Zomato Share Price – वित्त वर्ष के तीसरे तिमाही नतीजों ने फूड डिलीवरी बिज़नेस Zomato का शेयर रॉकेट बन गया, शुक्रवार को शेयर 4.3% पबढ़कर अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर को छु गया, आज शेयर बढ़कर ₹150.2 रूपये पर पहुंच गया हैं
Zomato Share Price – 4% बढ़कर 52 हफ्ते के सबसे ऊंचे स्तर पर शेयर
फूड डिलीवरी बिज़नेस में तेज़ी आने के कारण जो़मैटो ने अपने तीसरी तिमाही के प्रभावशाली नतीजों से सबको हैरान कर दिया है। इन्हीं नतीजों के चलते बीएसई सेंसेक्स पर शेयर का दाम 4% उछलकर ₹150 के नए स्तर पर पहुंच गया है।
Zomato Q3 Results
पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में जो़मैटो को ₹347 करोड़ का घाटा झेलना पड़ा था जो इन्वेस्टरों के गले की हड्डी बन गया था लेकिन इस बार ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म का तिमाही दर तिमाही नेट प्रॉफिट 283% से बढ़कर ₹138 करोड़ हो गया है।
नेट प्रॉफिट के साथ साथ रेवेन्यू में भी जो़मैटो ने झंडे गाड़ दिए है इस साल तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू ₹3,288 करोड़ रूपये रहा है, जो पिछले साल ₹1,948 करोड़ की तुलना में 69% तेज़ी पर है।
फूड डिलीवरी प्लेटफार्म का Gross Order Value (मतलब एक साल में कितने ऑर्डर प्लेटफार्म द्वारा लिए गए है) इस साल 25% से बढ़ा है। कंपनी और बाजार एक्सपर्ट्स का मानना है की आगे भी GOV के बढने की संभावना है।
ये भी जानें
इस शेयर ने दिया इन्वेस्टरों को Multi Bagger रिटर्न
जानिए कितना कमाते है बाबा रामदेव
गुरुवार को बाजार में तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित होते ही शेयर ने रफ़्तार पकड़ी और 2.4% बढ़कर बंद हुआ और अगले दिन यानी आज भी शेयर की रफ्तार जारी है ।
information Source
Mint
Zydus Lifesciences – 26% से बढकर ₹789 करोड़ हुआ नेट प्रॉफिट
अहमदाबाद स्थित Pharma कंपनी Zydus Lifesciences ने शुक्रवार 9 फरवरी को वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही नतीजे घोषित किए है जिसमे उन्होनें ₹786.9 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है कंपनी ने नेट प्रॉफिट के मामले में पिछली तिमाही से 26% की शानदार बढ़त हासिल की हैं।
नेट प्रॉफिट के साथ कंपनी ने रेवेन्यू के मामले में भी इन्वेस्टरों को खुश कर दिया है कंपनी ने इस साल की तीसरी तिमाही में अपने ऑपरेशन से ₹4505.2 करोड़ का रेवेन्यू पूरा किया हैं जो कि पिछले साल के ₹4271.1 करोड़ के रेवेन्यू से 5.8% की ग्रोथ पर है।
कंपनी ने EBITDA (Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation And Amortisation) में भी बड़ी उछाल मारी है कंपनी का EBITDA पिछले साल इन्हीं दिनों ₹956 करोड़ रूपये था जो की 22.5% की ग्रोथ पर था लेकिन इस साल ये बढ़कर ₹1,102 करोड़ हो चुका है और EBITDA ग्रोथ 24.4% ही
कंपनी के बोर्ड ने टेंडर ऑफर रूट के जरिए 1,005 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 600 करोड़ रुपये के 57.9 लाख शेयरों की बायबैक को मंजूरी दे दी है
#3QWithCNBCTV18 | Zydus Life board approves buyback of 57.9 lk shares worth Rs 600 cr at Rs 1,005/Sh Via tender offer route pic.twitter.com/6u2UrnKJFr
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) February 9, 2024
कंपनी ने इस दिसंबर तिमाही के लिए ₹213.7 करोड़ रुपये के पूंजी व्यय(Capital expenditures) की सूचना दी। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) पर 314.6 करोड़ रुपये खर्च किए जो रेवेन्यू का केवल 7 प्रतिशत है।
Information Source
Money control