Ghanshyam Tech Net Worth – स्टॉक मार्केट में अगर आप चार्ट पैटर्न और ट्रेंड्स को समझ लेते है तो आप यहां से बहुत ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं, कई लोग अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़कर स्टॉक मार्केट को फुल टाइम बिज़नेस बनाकर इससे अपनी तिजोरियां भर रहें है।
अगर आप यूट्यूब पर स्टॉक ट्रेडिंग कॉन्टेंट देखते है तो आपने घनश्याम यादव का नाम ज़रूर सुना होगा, घनश्याम यादव इंडिया के कुछ सफल ट्रेडर में से एक है जो ट्रेडिंग से करोड़ों रूपये महीने छाप रहे है, घनश्याम अपने यूट्यूब चैनल Ghanshyam Tech पर ट्रेडिंग और चार्ट पैटर्न से रिलेटेड कॉन्टेंट अपलोड करते हैं।
घनश्याम टेक के कई सब्सक्राइबर का अक्सर Ghanshyam Tech Net Worth के बारे में सवाल रहता है इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको Ghanshyam Tech Net Worth और उनकी ट्रेडिंग यात्रा के बारे में बताएंगे।
Ghanshyam Tech Net Worth – Trading से कमाते हैं ₹5 करोड़ महीने
घनश्याम यादव यूट्यूब पर काफी फेमस है और ट्रेडिंग के कई सेमिनार में भी जाते रहते है लेकिन जो लोग नही जानते, उनके लिए बता देते हैं।
Ghanshyam Tech कौन हैं
घनश्याम यादव जिन्हे आप घनश्याम टेक के नाम से भी जानते है, एक स्टॉक मार्केट ट्रेडर है जो बैंक निफ्टी में ट्रेड करते हैं, घनश्याम अपने यूट्यूब चैनल “Ghanshyam Tech” के लिए जाने जाते है जिसपर वह ट्रेडिंग और फाइनेंस से रिलेटेड कॉन्टेंट बनाते है। घनश्याम को इंडिया के सबसे सफल ट्रेडर में से एक माना जाता है।
Ghanshyam Tech Carrier
घनश्याम का जन्म उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में हुआ वह अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए 2006 में मुंबई आ गए, मुंबई आने के बाद घनश्याम ने बीटेक के लिए कॉलेज में एडमिशन लिया और अपना खर्च चलाने के लिए ₹2 हज़ार रूपये महीने पर वॉचमैन का काम करने लगे।
घनश्याम के दोस्त के पिता ट्रेडिंग करते थे, घनश्याम ने उनसे प्रेरित होकर ट्रेडिंग सीखने लगे, अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जब घनश्याम ने नौकरी करना शुरू की तो उन्होंने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर अपनी सैलरी से ट्रेडिंग करना शुरू किया।
ये भी पढ़ें
फेंटेसी क्रिक्रेट से करोड़ो कमाते है Anurag Dwivedi
Fukra Insaan की इनकम जानकर हो जाएंगे हैरान
घनश्याम जब शुरू में ट्रेड करते थे तो उन्हें कई बार नुकसान उठाना पड़ा, वह लगातार हारते रहे फिर कुछ महीनो के लिए ट्रेडिंग छोड़ने के बाद घनश्याम ने फिर से थोड़े से कैपिटल के साथ ट्रेडिंग शुरू की और अपनी गलतियों को पहचाना।
अपनी गलतियों को सुधारने के बाद घनश्याम ने फिर से स्टॉक मार्केट में कदम रखा और कुछ दिनों बाद घनश्याम ने अपना पहला प्रॉफिट ₹2 हज़ार रूपये कमाया, इसी तरह घनश्याम लगातार सीखते हुए आगे बढ़ते गए और उनका प्रॉफिट भी बढ़ता गया।
आज घनश्याम का प्रॉफिट करोड़ों रूपये में होता है वह इंडिया के टॉप स्टॉक ट्रेडर में गिने जाते हैं।
Ghanshyam Tech YouTube Income
घनश्याम यूट्यूब पर ट्रेडिंग और फाइनेंस के बड़े क्रिएटर में से एक माने जाते है घनश्याम ने 2016 से अपने चैनल पर फाइनेंस से जुड़ी वीडियो अपलोड करना शुरू किया था
घनश्याम ने 2019 में एक और चैनल Art Of Option Learning के नाम से बनाया जिसपर वह तकनीकी विश्लेषण से जुड़ी वीडियो अपलोड करते है, आज घनश्याम के दोनो यूट्यूब चैनल पर 3 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके हैं।
घनश्याम का चैनल फाइनेंस कैटेगरी का होने से उन्हें RPM (1 हज़ार व्यूज़ पर मिलने वाला पैसा) बहुत अच्छा मिलता है वह अपने यूट्यूब चैनल से हर महीने लगभग ₹20-₹25 लाख रूपये कमाते है।
Ghanshyam Tech Trading Income
घनश्याम की नेट वर्थ का सबसे बड़ा हिस्सा ट्रेडिंग से आता है घनश्याम ने एक दिन में ₹2.65 करोड़ का प्रॉफिट भी कमाया है घनश्याम ऑप्शन और बैंक निफ्टी में ट्रेड करते हैं।
घनश्याम हर महीने ट्रेडिंग से लगभग ₹5-₹7 करोड़ रूपये महीने कमाते हैं
Ghanshyam Tech Net Worth
घनश्याम की नेट वर्थ ट्रेडिंग और यूट्यूब के अलावा भी कई सोर्सेज पर निर्भर करती है, घनश्याम की नेट वर्थ ₹60-₹70 करोड़ रूपये हैं।
घनश्याम ने एक इंटरव्यू में कहा था की 2022 में उन्होंने इतना इनकम टैक्स भरा था जितना मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी नही भरा होगा।
Name | Ghanshyam Yadav |
Profession | Trader & Influencer |
Born | 1986 |
Birthplace | Deoria (Uttar Pradesh) |
Age | 36 Years |
Marital Status | Married |
Religion | Hindu |
Youtube | 3.01 Million ( 2 Channels) |
405K+ Followers | |
Net Worth (INR) | ₹60-₹70 Crores |
Learning (शिक्षा)
घनश्याम ट्रेडिंग और स्टॉक मार्केट में कामयाबी के लिए अपनी गलतियों से सीखने पर जोर देते है, घनश्याम ने भी शुरू में काफी गलतियां की लेकिन उन्होंने बाद में उन गलतियों से सीखा और कामयाब हुए।
घनश्याम का मानना है की ट्रेडिंग करने वाले हर व्यक्ति को टिप्स पर ध्यान हटाकर रिसर्च पर फोकस करना चाहिए।