Multibagger Stock – 1 साल में इन्वेस्टरों को 300% का रिटर्न

Multibagger Stock – स्मॉल कैप की ड्रोन बनाने वाली डिफेंस कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेज़ी देखने को मिली है शेयर ट्रेड के दौरान लगभग 3 प्रतिशत चढ़कर ₹726 रूपये पर पहुंच गया है ये बता दे की इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टरों को साल में 300 प्रतिशत का multibagger stock रिटर्न दिया है।

Multibagger Stock – 1 साल में इन्वेस्टरों को दिया 300% का रिटर्न

multibagger stock

स्मॉल कैप की डिफेंस कंपनी Zen tech गुरुवार के दिन शेयर बाजार में बड़ी उछाल लगाकर ₹726.5 रूपये पर पहुंच गया है शेयर में तेज़ी इसके दिसंबर तिमाही के नतीजो के बाद देखने को मिली है। ड्रोन बनाने वाली कंपनी ने शनिवार को मौजूदा वित्त वर्ष के दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए जिसे देखकर इन्वेस्टरों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

तिमाही नतीजों का परिणाम 

दरअसल कंपनी ने अपने तीसरे तिमाही में पिछले तिमाही के मुकाबले दोगुना प्रॉफिट कमाया है, पिछली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹15.2 करोड़ रूपये हुआ था जो इस तिमाही में बढ़कर ₹30.6 करोड़ रूपये हो गया है। इसी के साथ ही कंपनी के रेवेन्यू 99.5 लगभग ₹100 करोड़ रूपये हो गया है जो सितंबर तिमाही में केवल ₹66.5 करोड़ रूपये था।

वहीं अगर EBITDA ( EBITDA – अर्निंग्स बिफोर इंट्रेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन एंड अमॉर्टाइजेशन) की बात करे तो ये ₹8.35 करोड़ रूपये से बढ़कर ₹44.22 करोड़ हो गया है और इसी के साथ मार्जिन 25 प्रतिशत से बढ़कर 45 प्रतिशत हो गया है। कंपनी ने कमाई के मामले में भी झंडे गाड़ दिए है इस वित्त वर्ष के नौ महीने के मुताबिक़ कंपनी की कमाई 82 प्रतिशतु बढकर ₹294 करोड़ रूपये रही है जो पिछले वित्त वर्ष में ₹161 करोड़ रूपये थी।

कंपनी में बदलाव

कंपनी ने अपने मैनेजमेंट में कुछ बदलाव किए है संजय विजय सिंह जेसरानी तीन साल तक एडिशनल डायरेक्टर की गद्दी संभालेंगे। ज़ेन टेक्नोलॉजी की रिपोर्ट्स के मुताबिक जेसरनी का कंपनी के प्रमोटर्स के साथ कोई संबंध नहीं है

QIP के ज़रिए जुटाएंगे फंड

ज़ेन टेक्नोलॉजी कंपनी के बोर्ड ने QIP के ज़रिए ₹1000 करोड़ रूपये जुटाने की मंजूरी दे दी है पिछले साल कंपनी के प्रमोटर अशोक एतलुरी द्वारा ये जानकारी मिली थी की कंपनी की मौजूदा ऑर्डर बुक वैल्यू ₹1500 करोड़ है, जिसमे से लगभग 30 प्रतिशत निर्यात ऑर्डर थे।

ये भी पढ़ें

इस शेयर ने कर दिया अपने इन्वेस्टरों को मालामाल – दिया 3600 प्रतिशत का रिटर्न

माइक्रोसॉफ्ट ने पछाड़ा एप्पल को – बनीं दुनियां का सबसे बड़ी कंपनी

Multibagger रिटर्न

ज़ेन टेक्नोलॉजी के शेयर ने अपने इन्वेस्टरों को बंपर रिटर्न दिया है कंपनी के दाम में 6 महीने में 16 प्रतिशत की तेजी आई है, पिछले साल कंपनी ने लगभग 300 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले तीन सालों में इस शेयर के इन्वेस्टरों को 700 प्रतिशत का छप्परफाड़ मुनाफा हुआ है यानी अगर आपने इस शेयर में 3 साल पहले कंपनी में 1 लाख रूपये लगाए होते तो वो आज 7 लाख बन चुके होते।

अगस्त 2023 में शेयर अपने 52 वीक हाई प्राइस ₹912.55 रूपये पर पहुंच गया था और जनवरी 2023 मे शेयर ने अपने 52 वीक लो प्राइस ₹188 रूपये को छुआ था।

इनफॉर्मेशन सोर्स

Moneycontrol

कंपनी क्या करती है

1993 में स्थापित, ज़ेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड दुनिया भर में रक्षा और सुरक्षा बलों के प्रशिक्षण के लिए अत्याधुनिक कॉम्बैट ट्रेनिंग सॉल्यूशंस का डिजाइन, विकास और निर्माण करती है और सीमाओं, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे आदि की सुरक्षा के लिए काउंटर-ड्रोन समाधान प्रदान करने में अग्रणी है।

(Source – ZenTechnology About Us)

disclaimer

ताजा फाइनेंस का लक्ष्य सिर्फ आप तक जानकारी पहुंचाना है हम आपको किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने के लिए आग्रह नहीं करते। किसी भी शेयर को मौलिक और तकनीकी विश्लेषण द्वारा परखकर ही ख़रीदना चाहिए ना की कहीं से देख और सुनकर।

Leave a Comment