Avadh Ojha Net Worth – कोर्स बेचकर कमाते है लाखों

Avadh Ojha Net Worth – बीते कुछ सालों में इंडिया में सिविल सेवा परीक्षा के बढ़ते रूझान से कई टीचर उभरे हैं जिन्होंने अपने पढ़ाने के अलग और अनूठे अंदाज से स्टूडेंट्स के दिलो में जगह बनाई है, इन्हीं टीचर्स में से एक है ओझा सर।

ओझा सर युवाओं के प्रिय टीचर में से एक है जो अक्सर अपने समझाने के तरीकों की वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, ओझा सर अपने यूट्यूब चैनल पर और अपनी एप्प पर कोर्स ऑफर करते हैं, ओझा सर के स्टुडेंट अक्सर Avadh Ojha Net Worth के बारे में कंफ्यूज रहते है।

तो आज इस आर्टिकल में हम आपको इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के माध्यम से Avadh Ojha Net Worth और ओझा सर की मंथली इनकम के बारे में बताऐंगे।

Avadh Ojha Net Worth

Avadh Ojha Net Worth – युवाओं के पसंदीदा टीचर की कमाई जानकर चौंक जाएंगे

ओझा सर की कमाई के बारे में जानने से पहले थोड़ा उनके बैकग्राउंड के बारे में जान लेते हैं।

Avadh Ojha कौन हैं।

अवध प्रताप ओझा जिन्हे आप ओझा सर के नाम से जानते है, भारत के उत्तर प्रदेश में जन्में एक एजुकेटर और यूट्यूबर है,ओझा सर कई वायरल वीडियो में देखें जाते है, ओझा सर “RAY Avadh Ojha” नाम से यूट्यूब चैनल है जिसपर वह अपने कोर्स से जुड़े वीडियो अपलोड करते हैं।

Avadh Ojha Sir Qualification 

अवध ओझा सर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में Fatimah School से की है, जिसके बाद अवध ओझा सर ने इलाहाबाद युनिवर्सिटी से इतिहास में ग्रेजुएशन किया।

Avadh Ojha Sir Carrier

अवध सर बचपन में एक एवरेज स्टुडेंट थे, उन्हे इतिहास में काफी इंटरेस्ट था जब उन्होंने अपनी स्कूलिंग पूरी की उसके बाद उन्होंने आईएएस अधिकारी बनने के लिए तैयारी शुरु की।

चार अटेम्प्ट देने के बाद भी वह आईएएस अधिकारी नहीं बन पाए, इसके बाद अवध ओझा सर ने यूपीएससी की कोचिंग देने का फ़ैसला किया, शुरुआत में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

दिल्ली के मुखर्जी नगर में उन्होने कोचिंग किराए पर लेकर पढ़ाना शुरू किया, शुरू में ओझा सर ने मुखर्जी नगर में कोचिंग का किराया चुकाने के लिए बारटेंडर का काम किया, धीरे धीरे अवध सर के पढ़ाने के अलग अंदाज और इतिहास विषय पर उनकी मज़बूत पकड़ की वजह से उन्हें पसन्द किया जाने लगा।

ये भी जानें

  1. Khan Sir कितने पैसे कमाते हैं
  2. अलख पांडेय ने कैसे बनाई ₹8,000 करोड़ की कंपनी 

इसके बाद अवध ओझा सर ने कई कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाया, जिनमें “एबीसी एकेडमी ऑफ सिविल सर्विस, चाणक्य आईएएस एकेडमी, और बार्थकुर आईएएस एकेडमी” शामिल हैं। 2019 में अवध ओझा सर ने पुणे महाराष्ट्र में “IQRA IAS” नाम से अपनी खुद का कोचिंग इंस्टीट्यूट शुरू किया।

मार्च 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद अवध ओझा सर ने अपने लेक्चर रिकॉर्ड करने शुरु किए, उनके इतिहास समझाने के तरीके की वजह से उनकी वीडियो को काफी शेयर किया गया जिससे वह देश के लाखों स्टूडेंट के पसंदीदा टीचर में से एक बन गए।

अवध ओझा सर अपने यूट्यूब चैनल पर इतिहास, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान जैसे विषयो पर वीडियो बनाते है।

Avadh Ojha Sir Course

अवध ओझा सर अपनी वेबसाइट पर अलग अलग विषयों के कोर्स बेचते है जिसमें उनकी रिकॉर्डेड क्लास होती है उनका हर कोर्स 4-9 महीने की अवधि का होता है, उनकी वेबसाइट पर कुछ पॉपुलर कोर्सेस निम्नलिखित हैं।

History NCERT Buy Link 
Ancient, Mediaeval and Culture India Buy Link 
Modern India Buy Link 

अवध ओझा सर के कोर्सेस का प्राइस ₹200-₹7,000 तक होता हैं।

Avadh Ojha Sir YouTube Income

अवध ओझा सर ने अपने ऑफिशियल चैनलों पर विडियो मोनिटाइजेशन बंद किया हुआ है जिससे यूट्यूब से होने वाली कमाई बहुत कम हो जाती है, ओझा सर की वीडियो की निचे इमेज एड चलते है जिससे उनकी थोड़ी बहुत इनकम हो जाती है।

अवध ओझा सर अपने यूट्यूब चैनल से हर महीने ₹3-₹4 लाख रूपये कमाते है, अगर ओझा सर अपने चैनल पर वीडियो मोनिटाइजेशन ऑन कर देते है तो वह महीने के ₹20-₹25 लाख भी कमा सकते है।

Avadh Ojha Net Worth

अवध ओझा सर की नेट वर्थ का मेन सोर्स उनके कोर्सेस बेचने, ऑफलाइन कोचिंग और उनकी एप्प से होता है, इंटरनेट पर अवध ओझा सर नेट वर्थ की , ज़्यादा जानकारी नही है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स से पता चलता हैं की

Avadh Ojha Monthly Income ₹20 Lakh
Avadh Ojha Net Worth ₹5 Crore

Avadh Ojha Sir Coaching Fees

अवध ओझा सर अपनी कोचिंग इंस्टीट्यूट IQRA IAS पर ऑफलाइन बैच ऑफर करते है जिसमे अलग अलग बैच की अलग फीस होती है, उनका कोचिंग इंस्टीट्यूट कानपुर और पुणे में है, उनकी कोचिंग फीस ₹15 हज़ार से ₹90 हज़ार तक होती हैं।

Avadh Ojha Sir Biography

Name Avadh Pratap Ojha ( Ojha Sir)
Profession Educator & Youtuber
Birthday 3 July 1984
Birthplace Gonda, Uttar Pradesh
Avadh Ojha Age 39 Years
Marital Status Married
Avadh Ojha Wife Manjari Ojha
Religion Hindu
Avadh Ojha Cast Brahmin
Youtube 2 Million
Instagram N?A
Net Worth (INR) ₹5 crore

Leave a Comment