Ashok Leyland Share Price – अशोक लीलैंड के शेयर में मंगलवार 6 फरवरी को तेज़ी देखने को मिली है जो इन्वेस्टरों के लिए खुशी का संकेत है कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद इन्वेस्टरों का अनुमान था की शेयर तेज़ी पकड़ेगा और ऐसा ही हुआ, जानें पूरी ख़बर
Ashok Leyland Share Price ने मंगलवार रफ्तार पकड़ी जिसकी वजह कंपनी के तिमाही नतीजों में प्रॉफिट बढ़त को माना जा रहा हैं, अशोक लीलैंड इन्वेस्टरों के निशाने पर था और शेयर के इस अच्छे परफोर्मेंस ने सभी मार्केट अंदाज़ों गलत साबित कर दिया और इन्वेस्टरों की बांछे खिल गई।
बस और ट्रक निर्माता कंपनी ने बीएसई और एनएसई दोनो पर 4 प्रतिशत की तेज़ी दिखाई जिसके साथ शेयर ₹186-₹187 पर पहुंच गया और अब भी जारी है।
इस Multi Bagger Stock ने दिया इन्वेस्टरों को 300% का रिटर्न
एचसीएल टेक का नेट प्रॉफिट ₹255 करोड़ से बढ़ा
Ashok Leyland Q3 Results
सोमवार को बाज़ार बंद होने के बाद कंपनी ने अपना तिमाही नतीजा जारी किया जिसमें इस ऑटो कंपनी के नेट प्रॉफिट में 61 प्रतिशत यानि ₹580 करोड़ की साल दर साल तेज़ी देखने को मिली हैं।
कंपनी के रेवेन्यू (बिक्री) में भी बड़ा उछाल देखने को मिला है इस तिमाही में रेवेन्यू ₹9,273 करोड़ रूपये पर पहुंच गया है जो पिछले साल ₹9,030 करोड़ पर था
वहीं अगर कंपनी के EBITDA (Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation, and Amortization) की बात करे तो इसने सबको हैरान कर दिया हैं, EBITDA ₹797 करोड़ से बढकर ₹1,113 करोड़ पर पहुंच गया है।
Morgan Stanley ने स्टॉक को 223 के टारगेट के साथ Overweight करार दिया और
#MorganStanley maintains overweight on #AshokLeyland.
For more, visit our Research Reports section: https://t.co/x9gNkEkqzy pic.twitter.com/JqpCOPmjli
— NDTV Profit (@NDTVProfitIndia) February 6, 2024
Information Source
Zee Business
अस्वीकरण – इस आर्टिकल का लक्ष्य आपको शेयर मार्केट और फाइनेंस जगत की जानकारी देना है हम किसी भी शेयर को खरीदने और बेचने का सुझाव नही देते है ।
Bharti Airtel Q3 Results – तिमाही नतीजों के बाद 3% बढ़ा शेयर
भारती एयरटेल के वित्तीय वर्ष 2024 के तीसरी तिमाही के नतीजों से उसके शेयरों में 3% की तेज़ी देखने को मिली है सोमवार को टेलीकॉम कंपनी ने नतीजे घोषित किए जिसमे उनका नेट प्रॉफिट पिछली तिमाही के मुकाबले 54% से बढ़ गया हैं।
इंडिया के दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के शेयरों में मंगलवार वाले दिन 3 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली जिसकी वजह तिमाही नतीजों को बताया जा रहा है भारती एयरटेल का शेयर 3% चढ़कर ₹1,147 रूपये पर आ गया है।
भारती एयरटेल ने दिसम्बर तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में 54% की बढ़त हासिल की है जिससे उनका नेट प्रॉफिट ₹2,442 करोड़ रूपये हो गया है।
नेट प्रॉफिट के साथ एयरटेल ने रेवेन्यू के मामले में भी उछाल लगाई है तीसरी तिमाही में भारती एयरटेल का रेवेन्यू साल दर साल से 5.9% से बढ़कर ₹37,900 करोड़ पर पहुंच गया है।
इसके साथ एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) ₹208 पहुंच गया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही के ₹193 की तुलना में लगभग 8% अधिक है, जो ‘उच्च मूल्य वाले ग्राहकों को प्राप्त करने की निरंतर रणनीति और बेहतर प्राप्तियों’ से प्रेरित है।
शेयर का परफोर्मेंस
भारती एयरटेल के शेयर की कीमत एक महीने में 8% से ज्यादा और पिछले तीन महीनों में 21% से ज्यादा बढ़ी है। स्टॉक ने एक साल में 44% से अधिक रिटर्न दिया है।
भारती एयरटेल के MD सुनील विट्टल ने इस साल कंपनी के लिए इन तीन बातों को प्रमुखता से दिखाया है
- इस वर्ष कैपेक्स ऊंचा होने जा रहा है
- 5G का बड़ा हिस्सा इस साल लॉन्च हुआ, ग्रामीण हिस्सा बड़ा हिस्सा है
- वित्त वर्ष 2025 में पूंजीगत व्यय मध्यम रहेगा
Capex to remain elevated this fiscal, says #BhartiAirtel MD Gopal Vittal.
Read: https://t.co/T9x3fA0Fmy pic.twitter.com/DFtH6jU5YV
— NDTV Profit (@NDTVProfitIndia) February 6, 2024
Source
Mint
ज़्यादा जानने के लिए ये विडियो देखें