Khan Sir Net Worth – Carrier, Net Worth, Family, Youtube

Khan Sir Net Worth – कोरोना काल में ऑनलाइन एजुकेशन को एक ज़बरदस्त उछाल मिला जिससे कई यूट्यूब चैनल और टीचर्स को भी लोकप्रियता मिली उन्हीं में से एक हैं खान सर। खान सर इंडिया के सबसे लोकप्रिय टीचर्स में से एक है जो अपने पढ़ाने के अलग अंदाज और अपने हसीं मज़ाक वाले उदाहरण के लिए जानें जाते हैं।

खान सर ने कोविड के दौरान अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया जो आज दुनिया का सबसे बड़ा एजुकेशनल चैनल है, लेकिन खान सर अपने इस चैनल से कितना पैसे कमाते है तो चलिए जानते है आज खान सर की इस सफलता और Khan Sir Net Worth के बारे में डिटेल से।

Khan Sir Net Worth – एजुकेशनल चैनल पर कैसे 22 मिलियन सब्सक्राइबर 

Khan Sir Net Worth

खान सर अपना सादा जीवन जीने के लिए जानें जाते है उनकी इस सफ़लता के पीछे उनके कई साल का संघर्ष है आइए एक नज़र डालते है खान सर की पिछली जिंदगी और उनके संघर्ष पर।

Khan Sir कौन हैं

फैसल खान (दिसंबर 1993), जिन्हें आप खान सर के नाम से जानते है, पटना के देवरिया जिले में जन्में एक यूट्यूबर और टीचर है खान सर अपने यूट्यूब चैनल “Khan GS Research Center” के लिए जानें जाते है खान सर ने 2020 में अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करना शुरू किया जिसके बाद उन्हें अपार सफलता मिली।

Khan Sir Qualification

खान सर का जन्म पटना के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण खान सर ने एक सरकारी स्कूल से अपनी 10th और 12th की पढ़ाई पूरी की।

जब खान सर 8वी कक्षा में थे तो उन्हें सेना में जाने का जुनून चढ़ा जिसके लिए उन्होंने कई प्रयास किए जैसे आर्मी स्कूल एक्जाम और एनडीए एक्जाम लेकिन उनका आर्मी में सिलेक्शन नही हो पाया जिसके बाद उन्होंने बीएससी में ग्रेजुएशन किया।

Khan Sir Carrier

अपनी बीएससी ग्रेजुएशन करने के बाद खान सर ने घर की आर्थिक स्थिति की वजह से अपने किसी दोस्त के साथ मिलकर पढ़ाना शुरू किया, खान सर के दोस्त ने उन्हें एक कोचिंग में ज्वाइन करने का ऑफर दिया, खान सर कोचिंग में पढ़ाने लगे।

शुरूआत में, खान सर को इतने ज़्यादा बच्चे पढ़ाने के लिए नहीं मिले लेकीन उनके पढ़ाने के मज़ेदार तरीके की वजह से बहुत जल्दी उनका बैच भर गया और काफी ज़्यादा बच्चे खान सर को मिलने लगे, वहीं से उनका नाम फैसल खान सर से “खान सर” पड गया।

अलख सर ने कैसे बनाई 8 हज़ार करोड़ की कंपनी

अमन धत्तरवाल नेट वर्थ 

कुछ टाइम बाद खान सर ने उस कोचिंग को छोड़ दिया, और उन्होंने पटना में अपना “Khan GS Research Center” नाम से कोचिंग इंस्टीट्यूट ओपन कर लिया।

अपने पढ़ाए स्टूडेंट की तरफ से कुछ आर्थिक मदद मिलने पर खान सर ने फिर से अपना कोचिंग शुरू किया और धीरे धीरे खान सर की कोचिंग में स्टूडेंट्स बढ़ने लगे, उस इलाके में 10-15 कोचिंग और थे उन कोचिंग इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट्स घटने लगे तो उन्होंने खान सर के कोचिंग पर बमबारी की।

इतनी खतरनाक बमबारी के बाद खान सर के कोचिंग इंस्टीट्यूट को थोड़ा नुकसान पहुंचा लेकिन खान सर के स्टूडेंट्स ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया, स्टूडेंट्स की इस सपोर्ट और खान सर की निष्ठा देखकर दूसरे कोचिंग वाले भी हार गए।

अपने स्टूडेंट्स के इस प्यार और सपोर्ट के साथ धीरे धीरे खान सर ने अपनी कोचिंग को और बड़ा किया और स्टूडेंट्स के लिए लाइब्रेरी भी बनवाई जो आज पटना की सबसे बड़ी लाइब्रेरी है।

Youtube की शुरूआत

मार्च 2020 में लॉकडॉउन लग गया खान सर और उनके सभी स्टूडेंट्स घर पर कैद हो गए अब खान सर को टेक्नोलॉजी से इतना लगाव नहीं था तो उन्होनें कभी भी ऑनलाइन पढ़ाने के बारे मे नहीं सोचा लेकिन स्टूडेंट्स के आग्रह पर खान सर ने लॉकडाउन में ऑनलाइन पढ़ाना शुरू किया।

खान सर की बनाई वीडियो लोगो को बहुत पसंद आने लगी और धीरे धीरे खान सर का चैनल दुनिया का सबसे बड़ा एजुकेशनल चैनल बन गया। आज खान सर के चैनल पर 22 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है।

खान सर ने सभी स्टूडेंट्स की हेल्प के लिए अपना एप्लीकेशन भी लॉन्च किया जिसपर वह UPSC, PCS, NEET, NDA और भी कई तरह के एक्जाम के कोर्सेज देते है खान सर के ज़्यादातर कोर्सेज की कीमत ₹200 रूपये होती है

Khan Sir YouTube Income

खान सर ने लॉकडाउन में पढ़ाना शुरू किया था, खान सर के पढ़ाने के तरीके की वजह से उनकी कई वीडियो वायरल हुई है जिससे उन्हें करोड़ो व्यूज़ मिले है, खान सर का चैनल दुनिया का सबसे बड़ा एजुकेशनल चैनल है जिसपर 22.7 मिलियन सब्सक्राइबर है।

खान सर ने अब तक अपने चैनल पर 376 वीडियो अपलोड की है जिसपर उन्हें 2.3 बिलियन व्यूज़ मिले है। खान सर हर महीने अपने चैनल से लगभग ₹15 लाख रूपये कमाते है।

खान सर केवल यूट्यूब एड रेवेन्यू से ही कमाई करते है, खान सर किसी भी कंपनी या प्रोडक्ट का प्रमोशन नहीं करते हैं।

Khan Sir App Income

खान सर ने 2022 में अपना एप्प भी लॉन्च किए जिसपर वह विभिन्न परीक्षाओं के कोर्सेज और तैयारी करवाते है, खान सर अपने कोर्सेज बहुत कम कीमत पर उपलब्ध कराते है जिससे गरीब लोग भी उनका कोर्स खरीद सके।

खान सर के एप्प को 50 लाख बार प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा चुका है जिससे खान सर हर महीने ₹5-₹10 लाख रूपये कमाते है

Khan Sir Net Worth

Khan Sir Monthly Income ₹20-₹25 लाख
Khan Sir Net Worth ₹4-₹5 करोड़

 

खान सर को एक एजुकेशनल प्लेटफार्म ने अपने यहां पढ़ाने के लिए ₹107 करोड़ रूपये का ऑफर दिया था लेकिन खान सर ने अपने स्टूडेंट्स के लिए उस ऑफर को ठुकरा दिया।

Khan Sir Family

खान सर ने कभी भी कहीं पर अपनी फैमिली का कोई जिक्र नहीं किया।

Name Faisal Khan ( Khan Sir)
Profession Youtuber & Teacher
Born December 1993
Birthplace Patna
Age 30 Years
Marital Status Married
Religion Hindu
Youtube 22 Million
App Khan Global Studies
Net Worth (INR)  ₹4-₹5 Crore

Learning (शिक्षा)

खान सर का ये मानना है की , जिंदगी में हम करना कुछ चाहते और होता कुछ है इसलिए जो भी आपके साथ हो रहा है उससे घबराए नहीं, मेहनत करें और अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहे।

Leave a Comment