Baba Ramdev Net Worth – योगा को सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है, योगा करने के कई फायदे हैं, अगर आप भी योगा करते हैं तो आपने बाबा रामदेव का नाम ज़रूर सुना होगा। बाबा रामदेव ने देश विदेश में योगा को एक अलग पहचान दिलाई हैं, भारत के आयुर्वेद और योगा को पूरी दुनिया में मशहूर किया, इसी का नतीजा है की आज बाबा रामदेव को पूरी दुनियां में एक संत और योग गुरु के रूप में देखा जाता है।
बाबा रामदेव योग गुरु होने के साथ साथ एक बिजनेसमैन भी है उन्होंने आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बने प्रोडेक्ट बनाने वाली कंपनी “Patanjali” की स्थापना की और आज पतंजलि आयुर्वेद प्रोडक्ट पूरे भारत धूम मचा रहे है, पतंजलि देश के सबसे तेज़ ग्रो करने वाली FMCG (Fast Moving Consumer Goods) कंपनी बन गई है ।
पतंजलि के इतने तेज़ ग्रो होने पर Baba Ramdev Net Worth के बारे में भी कई लोग जानना चाहते हैं, आज इस आर्टिकल में हम आपको Baba Ramdev Net Worth और Baba Ramdev Income के बारे में डिटेल से बताएंगे।
Baba Ramdev Net Worth – योग गुरु की कमाई होश उड़ा देगी
योग गुरु रामदेव हमेशा से इतने प्रभावित व्यक्ति नहीं थे, इसके पीछे उनका सालों का संघर्ष है आइए जानते है उनके बारे में कुछ बुनियादी बातें।
Baba Ramdev कौन हैं
राम किशन यादव जिन्हे आप बाबा रामदेव के नाम से जानते है, भारत में जन्में विश्व प्रसिद्ध योग गुरु और बिज़नेस टायकून हैं, बाबा रामदेव ने पूरी दुनिया में लोगो को योगा टिप्स देकर योग को मशहूर किया, 2004 में रामदेव ने बालकृष्ण के साथ मिलकर Patanjali कंपनी की स्थापना की जो FMCG सेक्टर की उभरती कंपनी है।
Baba Ramdev Carrier
बाबा रामदेव का जन्म गरीब किसान के घर में हुआ था छोटी उम्र से ही रामदेव दयानंद सरस्वती से बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने गुरुकुल जाने का फैसला लिया।
ये भी जानें
जानें कितना कमाते है Carryminati
MBA Chaiwala की कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान
चौदह साल की उम्र में रामदेव ने अपने प्रमुख गुरुओं में एक आचार्य बालदेवजी के कालवा स्थित गुरुकुल में संस्कृत भाषा और साहित्य, हिंदू दार्शनिक और धार्मिक ग्रंथों, और योग के बारे में गहराई से पढ़ा।
योग अध्ययन करते हुए इनकी मुलाकात बालकृष्ण से हुई, 1992 में रामदेव हरिद्वार कृपालु बाघ आश्रम आ गए जहां उन्होंने सन्यास लिया, एक समय ऐसा था जब रामदेव साइकल पर घर घर जाके च्वयनप्राश और दवाई बेचते थे।
1995 में रामदेव ने बालकृष्ण और अचार्य कर्मवीर के साथ मिलकर दिव्य योग मंदिर की स्थापना की जिसके तहत इन्होंने भारत की अलग अलग जगहों पर योगा कैम्पस और आयुर्वेद चिकित्सा का प्रचार किया।
धीरे धीरे बाबा रामदेव के योगा प्रोग्राम कई टीवी चैनलों पर दिखाए जाने लगे, बाबा रामदेव पूरे भारत में योगा और आयुर्वेदिक नुस्खों के लिए मशहूर होने लगे इसी के चलते 2004 में बाबा रामदेव ने बालकृष्ण के साथ मिलकर Patanjali Pvt Ltd की स्थापना की।
बाबा रामदेव का एक यूट्यूब चैनल है “Swami Ramdev” के नाम से जिसपर बाबा जी योगा और आयुर्वेद चिकित्सा के बारे में बताते है।
Baba Ramdev Net Worth
बाबा रामदेव पतंजलि के ब्रांड एम्बेसडर है, उनकी लोकप्रियता की वजह से पतंजलि को आज घर घर में इस्तेमाल किया जाता है ।बीते कुछ सालों में पतंजलि को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया है पतंजली देश की सबसे तेज़ बढ़ने वाली FMCG कंपनी बन गई है
पतंजलि आयुर्वेद का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹27,500 हजार करोड़ रूपये हैं। बाबा रामदेव के पास पतंजलि की कुछ हिस्सेदारी है बालकृष्ण कंपनी के सीईओ के रूप में काम करते है जबकि सभी बड़े बिज़नेस फैसले रामदेव द्वारा लिए जाते है।
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबा रामदेव की नेट वर्थ ₹1300 करोड़ रूपये बताई जाती है बाबा रामदेव की नेट वर्थ का बड़ा हिस्सा पतंजलि आयुर्वेद से ही आता है।
रामदेव ने एक इंटरव्यू में कहा था की उनकी पूरी कमाई का इस्तेमाल चैरिटी संस्था में किया जाता है। रामदेव आज देश विदेश में यात्रा कर लाखों लोगों को योग से जोड़ चुके हैं।
रामदेव Patanjali Gurukul का निर्माण भी कर रहे हैं, जहां वह युवाओं को योगा और आयुर्वेद से जुड़ी सभी पुराणों का ज्ञान देंगे।
बाबा रामदेव के पास Range Rover Defender, Mercedes और BMW जैसी गाड़ियां भी है।