Bhavish Aggarwal Net Worth – Ola के फाउंडर कितना कमाते हैं 

Bhavish Aggarwal Net Worth – कहते हैं की Entrepreneurship मंज़िल नहीं बल्कि यात्रा है जहां आपको लगातार सीखते रहना पड़ता है, इस यात्रा में आपके सामने रोज़ नई चुनौती आती है जिससे आपको निपटना पड़ता है, आज हम बात कर रहें हैं Ola Electric के फाउंडर और Ola Cabs के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल की।

भाविश अग्रवाल ने अपनी अविष्कारिक सोच और लीडरशिप स्किल से इंडियन कस्टमर के यात्रा करने के तरीके और इंडियन टैक्सी सिस्टम को बदल कर रख दिया है, Ola Cabs और Ola Electric दोनो यूनिकॉर्न कंपनी हैं, लेकीन क्या आप Bhavish Aggarwal Net Worth के बारे में जानते है?

आज इस आर्टिकल में हम Bhavish Aggarwal Net Worth के साथ भाविश अग्रवाल के संघर्ष को भी जानेंगे।

bhavish Aggarwal Net Worth

Bhavish Aggarwal Net Worth 

भाविश अग्रवाल और Ola की शानदार कामयाबी के बारे में बात करने से पहले आइए एक नज़र डालते है भाविश के शुरुआती दिनों पर।

Bhavish Aggarwal Education

भाविश का जन्म लुधियाना पंजाब में हुआ और लुधियाना से ही भाविश ने अपनी शुरुआती पढ़ाई की जिसके बाद उन्होंने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) मुंबई से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की।

Bhavish Aggarwal Carrier

IIT मुंबई में इंजीनियरिंग के दौरान भाविश ने अपनी Internship के लिए माइक्रोसॉफ्ट में काम किया जहां से उनका Entreprenuer बनने का सफ़र शुरु हुआ, इस दौरान उन्होंने दो पेटेंट फाइल किए और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में तीन पेपर प्रकाशित किए।

Internship पूरी करने के बाद भाविश 2008 में आईआईटी मुंबई से ग्रेजुएट हुए, जिसके बाद 2 साल तक उन्होंने बतौर असिस्टेंट रिसर्चर किसी आईटी फर्म में काम किया, भाविश के मन में स्टार्टअप का जज़्बा था लेकिन उन्हें वह आइडिया नहीं मिल रहा था जिसे वह शुरू कर सके।

ये भी जानें

  1. जानें कितना कमाते हैं Lenskart के सीईओ पियूष बंसल 
  2. Aman Gupta Net Worth

2011 में बेंगलुरु से बांदीपुर की यात्रा के दौरान एक टैक्सी के साथ खराब अनुभव के बाद अग्रवाल के दिमाग में एक कैब कंपनी का विचार आया, ड्राइवर ने भाविश से बीच रास्ते में पैसे से ज्यादा की मांग की जिस पर शुरुआत में सहमति बन गई, भाविश के मन करने पर वह ड्राइवर उन्हे बीच रास्ते में छोड़ गया।

Ola Cabs की शूरुआत

इसी के चलते 2011 में भाविश ने अपने को-फाउंडर अंकित भाटी के साथ मिलकर टैक्सी सर्विस कंपनी Ola Cabs की शुरुआत की, भाविश ने कस्टमर की ज़रूरत के मुताबिक उन्हें टैक्सी सर्विस दी और अंकित ने Ola App को हाई टेक बनाया।

Ola ने पहले से चलते आ रहे टैक्सी सिस्टम से हटके नई टेक्नोलॉजी कैब्स सिस्टम बनाया, धीरे धीरे Ola Cabs ने कई कस्टमर को अट्रैक्ट किया और आज ओला भारत के परिवहन जगत में सबसे विश्वसनीय और विश्वसनीय ब्रांड साबित हुआ है।

2022 में भाविश अग्रवाल ने पर्यावरण और भविष्य की ज़रूरत को समझते हुए Ola Electric की शूरुआत की जिसमे इलैक्ट्रिक वाहनों का निर्माण होगा, Ola Electric को जबरदस्त सफलता मिली और ये देश के 5 Fastest Unicorn Company में से एक बन गई।

Bhavish Aggarwal Net Worth

भाविश अग्रवाल Ola Cabs के को-फाउंडर और सीईओ है, भाविश ने 2022 में Ola Electric की शुरुआत की वह इस कंपनी को भी संभालते है।

मुंबई बेस्ड वेल्थ मैनेजमेंट फर्म IIFL Wealth और रिसर्च और इवेंट ग्रुप हुरुन इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से जारी एक सूची के अनुसार, 2022 में ओला कैब्स के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल की नेट वर्थ 11,700 करोड़ रुपये है।

Bhavish Aggarwal Net Worth in Rupees ₹11,700 Crore
Bhavish Aggarwal Net Worth in Dollors $1.4 Billion Dollor

 

Bhavish Aggarwal Wife

भाविश अग्रवाल ने 2014 में अपनी तमिल गर्लफ्रेंड राजलक्ष्मी से शादी की, जिनसे उन्होंने 2007 में डेटिंग शुरू की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह दिसंबर 2016 से ओला फाउंडेशन में सभी पहलों का नेतृत्व कर रही हैं।

Bhavish Aggarwal Social Media

Bhavish Aggarwal Twitter Visit Now
Bhavish Aggarwal Instagram Visit Now
Bhavish Aggarwal LinkedIn Visit Now

Bhavish Aggarwal Biography 

Name Bhavish Aggarwal
Profession Entrepreneur
Birthday 28 August 1985
Birthplace Ludhiana, Punjab
Age 38 Years
Marital Status Married
Wife Rajalakshmi
Religion Hindu
 Company Ola Cabs & Ola Electric
Instagram 59.1 Followers
Net Worth (INR) ₹11,700 करोड़

Leave a Comment