Elvish Yadav Net Worth – महीने में करोड़ों (बंगला, कारें)

हेलो दोस्तों, साल 2023 फेमस यूट्यूबर एलविश यादव के लिए सुनहरा साल साबित हुआ एलविश ने बिग बॉस OTT की टॉर्फी अपनी नाम की और साथ ही लाखों फैन का भी दिल जीता है एलविश हमेशा अपने लक्जरी गाड़ियों और हाई प्रोफाइल लाइफस्टाइल के लिए चर्चा में रहते है लेकिन क्या आप जानते है की आपके चहेते एलविश यादव के पास कौन कौन सी गाड़ियां और उनकी सालाना इनकम कितनी है तो इसलिए आज हम आपको बताएंगे Elvish Yadav Net Worth और उनकी कुछ लक्जरी शौक के बारे में तो चलिए शुरू करते हैं

एलविश यादव हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित एक यूट्यूबर है जो यूट्यूब से हर महीने लाखों रुपये कमाते हैं

Elvish Yadav Net Worth

Elvish Yadav Net Worth

एलविश यादव को बिग बॉस OTT की ट्रॉफी जीतने पर ₹25 लाख की रकम मिली है जो उनकी सालाना नेट वर्थ का एक छोटा हिस्सा है बिग बॉस के इतिहास में पहली बार किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने ट्राफी जीती है एलविश यादव कई सारे तरीकों से पैसे कमाते है जो कुछ इस प्रकार है

1. YouTube से

एलविश यादव यूट्यूब से पैसे कमाकर ही आज यहां तक पहुंचे है यूट्यूब एड्स से ही उनकी ज्यादातर इनकम होती है एलविश यादव के 2 यूट्यूब चैनल है एलविश यादव का मेन चैनल Elvish Yadav के नाम से है इस चैनल पर एलविश अपनी कॉमेडी वीडियो और शॉर्ट फिल्म अपलोड करते है जिसपर 14.8 मिलियन सब्सक्राइबर है सोशल ब्लैड के अनुसार एलविश इस चैनल से हर महीने लगभग ₹40-₹50 लाख रूपये कमाते है ।

एलविश अपने मेन चैनल पर कई सिंगर्स और मॉडल के साथ कोलाब भी करते है अभी हाल ही में एलविश ने अंकित ब्यानपुरिया के साथ कोलाब्रेशन करके एक गाना रिलीज़ किया है

एलविश यादव का दूसरा चैनल Elvish Yadav Vlogs है इस चैनल पर एलविश अपनी डेली लाइफ की अपडेट्स डालते है जिसपर 7.67 मिलियन सब्सक्राइबर है सोशल ब्लैड के अनुसार एलविश वलोगचैनल से हर महीने लगभग ₹15-₹30 लाख रूपये कमाते है।

ये भी जानें

Fukra Insaan Net Worth

Carryminati Net Worth

यूट्यूब एड्स के अलावा एलविश स्पॉन्सरशिप से भी काफी पैसे कमाते है एलविश अपनी वीडियो में किसी ब्रांड का प्रमोशन करने के लिए लगभग ₹5-₹7 लाख रूपये चार्ज करते हैं

अगर एलविश कभी अपने चेनल पर लाइव आते है तो वो सुपर चैट्स से भी अच्छा पैसा कमा लेते है ।

2. Systumm Clothing से 

2023 में एलविश यादव ने Systum Clothing के नाम से अपनी वेबसाइट की शुरुआत की जिसपे हुडी, टी शर्ट और कई तरह के कपड़े बेचे जाते हैं इस वेबसाइट पर दिसंबर 2023 के महीने 3 लाख का ट्रैफिक था इससे भी एलविश यादव बहुत अच्छे पैसे कमाते है

इन सब इनकम सोर्स के आधार पर एलविश यादव हर महीने लगभग ₹3- ₹4 करोड़ और हर साल लगभग ₹35-₹40 करोड़ रूपये कमाते है

Elvish Yadav Cars Collection And House

एलविश यादव को गाड़ियों का काफ़ी शौक है एलविश के पास कई लक्जरी गाडियां है जिसमे Porsche 718 Boxster, रेंज रोवर, मर्सिडीज,फॉरच्यूनर और ह्युंडई वरना जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं. Porsche 718 की कीमत 1.4 करोड़ रुपये रेंज रोवर की कीमत ₹60 लाख और मर्सिडीज बेंज की कीमत ₹80 लाख रूपये बताई जा रही है

 

एलविश का पैतृक घर गुरुग्राम में है लेकिन एलविश ने अभी हाल ही में गुड़गांव के वजीराबाद में एक बहुत बड़ा आलीशान बंगला खरीदा है जिसकी कीमत ₹8-₹10 करोड़ रूपये बताई जा रही है

बिग बॉस

बिग बॉस OTT ने एलविश यादव के फैन बेस में काफी इज़ाफा किया है लाखों लोग एलविश को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं और उनकी systumm clothing के कपड़े पहनते हैं एलविश को बिग बॉस OTT जितने पर ₹25 लाख रूपये की कैशमनी मिली है

इन्स्टाग्राम से इनकम

एलविश यादव के इन्स्टाग्राम पर 15.6 मिलियन फॉलोअर्स है एलविश इंस्टाग्राम पर भी पैड प्रमोशन और स्पॉन्सरशिप से काफी पैसे कमाते है

अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे शेयर करें

Leave a Comment