Tech Burner Net Worth – टेक्नोलॉजी और गैजेट्स के बढ़ते क्रेज़ के साथ टेक यूट्यूबर की ज़रूरत भी बढ़ती जा रही है टेक बर्नर सिर्फ इंडिया के ही नही बल्कि पूरी दुनियां के सबसे बड़े टेक क्रिएटर में से एक है उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की टेक बर्नर ने यूट्यूब से अपना करोड़ो का बिजनेस खड़ा कर दिया, लेकिन क्या आप जानते है की टेक बर्नर अपने मिलियंस सब्सक्राइबर और अपने बिजनेस से कितना पैसा कमाते है? आज इस आर्टिकल में हम टेक बर्नर की सफलता की कहानी और Tech Burner Net Worth के बारे में डिटेल से चर्चा करेगें।
Tech Burner Net Worth – YouTube से बने कामयाब बिजनेसमैन
टेक बर्नर की सफलता के बारे में जानने से पहले आइए जानते है उनकी जीवन के कुछ अहम पहलुओं के बारे में।
Tech Burner कौन हैं
श्लोक श्रीवास्तव (Shlok Shrivastav), जिन्हें आप सब टेक बर्नर के नाम से जानते है, दिल्ली नोएडा में जन्में एक यूट्यूबर और बिजनेसमैन है श्लोक अपने यूट्यूब चैनल “Tech Burner” के लिए जानें जाते है जिसपर श्लोक टेक रिलेटेड कॉन्टेंट अपलोड करते है। 2022 में श्लोक ने “Overlays” के नाम से अपना क्लोथिंग ब्रैंड लॉन्च किया जो बहुत सफल हुआ।
Tech Burner Qualification
श्लोक ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा से पूरी की, जब श्लोक 11वी कक्षा में थे तो उन्होनें आईआईटी कोचिंग क्लास ज्वाइन किया ताकि वह आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम दे सके लेकिन वह आईआईटी के लिए क्वालीफाई नही कर पाए। उसके बाद उन्होंने SRM University Chennai से आईटी में बीटेक किया।
Tech Burner Carrier
अपने स्कूल के दिनों से ही श्लोक का टेक गैजेट में काफी इंटरेस्ट था हालंकि बचपन में उनके पास कम हो गैजेट थे। अपने इसी इंटरेस्ट के चलते श्लोक ने क्लास 10th से ही अपने इस पैशन को प्रोफ़ेशन बनाने का सोच लिया और 2014 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल “Tech Burner” के नाम से लॉन्च कर दिया।
टेक बर्नर लॉन्च करने के बाद श्लोक उसपर वीडियो अपलोड करने लगे लेकिन शुरुआत में उन्हें व्यूज़ और सब्स्क्राइबर मिलने में बहुत मुश्किल आई इसी बीच उन्होंने आईआईटी एंट्रेस के लिए कॉचिंग ज्वाइन करी।
जानें एक ट्यूशन टीचर ने कैसे बनाई ₹8,000 करोड़ की कंपनी
आईआईटी के लिए क्वालीफाई न करने के बाद श्लोक कुछ महीनों के लिए हताश होकर बैठ गए इसके बाद उन्होंने SRM University Chennai में एडमिशन लिया और इसके साथ ही अलग अलग काम करने शुरू किए जिससे वो पैसे कमा पाएं जैसे डिजाइनिंग, एक्टिंग, एनजीओ में और कई बिज़नेस में जॉब किया लेकिन श्लोक को कहीं ज़्यादा सफलता नहीं मिली।
2018 में चार साल तक यूट्यूब पर वीडियो बनाने के बाद श्लोक के केवल 2000 सब्सक्राइबर ही पुरे हो पाएं और वो अपने चैनल से ₹2- ₹3 हज़ार ही कमा पता थे । जब श्लोक की बीटेक पुरी हुई तो फैमिली की तरफ से जॉब का प्रेशर आने लगा लेकिन श्लोक के मन में कुछ अलग ही था, श्लोक ने अब अपना पूरा टाइम कॉलेज के बाद Youtube को देने का फैसला किया।
श्लोक के इस फैसले से उनकी फैमिली बिल्कुल खुश नहीं थी लेकिन श्लोक ने ख़ुद पर यकीन किया और अब अपना पुरा टाइम सिर्फ यूट्यूब को देने का फैसला किया और अपनी वीडियो को दूसरे टेक चैनल से अलग बनाया । श्लोक ने अपनी विडिओ को हिंदी में बनाने का फैसला किया ताकि सब उसकी वीडियो को समझ पाए, श्लोक किसी मोबाईल,लैपटॉप या किसी और गैजेट की अनबॉक्सिंग या रिव्यू एक्टिंग के अंदाज में करने लगे।
श्लोक के इस हँसी मज़ाक वाले टेक रिव्यू ऑडियंस को काफी पसंद आने लगे और धीरे धीरे उनका चैनल ग्रो करने शुरु किया और उनकी इनकम बढने लगी, और मई 2020 में टेक बर्नर ने अपने 3 मिलियन सब्सक्राइबर पुरे किए जिसपर श्लोक ने गुरुग्राम में अपना ऑफिस बना लिया, और इसी तरह श्लोक का टेक बर्नर इंडिया का दुसरा सबसे बड़ा और कामयाब टेक चैनल बन गया। टेक बर्नर के चैनल पर फिलहाल 11.3 मिलियन सब्सक्राइबर है।
श्लोक ने अपने चैनल पर टेक गैजेट्स के साथ कार का भी रिव्यू किया है जैसे Tesla Audi, Rolls Royce और BMW
टेक बर्नर का कई शॉर्ट चैनल भी है जैसे “Tech Burner Shorts” , “Tech Burner Clips” और Burner bits के नाम से जिसपर वह शॉर्ट वीडियो अपलोड करते है इन सब चैनल पर भी श्लोक के 10 मिलियन के आस पास सब्स्क्राइबर है।
टेक बर्नर ने जुलाई 2021 में अपने ब्रांड Overlays Clothing की शुरुआत जिसपर श्लोक ने कुछ कपड़ो को डिज़ाइन किया, ओवरलेज पर वह हुडी, टी शर्ट और कई तरह के कपड़े बेचते हैं ओवरलेस क्लॉथिंग को पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और श्लोक का स्टार्टअप कामयाब रहा। नवंबर 2023 में श्लोक ने ओवरलैस क्लॉथिंग की नई फैक्टरी की शुरुआत की।
2022 में श्लोक ने एक मोबाइल स्किन कवर ब्रांड “Layers” की शुरुआत की
Tech Burner Net Worth
श्लोक की नेट वर्थ का बहुत बड़ा हिस्सा यूट्यूब के एड रेवेन्यू और ब्रांड प्रमोशन से आता है और उनके दोनो स्टार्टअप ओवरलैज और लेयर्स से भी बहुत ज़्यादा पैसे कमाते है श्लोक महीने के लगभग ₹3-₹4 करोड़ रूपये कमाते हैं और साल में ₹40-₹45 करोड़ रूपये कमाते हैं
Tech Burner Cars
श्लोक के पास बीएमडब्ल्यू ऑडी जैसी कई गाड़ियां है
Tech Burner Family
श्लोक नोएडा में अपने माता पिता और बहन के साथ रहते है उनके पिता का नाम जय श्रीवास्तव, माता का साधना श्रीवास्तव और बहन का रिया श्रीवास्तव है
Tech Burner Awards
श्लोक को जुलाई 2022 में फोर्ब्स इंडिया के 100 टॉप डिजिटल स्टार्स की लिस्ट में रखा गया था
श्लोक को 2023 में फोर्ब्स 30 सम्मिट एशिया में इनवाइट किया गया
Learning (शिक्षा)
श्लोक के इस प्रेरणादायक कहानी से हम ये बिजनेस लेसन सीख सकते है की आपके जीवन में कई फैसले गलत साबित हो सकते है, लेकिन महत्वपूर्ण ये है की आप कितनी जल्दी उन गलत अनुभवों से सीखकर आगे बढ़ते है।
श्लोक ने कई इंटरव्यू में कहा है की उन्होंने ज़िंदगी में बहुत गलत फैसले किए है लेकिन वे उन गलत अनुभवों से सीखकर आगे बढ़ने वाले में से हैं।