Technical Guruji Net Worth – मुश्किल टेक्निकल प्रॉब्लम को इंडिया के लिए आसान बनाने वाले गौरव चौधरी, आज दुनिया के सबसे बड़े टेक यूट्यूबर है जिन्हे आप सब टेक्निकल गुरुजी के नाम से जानते हैं।
इंडिया में बढ़ते टेक क्रेज़ के चलते गौरव ने टेक्निकल प्रॉब्लम को आसान हिंदी भाषा में समझाकर करोड़ों की संख्या में सब्सक्राइबर हासिल किए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेक्निकल गुरुजी कितने पैसे कमाते है? चलिए आज के इस आर्टिकल में Technical Guruji Net Worth के बारे me डिटेल से जानते है और सीखते है की गौरव की इस कायमाबी के पीछे क्या मंत्र हैं।
Technical Guruji Net Worth – इंडिया के सबसे अमीर Tech यूट्यूबर
टेक्निकल गुरुजी आज देश विदेश में अपनी टेक नॉलेज की वजह से जाने जाते है, चलिए शुरू से जानने के कोशिश करते है की गौरव का फर्श से अर्श तक का सफर कैसा रहा।
Technical Guruji कौन हैं?
गौरव चौधरी, जिन्हे आप सब टेक्निकल गुरुजी के नाम से जानते हैं, अजमेर, राजस्थान में जन्में एक यूट्यूबर है जो अपने चैनल “Technical Guruji” पर टेक रिलेटेड कॉन्टेंट अपलोड करने के लिए जानें जाते हैं। गौरव ने 2015 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और आज वह दुनिया के सबसे बड़े टेक यूट्यूबर हैं।
Technical Guruji Qualification
गौरव ने अजमेर के केंद्रीय विद्यालय से अपनी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा पुरी की है उसके बाद गौरव अपनी पढ़ाई पुरी करने के लिए दुबई गए जहां उन्होंने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पिलानी से दुबई में माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स में एम.टेक किया।
दुबई में, उन्हें दुबई पुलिस से सुरक्षा प्रणालियों के साथ काम करने का सर्टिफिकेट मिला और गौरव वहीं काम करने लगे
Technical Guruji Carrier
गौरव जब केंद्रीय विद्यालय में पढ़ते थे तभी से उन्हें टेक्नोलॉजी और कोडिंग में बहुत इंटरेस्ट था, वह हमेशा अपनी क्लास के अच्छे स्टूडेंट्स में आते थे।
Youtube की शुरुआत
जब गौरव ने अपनी पढ़ाई पुरी की तो उन्होंने अपने टेक्नोलॉजी ज्ञान को बढ़ाने और दूसरे लोगों तक पहुंचाने के लिए 2015 में “Technical Guruji” नाम से एक यूट्यूब चैनल शुरू किया।
गौरव शुरुआत में मोबाईल फोन, लैपटॉप और दूसरे गैजेट रिव्यू और अनबॉक्सिग की वीडियो बनाते थे लेकिन धीरे धीरे उन्होंने टेक न्यूज और अपडेट्स पर भी वीडियो बनानी शुरू की।
उनकी वीडियोस आसान हिंदी भाषा में होती थी, उस समय टेक्नोलॉजी पर सिर्फ इंग्लिश चैनल थे इसलिए गौरव के चैनल को लोगो द्वारा पसंद किया जाने लगा। 2016 में टेक्निकल गुरुजी, सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला टेक चैनल बन गया, और 2016 में टेक्निकल गुरुजी ने अपने एक लाख सब्सक्राइबर पूरे कर लिए।
अपने चैनल की इतनी फास्ट ग्रोथ देखने पर गौरव ने 2017 में “Gaurav Chaudhary” नाम से एक और चैनल बनाया इस चैनल को बनाने के पीछे गौरव का ये उद्वेश्य था की वो अपने सब्सक्राइबर से और जुड़ सके। इस चैनल पर गौरव अपने डेली लाइफस्टाइल अपडेट्स अपलोड करने लगे।
टेक्निकल गुरुजी चैनल ने अपनी ग्रोथ जारी रखी और सितंबर 2018 में टैक्निकल गुरुजी यूट्यूब पर 9वा सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला टेक चैनल बन गया और इसके एक महिने बाद नवंबर 2018 में टेक्निकल गुरुजी 10 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे करने वाले टेक यूट्यूबर बन गए।
टेक्निकल गुरुजी चैनल पर सबसे पॉपुलर वीडियो “My YouTube Earnings Revealed!! How Much Money I make from YouTube?” के नाम से है जिसपर 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ हैं। आज टेक्निकल गुरुजी के चैनल पर 23 मिलियन से भी ज़्यादा सब्सक्राइबर है, और गौरव चौधरी के चैनल पर 5.3 मिलियन सब्सक्राइबर है ।
Technical Guruji Business
गौरव ने अपनी एक विडियो में कहा था की जो उनकी सभी सोशल मीडिया से इनकम है वो उनके बिजनेस से आने वाली इनकम का 1% भी नहीं हैं।
Real Estate Business
गौरव दुबई में एक रीयल एस्टेट कंपनी चलाते है जो शानदार घरों, अपार्टमेंटों और विला (लगभग ₹20-₹40 करोड़ रुपये तक की कीमत सीमा के साथ सूचीबद्ध) में बड़े बजट के सौदे करती है। यह कम्पनी कंसल्टिंग, सिक्योरिटी और कमीशन-बेस्ड सर्विस भी ऑफर करती है। जिससे गौरव बड़ा मोटा पैसा कमाते हैं।
Travel Agency Business
गौरव को नई नई जगहों पर जाने का भी काफी शौक हैं जो वह अपने चैनल पर अपलोड भी करते रहते हैं इसलिए गौरव दुबई में एक ट्रैवल एजेंसी भी चलाते है जिससे भी उन्हें काफी कमाई होती हैं।
Technical Guruji YouTube Income
गौरव का चैनल दुनिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी का चैनल है जिसपर 23.5 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर है गौरव ने 2015 में अपने चैनल को शुरू किया था जिसपर अब तक वह 2,600 से भी ज्यादा वीडियो अपलोड कर चुके है गौरव को इन वीडियो पर 3.6 बिलियन व्यूज़ मिल चुके है।
गौरव की चैनल कैटेगरी सबसे ज़्यादा RPM (1 हज़ार व्यूज़ पर मिलने वाला पैसा) वाली कैटेगरी है गौरव हर महीने अपने चैनल के एड रेवेन्यू से लगभग ₹50- ₹60 लाख रूपये कमाते है।
Technical Guruji Sponsership Income
गौरव यूट्यूब एड रेवेन्यू से कहीं ज्यादा स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम से कमाते है, गौरव अपने चैनल पर कई गैजेट्स के रिव्यू करते है जिससे उनकी इनकम बहुत बढ़ जाती है कई बड़ी कंपनिया जैसे Samsung, Oppo, Xiaomi, Vivo,Realme इन सबके लिए गौरव स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम करते है जिससे गौरव हर महीने ₹60-₹70 लाख रूपये कमाते हैं।
Technical Guruji Monthly Income | ₹2 करोड़ |
Technical Guruji Net Worth | ₹400 करोड़ |
Technical Guruji Phone Price | ₹1.57 करोड़ |
गौरव सबसे अमीर यूट्यूबर की लिस्ट में आते हैं क्योंकि सिर्फ यूट्यूब से ही नही वह अपने बाकी बिज़नेस से भी अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं।
Technical Guruji Family
गौरव ने सोशल मीडिया पर कभी अपनी फैमिली का ज़िक्र नहीं किया।
Name | Gaurav Chaudhry ( Technical Guruji) |
Profession | Youtuber & Tech Engineer |
Born | 7 May 1991 |
Birthplace | Rajasthan |
Age | 32 Years |
Marital Status | Unmarried |
Religion | Hindu |
Youtube | 27.3 Million ( 2 Channels) |
4.9 Million Followers | |
Net Worth (INR) | ₹400 Crores |
Technical Guruji Awards
टेक्निकल गुरुजी ने WhosNext 2023 ‘ग्लोबल फेस ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड जीता।
गौरव चौधरी फॉर्ब्स 30 अंडर 30 की लिस्ट में शामिल किया गया।
Learning (शिक्षा)
गौरव सभी स्टूडेंट्स और यूथ को यही कहते है की जो भी दूसरे लोग आपसे करवाना चाहते है उसे करने से पहले अपने दिल की सुने की आपका इंटरेस्ट किस चीज़ में है और उसे पूरी मेहनत और लगन से करें।