Crazy Xyz Net Worth – जब भी यूट्यूब पर साइंस और एक्सपेरिमेंट्स वीडियो की बात आती है तो “Crazy Xyz” का नाम जरूर आता है। अपने फ़ोन से वीडियो बनाने की शुरुआत करने वाले अमित शर्मा(Crazy Xyz) के आज 2.9 करोड़ सब्सक्राइबर है।
IIT में अपनी इंजीनियरिंग करते हुए एक्सपेरिमेंट वीडियो से यूट्यूब शुरु करने वाले अमित के आज करोड़ों में व्यूज और सब्सक्राइबर है लेकिन क्या आप जानते है की अमित यूट्यूब से कितने पैसे कमाते है? इस आर्टिकल में हम आपको अमित के यूट्यूब सफर और उनके चैनल Crazy Xyz Net Worth के बारे में डिटेल से बताएंगे।
Crazy Xyz Net Worth – 0 से 2.9 करोड़ सब्सक्राइबर का सफ़र
Crazy Xyz यानी अमित के यूट्यूब करियर के बारे में जानने से पहले आइए एक नज़र डालते है इनकी शुरूआती ज़िंदगी पर।
Crazy Xyz कौन हैं
अमित शर्मा जिन्हे उनके यूट्यूब चैनल Crazy Xyz के नाम से जाना जाता है, एक यूट्यूबर है अमित अपने चैनल पर एक्सपेरिमेंट, लाइफ हैक्स और मोडिफिकेशन की वीडियो बनाते है अमित ने 2017 में कई यूट्यूब चैनल फेल होने के बाद Crazy Xyz की शुरुआत की जिससे उन्हें बड़ी कामयाबी मिली।
Crazy Xyz Qualification
अमित ने अपनी स्कूलिंग अलवर जिले के ही एक सरकारी स्कूल से की है, अपनी 12वी कक्षा अमित ने इंग्लिश मीडियम स्कूल से की, इसके बाद अमित ने आईआईटी रुड़की से metallurgical and materials engineering में बीटेक किया।
Amit Sharma (Crazy Xyz) Carriar
अमित अपनी इंजीनियरिंग करने के लिए आईआईटी रुड़की आ गए जहां उन्होंने अपने ख़ाली समय को इस्तेमाल करने के लिए कुछ काम ढूंढा, जिसमे से उन्हें यूट्यूब सही लगा।
अमित ने 2015 में यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना शुरू किया शुरुआत में अमित के पास कोई कैमरा और माइक नही था इसलिए उन्होंने अपने इयरफोन माइक से वीडियो बनाना शुरू किया
अमित ने शुरुआत में दूसरो के कॉन्टेंट को अपने चैनल पर अपलोड करना शुरू किया, ऐसे करते करते अमित ने 60 के करीब यूट्यूब चैनल बनाए जिसपर वह कंटेंट पोस्ट करते थे।
Carryminati कितने पैसे कमाते है
एक दिन अमित को यूट्यूब की तरफ़ से एक मेल आया जिससे पता चला कि उनके सभी चैनल और एडसेंस अकाउंट को यूट्यूब द्वारा टर्मिनेट कर दिया गया है।
इस फेलियर के दो महिने तक अमित ने यूट्यूब पर काम नहीं किया इसके बाद फ़िर जुलाई 2016 में अमित ने “Sportshala” के नाम से चैनल बनाया जिसपर अमित स्पोर्ट्स रिलेटेड कॉन्टेंट बनाते थे जिसका नाम अब “THE INDIAN UNBOXER” है। इस चैनल पर आज 4.02 मिलियन सब्सक्राइबर है ।
अमित का इंटरेस्ट साइंस में होने के कारण, फ़िर से अमित ने सितंबर 2017 में सिर्फ एक्सपेरिमेंट कॉन्टेंट के लिए अपना दूसरा चैनल “Blade xyz” के नाम से बनाया ये नाम रखने के पीछे ये वजह थी की इस चैनल पर अमित पहले कई चीजों को ब्लेड से काटकर दिखाते थे।
जिसका बाद में उन्होंने नाम बदलकर Crazy Xyz रख दिया। crazy Xyz का कॉन्टेंट लोगों को बहुत पसन्द आया और अमित ने केवल 40 दिन में 1 लाख सब्सक्राइबर पूरे कर लिए।
आज Crazy Xyz इंडिया में अपनी कैटेगरी का दुसरा सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल है Crazy Xyz के अभी हाल में सब्सक्राइबर 29.2 मिलियन है, और चैनल पर टोटल व्यूज 8.4 बिलियन है जिससे अमित करोड़ो रूपये कमाते है।
Crazy Xyz Youtube Income
अमित का ज्यादातर रेवेन्यू उनके मेन चैनल Crazy Xyz से ही आता है उनका चैनल टाइप टेक कैटेगरी में आता है जिससे उनका RPM (1000 व्यूज पर मिलने वाला पैसा) बहुत बढ़ जाता है, अमित की वीडियो हाई बजट होती है, उनकी हर विडियो का बजट लाखों में होता है
अमित के दोनो चैनल पर हर विडियो मिलियन व्यूज़ पर करती हैं, अमित अपने दोनो चैनल से हर महीने ₹35-₹40 लाख रूपये कमाते है।
Crazy Xyz Instagram Income
इसके अलावा अमित अपने इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते है सोशल मीडिया पर अमित अपनी लग्जरी गाड़ियों के लिए चर्चा में रहते है अमित इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर कई सारे ब्रांड प्रमोशन भी करते हैं।
अमित के पास 3 करोड़ की सोशल मीडिया फोलोइंग की वजह से वह स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम से भी काफी अच्छे पैसे कमाते है अमित हर स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम के लिए लगभग ₹2-₹3 लाख रूपये चार्ज करते हैं।
Crazy Xyz Net Worth
Crazy Xyz Monthly Income | ₹55-₹65 लाख |
Crazy Xyz Net Worth | ₹12-₹13 करोड़ |
अमित के पास कई लक्जरी गाडियां और बाइक्स है जैसे फरारी,बीएमडब्ल्यू,ऑडी और मर्सिडीज बेंज आदि
अमित ने कुछ वीडियो सॉन्ग जैसे Meri Maa Meri Jaan और Bholenath में भी काम किया है।
Name | Amit Sharma |
Profession | Youtuber & Internet Celebrity |
Born | 11 September 2000 |
Birthplace | Alwar, Rajasthan |
Age | 23 Years |
Marital Status | Unmarried |
Religion | Hindu |
Youtube | 33.2 Million ( 2 Channels) |
2 Million Followers | |
Net Worth (INR) | ₹12-₹13 Crores |
Crazy Xyz Family
अमित अपने माता पिता के साथ राजस्थान के अलवर जिले में ही रहते है अमित ने सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली को लेकर कोई अपडेट्स नहीं दी।
Crazy Xyz Awards
अमित को अगस्त 2023 को स्वदेश कॉन्क्लेव की तरफ़ से एमपी मनोज तिवारी द्वारा स्वदेश सम्मान से नवाजा गया