर से कोशिश की और कामयाब हुए।

Leave a Comment