Anurag Dwivedi Net Worth – क्रिकेट से खरीदी ₹5 करोड़ की कार

Anurag Dwivedi Net Worth – फैंटेसी क्रिकेट धीरे धीरे इंडिया में बहुत पॉपुलर हो रहा है और लोग इसे अपना कैरियर बनाकर लाखों करोड़ों भी कमा रहे है, अगर आप भी फैंटेसी क्रिकेट में इंटरेस्टेड है तो आपने अनुराग द्विवेदी का नाम ज़रूर सुना होगा, अनुराग द्विवेदी फैंटेसी क्रिकेट में एक जाना पहचाना नाम है, और कई फैंटेसी क्रिकेट एप्स के ब्रांड एंबेसडर है।

अनुराग YouTube और Instagram पर भी काफी ऐक्टिव रहते है और अपने क्रिकेट टैलेंट से अपने फैन्स को क्रिकेट प्रिडिक्शन के बारे नॉलेज देते हैं।

अनुराग द्विवेदी के सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स है जो Anurag Dwivedi और Anurag Dwivedi Net Worth के बारे में जानना चाहते हैं तो इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको अनुराग के इस कामयाबी के सफर और Anurag Dwivedi Net Worth के बारे में डिटेल से बताएंगे।

Anurag Dwivedi Net Worth

Anurag Dwivedi Net Worth – क्रिकेट से खरीदी ₹5 करोड़ की कार

अनुराग की इस सफलता के पीछे उनका संघर्ष है आइए एक नज़र डालते है इनकी शुरूआती ज़िंदगी पर।

Anurag Dwivedi कौन हैं

अनुराग द्विवेदी (13 सितंबर 1999) भारत के उत्तर प्रदेश में जन्में एक जाने माने कंटेंट क्रिएटर और क्रिकेट एनालिसिस्ट है, जो फैंटेसी क्रिकेट में काफी मशहूर है, अनुराग अपने यूट्यूब चैनल “Anurag Dwivedi” पर क्रिकेट प्रिडिक्शन रिलेटेड कंटेंट बनाने के लिए जाने जाते है।

Anurag Dwivedi Carrier

अनुराग द्विवेदी को बचपन से ही क्रिकेट में काफी इंटरेस्ट था वह अपने घर में क्रिकेट देखते रहते थे, अनुराग ने एक इंटरव्यू में कहा है की 2011 के बाद उन्होंने टीवी पर आने वाला हर क्रिकेट मैच देखा है। अनुराग की क्रिकेट के बारे में नॉलेज धीरे धीरे बढ़ती गई।

ऐसे ही एक दिन क्रिकेट मैच देखते हुए उनके सामने एक फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म का Ad आता है वहीं से अनुराग की फैंटेसी क्रिकेट की दुनिया में एंट्री होती है अनुराग शुरुआत में क्रिकेट जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते थे जिससे उन्हें क्रिकेट की बारीकियां जैसे किसी प्लेयर की फॉर्म, पिच की स्थिति या क्रिकेट में मौसम का महत्व इन सब का ज्ञान मिलता गया।

ये भी जानें

  1. Technical Guruji Net Worth
  2. Carryminati Net Worth

अनुराग द्विवेदी के क्रिकेट में इतने बारीक ज्ञान के कारण फैंटेसी क्रिकेट में उन्हे एक के बाद एक सफलता मिलती गई और वह अपनी फील्ड के मास्टर बनते चले गए

इसी तरह अनुराग सीखते गए और और धीरे धीरे सीखते हुए अनुराग फैंटेसी क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह बन जाते है, आज अनुराग का नाम देश के टॉप क्रिक्रेट एनालिसिस्ट में आता है।

Anurag Dwivedi Net Worth

अनुराग की नेट वर्थ उनके यूट्यूब एड रेवेन्यू, स्पॉन्सरशिप, इंस्टाग्राम और फैंटेसी क्रिकेट एप्स से आती है आइए जानते है की किस प्लेटफॉर्म से अनुराग कितना कमाते है

Anurag Dwivedi YouTube Income 

अनुराग अपने चैनल “Anurag Dwivedi” पर काफी ऐक्टिव रहते है उन्होंने 2018 से अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करना शुरू किया था और अनुराग अब तक 837 ( Long+Short) वीडियो अपलोड कर चुके हैं अनुराग के चैनल पर 3.56 मिलियन सब्सक्राइबर है।

सोशल ब्लेड वेबसाइट के मुताबिक अनुराग हर महीने अपने चैनल के एड रेवेन्यू से ₹4 से ₹5 लाख रूपये तक कमाते है।

Anurag Dwivedi Sponsorship Income

ऊपर बताई गई इनकम केवल यूट्यूब एड रेवेन्यू है लेकिन अनुराग इससे कहीं ज्यादा स्पॉन्सरशिप से कमाते हैं, फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म स्पॉन्सरशिप का बहुत ज्यादा पैसा देते है और अनुराग की लोकप्रियता को देखते हुए अनुराग हर स्पॉन्सरशिप का ₹12 से ₹15 लाख रूपये चार्ज करते हैं।

Anurag Dwivedi Instagram Income 

अनुराग अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर भी काफी ज्यादा पोस्ट करते है अनुराग इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल और पर्सनल दोनो तरह का कॉन्टेंट अपलोड करते है, अनुराग अपने ट्रैवल व्लोग और रिव्यू भी पोस्ट करते है

इंस्टाग्राम पर वह कई ब्रांड्स का प्रमोशन करते है इंस्टाग्राम पर अनुराग के 10 लाख फॉलोअर्स है जिससे अनुराग हर महीने लगभग ₹10-₹12 लाख रूपये इंस्टाग्राम से कमाते है।

Anurag Dwivedi Fantacy Cricket Income

अनुराग की नेट वर्थ का सबसे बड़ा हिस्सा क्रिक्रेट फैंटेसी से आता है अनुराग इंडिया के टॉप क्रिक्रेट एनालिसिस्ट है अनुराग को क्रिक्रेट फैंटेसी में 7 साल का अनुभव है जिसमे उन्होंने अलग अलग प्लेटफार्म जैसे Dream11 और My11Circul

ड्रीम11 पर अनुराग ने एक बार में 11 करोड़ तक कमाए हुए है और My11Circul के साथ अनुराग ने 4 साल तक काम किया है और बहुत बड़े बड़े इनाम जीते है। इन सभी फैंटेसी एप्स से अनुराग हर महीने ₹2-₹3 करोड़ रूपये कमाते है।

अनुराग द्विवेदी की टोटल नेट वर्थ लगभग ₹25-₹30 करोड़ रूपये है

Anurag Dwivedi Car Collection

अनुराग द्विवेदी सोशल मीडिया पर अपनी लग्जरी कार कलेक्शन के लिए काफी फैमस है उन्हे ब्रांडेड गाड़ियों का काफ़ी शौक है।

उनके पास कई लक्जरी और ब्रांडेड कार हैं जैसे BMW Z4, Land Rower Defender, Mercedes Benz और Mahindra Thar जैसी कार है।

Anurag Dwivedi Family

अनुराग द्विवेदी लखनऊ उत्तर प्रदेश में अपनी माँ, दादी और भाई, अमन द्विवेदी के साथ रहते है। और अगर दिल के मामले की बात करे तो अनुराग तनिष्का के साथ रिलेशनशिप में है

Learning (शिक्षा)

Anurag Dwivedi Net Worth के इस आर्टिकल से हम ये सीख सकते है की हम जो भी काम करें हमे उसमे माहिर बनना होगा।

इंडिया में लाखों लोग है जो फैंटेसी क्रिकेट से पैसा कमाना चाहते है लेकिन हर कोई अनुराग द्विवेदी नही बन सकता क्योंकि अनुराग ने इस फील्ड में महारत हासिल की है, तब कहीं जाकर वो आज इतने कामयाब बनें है ।

Leave a Comment