Ashish Chanchlani Net Worth – Youtube से कमाते हैं करोड़ो

Ashish Chanchlani Net Worth – इंडिया में यूट्यूब की बढ़ती लोकप्रियता ने कई कंटेंट क्रिएटर्स को करोड़ो की ऑडियंस बनाने का मौका दिया है कई यूटयूब क्रिएटर्स सिर्फ़ यूट्यूब से सालाना करोड़ों रूपये कमाते है इन्हीं क्रिएटर्स में से एक है आशीष चंचलानी

आशीष यूट्यूब पर कॉमेडी विडियोज और कॉमेडी स्केच बनाते हैं, सिर्फ यूट्यूब के जरिए आशीष ने एक बहुत बड़ा फैनबेस बनाया है। आज इस आर्टिकल में हम आशीष के यूट्यूब सफर और Ashish Chanchlani Net Worth को डिटेल से जानेंगे।

Ashish Chanchlani Net Worth – Youtube से कमाते हैं करोड़ो 

Ashish Chanchlani Net Worth

आशीष चंचलनी के करियर और उनकी यूट्यूब यात्रा को जानने से पहले आइए जानते है की आशीष चंचलानी के शुरुआती जीवन के बारे में।

आशीष चंचलानी कौन है 

आशीष चंचलानी एक प्रसिद्ध यूट्यूबर और इनफ्लुएंसर है आशीष इंडिया के टॉप 10 इंडिविजुअल यूट्यूबर में से एक है आशीष अपने यूट्यूब चैनल “Ashish Chanchlani Vines” के लिए जानें जाते है आशीष ने एक यूट्यूबर के तौर पर 2015 में अपने करियर की शुरुआत की थी जिससे आशीष ने बहुत लोकप्रियता हासिल की हैं।

Ashish Chanchlani Qualification 

आशीष ने अपनी शुरुआती पढ़ाई उल्हासनगर के एक स्कूल से की है उसके बाद आशीष ने दत्ता मेघा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से B.Tech की। आशीष ने बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो से एक्टिंग क्लासेज भी ली है।

Ashish Chanchlani Carriar 

आशीष का जन्म मुम्बई के एक अच्छे खानदान में हुआ आशीष के पिता उल्हासनगर में एक सिनेमा हॉल चलाते है आशीष ने 2010 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था लेकिन आशीष ने अपनी पहली वीडियो 2014 में यूट्यूब पर अपलोड की जिसके बाद आशीष यूट्यूब पर वीडियो बनाने लगे।

जुलाई 2017 में आशीष ने यूट्यूब पर 1 मिलियन और जनवरी 2019 में 10 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे किए। आज 2024 में आशीष के यूट्यूब चैनल पर 30.1 मिलियन सब्सक्राइबर है। आशीष के चैनल पर टोटल व्यूज 4.6 बिलियन है

ये भी जानें

चश्में बेचकर कैसे बनाई ₹37,000 करोड़ की कंपनी

यूट्यूब से पढ़ाकर कैसे कमाए करोड़ो 

2018 में जब आशीष के 8 मिलियन सबस्क्राइबर थे तब आशीष की एक वीडियो वायरल हो जाती है जिससे आशीष को बहुत ज्यादा व्यूज और सब्सक्राइबर मिलते है।

आशीष ने अपनी विडियोज में कई बॉलीवुड सितारों को भी फीचर किया है जैसे अक्षय कुमार, शाहिद कपूर, कार्तिक आर्यन, किआरा अडवाणी आदि।

आशीष ने अपने चैनल पर हॉलीवुड सितारों जैसे लोगन पॉल को भी फीचर किया है।आशीष ने कुछ टीवी शोज में भी काम किया है जैसे प्यार तूने क्या किया और क्लास ऑफ़ 2017।

आशीष के सभी सोशल मीडिया (यूट्यूब,इंस्टाग्राम,ट्वीटर,फेसबुक) प्लेटफॉर्म पर 57 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है।

आशीष कई बॉलिवुड सितारों के साथ नज़र आ चुके है हाल ही में रिलीज़ हुई रोहित शेट्टी की मूवी सूर्यवंशी के प्रीमियर पर आशीष नज़र आए थे

Ashish Chanchlani YouTube Income 

आशीष चंचलानी की नेट वर्थ का बहुत बड़ा हिस्सा यूट्यूब से उनकी इनकम से आता है आशीष इंडिया में यूट्यूब के टॉप क्रिएटर में से एक है इसलिए उनकी हर विडियो पर कई मिलियन व्यूज़ आते है

आशीष ने अब तक अपने चैनल पर 155 विडियो अपलोड की है जिसपर उन्हें 4.6 बिलियन व्यूज़ मिली है, अशीष हर महीने अपने चैनल से ₹20-₹25 लाख रूपये कमाते है।

Ashish Chanchlani Sponsorship Income 

आशीष मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स इंडिया के ऑफिशियल ब्रांड एम्बेसडर है, इसके अलावा आशीष कई सारे ब्रांड्स के स्पॉन्सरशिप भी करते है जिससे उनकी नेट वर्थ काफी बढ़ जाती है आशीष हर स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम का ₹5 – ₹8 लाख रूपये चार्ज करते है।

Ashish Chanchlani Instagram Income

आशीष चंचलानी इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते है और अपने फ्रेंड्स के साथ रील्ज और शॉर्ट वीडियो अपलोड करते रहते है, आशीष के इंस्टाग्राम पर 1.6 करोड़ फॉलोअर्स है।

आशीष इंस्टाग्राम पर भी कई ब्रांड्स को प्रमोट करते है जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है आशीष हर महीने इंस्टाग्राम से ₹10 – ₹12  लाख रूपये कमाते हैं।

Ashish Chanchlani Net Worth

Ashish Chanchlani Monthly Income ₹50-₹60 Lakh
Ashish Chanchlani Net Worth ₹5-₹6 Crores

 

Ashish Chanchlani Family

आशीष अपने परिवार के साथ उल्हासनगर मुंबई में रहते है आशीष के साथ आशीष के माता पिता आशीष के पिता अनिल चंचलानी उल्हासनगर में सिनेमा हॉल चलाते है, सिनेमा हॉल के फाइनेंस आशीष की माता दीपा चंचलानी संभालती है

आशीष की बहन मुस्कान चंचलानी है जिनका MissMCBlush के नाम से एक यूट्यूब चैनल है।

Name Ashish Chanchlani
Profession Youtuber & Influencer
Born 8 December 1993
Birthplace Mumbai, Maharashtra
Age 30 Years
Marital Status Unmarried
Religion Hindu
Youtube 30.2 Million Subscribers
Instagram 16 Million Followers
Net Worth (INR) ₹5-₹6 Crores

Ashish Chanchlani Awards

यूट्यूब पर कई साल कंटेंट बनाकर लोगों को एंटरटेन करने के लिए आशीष चंचलानी को कई सारे अवॉर्ड्स भी मिले है जिनमें से यूट्यूब की तरफ से सिल्वर, गोल्डन और डायमंड प्ले बटन शामिल है ।

आशीष ने 2021 में फेवरेट YouTuber होने और 2022 में फेवरेट सिबलिंग की जोड़ी और फेवरेट YouTube कलाकार होने के लिए निकलोडियन किड्स चॉइस अवॉर्ड जैसे पुरस्कार भी जीते हैं।

2022 में आशीष ने कई बार नॉमिनेट होने के बाद आखिरकार वायरल किंग ऑफ द ईयर का अवार्ड जीता। 2020 में उन्होंने Most Famous Digital Influencer होने के लिए इंडियन टेलीविजन अकादमी अवार्ड से अवार्ड जीता।

Leave a Comment