Adilqadri Net Worth – अत्तर बेचकर कैसे कमाते हैं करोड़ों

Adilqadri Net Worth – शार्क टैंक इंडिया को इंडिया में खूब पसंद किया जा रहा हैं, शार्क टैंक में कई Entrepreneur को फंडिग मिल चुकी है लेकिन उसमे से कुछ Entrepreneur ऐसे होते है जिनकी कहानी लोगों के दिलों को छू जाती हैं, ऐसे हीं एक entrepreneur हैं आदिल क़ादरी।

आदिल परफ्यूम ब्रैंड Adilqadri के फाऊंडर और सीईओ है, शार्क टैंक में फीचर होने के बाद इंटरनेट पर कई लोग Adilqadri Net Worth के बारे में सर्च करने लगे है, इसलिए आज हम आपको Adilqadri Net Worth और उनके कहानी से कुछ बिज़नेस की सीख बताएंगे।

Adilqadri Net Worth

Adilqadri Net Worth – 5वीं पास लड़का कैसे कमाता है करोड़ो

आदिल क़ादरी के बारे में जानने से पहले आइए जानते है उनके बैकग्राउंड और उनके इस सफर के बारे में।

Adilqadri कौन हैं

आदिल क़ादरी भारत के गुजरात में जन्में एक Entrepreneur हैं, आदिल परफ्यूम और अत्तर ब्रांड “Adilqadri” के फाउंडर और सीईओ है, आदिल को शार्क टैंक इंडिया सीज़न 3 में आने के बाद पहचान मिली जहां शार्क विनीता सिंह ने इनकी कंपनी में ₹1 करोड़ रूपये इन्वेस्ट किए।

Adilqadri Background 

आदिल क़ादरी का जन्म गुजरात के बल्लीमारा जिले में हुआ, जन्म से ही आदिल को अस्थमा की दिक्कत थी, इसलिए आदिल को 5वीं के बाद अपना स्कूल छोड़ना पड़ा, अपनी अस्थमा की प्रॉब्लम के चलते आदिल ने घर से ही कंप्यूटर, वेबसाइट और SEO के बारे में सीखना शुरू किया

Adilqadri Carrier 

आदिल ने SEO सीखा और अपनी मेंहदी डिज़ाइन वेबसाइट पर ब्लॉगिंग करना शुरू किया, जिससे उनकी अच्छी कमाई होने लगी।

अपनी वेबसाइट पर काम करने के साथ आदिल जॉब भी करते थे, कुछ वक्त बाद आदिल की वेबसाइट पर कोई तकनीकी खराबी आने की वजह से उनकी वेबसाइट बंद हो गई।

आदिल ने इसके बाद कई बिज़नेस किए जैसे ड्रॉपशिपिंग, ई कॉमर्स सेलिंग, गारमेंट्स आदि लेकिन उन्हें किसी में सफलता नहीं मिली।

  1. जानें कितना कमाते है है Shark Aman Gupta
  2. चाय बेचकर कैसे बनाई ₹150 करोड़ की कंपनी

इसके बाद आदिल ने 2014 में Adilqadri ब्रांड की शुरुआत की जिसमें वह शुरू में मुस्लिम लोगों के लिए कपड़े बेचते थे, लेकिन फिर बाद में आदिल ने खुद को एक अत्तर और परफ्युम ब्रांड के तौर पर स्थापित किया।

आदिल का अत्तर बिज़नेस काफ़ी अच्छा चला और उनकी कंपनी ग्रो करने लगी, आज आदिल अपने ब्रैंड Adilqadri से सालाना ₹60-₹70 करोड़ रूपये की सेल करते है।

Adilqadri Net Worth

आदिल अपने ब्रांड Adilqadri के फाउंडर और सीईओ है, आदिल के अलावा इस बिज़नेस में आदिल के पिताजी भी शामिल है।

आदिल की वेबसाइट पर फ़रवरी महीने में 17 लाख का ट्रैफिक था जो की जनवरी महीने के मुकाबले दो गुना बढ़ा है, जिससे उनकी ज्यादातर सेल होती है, आदिल की नेट वर्थ करीब ₹10 करोड़ रूपये है।

Adilqadri Monthly Income ₹50 Lakh
Adilqadri Net Worth ₹10 Crore

Adilqadri Shark Tank

आदिल शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीज़न के पहले एपिसोड में फीचर हुए, जहां उन्होंने शार्क के सामने अपने बिज़नेस को पिच किया और 0.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए ₹1 करोड़ रूपये की मांग की, इसके बाद शार्क विनीता सिंह ने इन्हें 1 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले ₹1 करोड़ रूपये दिए।

शार्क टैंक में आने के बाद आदिल क़ादरी रातों रात सुर्खियों में आ गए, कई लोगो ने उनकी ज़्यादा कर्ज़ लेने के लिए आलोचना की लेकिन कई ज्यादातर लोगों ने उन्हें एक अच्छा बिजनेस बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

Adilqadri Attar

आदिल क़ादरी प्रीमियम अत्तर ब्रांड हैं, शार्क टैंक में भी उनके कुछ अत्तर शार्क अमन और विनीता को बहुत पसंद आए थे, आदिल क़ादरी के कुछ बेस्ट सेलिंग अत्तर निम्नलिखित है

Adilqadri Shanaya  Buy Link
Adilqadri White Oudh  Byu Link
Adilqadri Lavish Musk  Buy Link

Adilqadri Biography 

Name Adil qadri
Profession Entrepreneur
Brand Adilqadri Luxury Attar
 Birthday 2 December 1993
Birthplace Ballimora, Gujarat
Adilqadri Age 30Years
Marital Status Married
Wife N/A
Religion Muslim
Youtube 38.1 K
Instagram 162+K Followers
Net Worth (INR) ₹10 crore

Leave a Comment