MBA Chai Wala Net Worth – 1 ठेले से बना करोड़ों का स्टार्टअप

MBA Chai Wala Net Worth – “जुनून और मेहनत से आप हर मुकाम हासिल कर सकते हैं”। MBA Chaiwala यानी प्रफुल्ल बिल्लोरे आज लाखों लोगों की प्रेरणा है जो अपना बिज़नेस करना चाहते हैं या जिंदगी में सफल होना चाहते है, प्रफुल्ल ने चाय के ठेले से आज Mba Chaiwala को एक ब्रैंड में बदला है, लेकिन क्या आप जानते है की mba chaiwala कितने पैसे कमाता हैं? आज इस आर्टिकल में हम आपको प्रफुल्ल की कामयाबी के सफर और MBA Chai Wala Net Worth के बारे में डिटेल से बताएंगे।

MBA Chai Wala Net Worth – चाय बेचकर कमाए करोड़ो

MBA Chai Wala Net Worth

MBA Chaiwala को कामयाबी का स्वाद आसानी से नहीं मिला इसके लिए उन्होने संघर्ष और मेहनत को ही अपना मुकद्दर मान लिया, चलिए जानते है उनकी शुरुआती जिंदगी के बारे में

MBA Chai wala कौन हैं?

प्रफुल्ल बिल्लोरे (14 जनवरी 1996) जिन्हे आप MBA Chaiwala के नाम से जानते है, वह एक चाय फ्रेंचाइज कंपनी MBA Chaiwala के फाउंडर और सीईओ है, प्रफुल्ल ने CAT एग्जाम में फेल होने के बाद अपना चाय का ठेला लगाया और कुछ ही सालों में उन्होंने अपने चाय के ठेले को एक कामयाब कंपनी में बदल दिया।

MBA Chai wala Qualification

प्रफुल्ल का जन्म इंदौर मध्यप्रदेश में हुआ , प्रफुल्ल ने इंदौर के ही एक स्कूल से अपनी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा पुरी की, इसके बाद 2014 में प्रफुल्ल MBA करने के लिए CAT aur GMAT एक्जाम की तैयारी करने लगे, जिसमे वह फेल हो गए। 2016 में प्रफुल्ल ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से कॉमर्स में अपनी ग्रैजुएशन पूरी की।

MBA Chai wala Carrier

प्रफुल्ल ने 2014 में जब अपनी 12th पूरी की तो वह MBA करने के लिए CAT एग्जाम की तैयारी करने लगे, प्रफुल्ल दिन रात बस एमबीए करने का सपना लेकर पूरी मेहनत से तैयारी करने लगे परन्तु 3 साल बाद वह CAT एग्जाम में फेल हो गए।

अपने सपनों के टूटने पर प्रफुल्ल परेशान होकर इंदौर से दूसरे शहरों जैसे चेन्नई,हैदराबाद मुंबई,बंगलौर और छत्तीसगढ़ में ट्रैवल करने लगे और आखिर में वह अहमदाबाद आ गए, जहां उन्हें अहसास हुआ की अब उन्हे जिंदगी में आगे बढना चाहिए और कुछ काम करना चाहिए।

प्रफुल्ल ने मैकडोनाल्ड में जॉब करनी शुरू की जहां वह ₹37 रूपये घंटा कमाते थे, मैकडोनाल्ड में काम करते हुए प्रफुल्ल को लगा कि उन्हें अपनी अलग पहचान बनानी है, उन्हे कुछ अलग अपना करना चाहिए, लेकिन प्रफुल्ल ये समझ नही पा रहे थे की वह क्या करें, उन्हें लगा की उन्हें बड़े सपने के लिए छोटी शुरूआत करनी चाहिए और उन्होंने चाय का ठेला लगाने का फैसला किया।

प्रफुल्ल ने अपने पिता से MBA कोर्स का झूट बोलकर कुछ पैसे लिए और अपना चाय का धंधा शुरू किया। शुरुआत में प्रफुल्ल के पास ज्यादा ग्राहक नही आए और पहले दिन उनकी कोई कमाई नहीं हुई, लेकिन फिर प्रफुल्ल ने अपनी कम्युनिकेशन स्किल के दम पर कुछ ग्राहकों को अट्रैक्ट किया और धीरे धीरे प्रफुल्ल की चाय और स्टोरी लोगो को पसंद आने लगी।

तब प्रफुल्ल को अपनी चाय की दुकान का कुछ नाम रखना था कई नाम सोचने के बाद प्रफुल्ल ने Mr. Billore Ahmadabadi यानी MBA Chaiwala नाम रखा और इस नाम की वजह से काफी युवा प्रफुल्ल और उनकी कहानी से जुड़ने लगे।

प्रफुल्ल ने अपनी मार्केटिंग करने के लिए नई और अलग टेक्निक अपनाई , उन्होंने वेलेंटाइन डे पर सिंगल लोगो को फ्री चाय दी जिससे उन्हें काफी ज्यादा कस्टमर मिले, तभी कुछ स्टूडेंट्स ने उनकी वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड करदी, जिससे उन्हें लोग जानने लगे और उनका बिज़नेस बढ़ने लगा।

Chai Sutta Bar कैसे बना ₹150 करोड़ का ब्रांड

पियूष बंसल ने कैसे बनाई ₹37,000 करोड़ की कंपनी 

2020 में उनकी वीडियो वायरल हो गई और प्रफुल्ल इन्टरनेट सेंसेशन बन गए। धीरे धीरे पुरे इंडिया में उनके और उनकी चाय के बारे में बाते होने लगी, दूसरे लोग उनकी कंपनी की फ्रेंचाइज खरीदने लगे। प्रफुल्ल ने अपने चाय को बिजनेस को बड़ा किया और अहमदाबाद में अलग अलग जगहों पर चाय की दुकान खोली।

आज MBA Chaiwala के पूरे इंडिया में 100 से भी ज्यादा आउटलेट है और उनके महीने का टर्नओवर ₹3-₹4 करोड़ रूपये है।

प्रफुल्ल एक मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर 200 से भी ज्यादा इवेंट्स में अपनी स्पीच दे चुके है जिसमे उन्होंने बिज़नेस, महिला सशक्तिकरण और भी कई मुद्दों पर बात की है

प्रफुल्ल का एक Prafull Billore नाम से यूट्यूब चैनल भी है जिसपर प्रफुल्ल अपने बिज़नेस से रिलेटेड कॉन्टेंट बनाते है

MBA Chai Wala Net Worth Worth 

2020 में सुर्खियों में आने के बाद प्रफुल्ल इंडिया में जगह जगह अपनी फ्रेंचाइज बनाते गए और उनकी नेट वर्थ बढ़ती गई, 3 सालों में प्रफुल्ल की नेट वर्थ 30% से बढ़ी है, 2023 में प्रफुल्ल बिल्लोरे की नेट वर्थ लगभग ₹30 करोड़ रूपये है।

प्रफुल्ल अपने बिज़नेस फ्रेंचाइज तीन अलग मॉडल में बेचते है जिन्हे यूनिवर्सिटी मॉडल, डाइन-इन मॉडल और लाउंज मॉडल कहा जाता हैं।

इन सभी बिजनेस मॉडल की जरूरतें और इनकम के स्रोत अलग-अलग हैं। प्रफुल्ल के सबसे हाई फ्रेंचाइज की कीमत ₹20 लाख रूपये तक होती है।

MBA Chai Wala Family

प्रफुल्ल के माता पिता इंदौर में रहते है प्रफुल्ल के पिता सोहन बिल्लोरे है और उनका एक छोटा भाई विवेक बिल्लोरे है , प्रफुल्ल ने 2021 में श्रेया बिल्लोरे से शादी की है और उनका एक बेटा है

विवाद (Controversy)

जुलाई 2023 में प्रफुल्ल कुछ विवादों में घिर गए जिसमे उनके कुछ फ्रेंचाइज ओनर ने उन पर धोखाधडी का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई और कहा कि प्रफुल्ल ने ₹15 लाख की फ्रेंचाइजी बेचते समय कहा था की फ्रेंचाइज ओनर हर महीने ₹4-₹5 रूपये को सेल करेंगे लेकिन वह महीने की ₹20-₹30 हजार की सेल भी नही कर पा रहे है

Leave a Comment