Alakh Pandey Net Worth – Physics Wallah (फिजिक्स वाला) इंडिया की सबसे बड़ी Ed-Tech कंपनियों में से एक है फिजिक्स वाला 2022 में 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर के वैल्यूएशन के साथ यूनिकॉर्न कंपनी बन गई है, इस कंपनी को कामयाबी के शिखर पर पहुंचाने में सबसे बड़ा हाथ एक कॉलेज ड्रॉपआउट ट्यूशन टीचर अलख पांडे का है।
अलख पांडे युवाओं के फेवरेट टीचर में से एक है क्या आप जानते है की इतनी बड़ी कंपनी के सीईओ अलख सर कितने पैसे कमाते है? इस आर्टिकल में हम अलख सर के कामयाबी के सफर और Alakh Pandey Net Worth के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।
Alakh Pandey Net Worth : 6 साल में बनें इंडिया के सबसे अमीर टीचर
अलख सर अपने सिम्पल लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते है आज उनके पास करोड़ों की संपत्ति है लेकिन वह हमेशा से ऐसे नहीं थे चलिए जानते है उनके संघर्ष के बारे में।
Alakh Pandey कौन हैं?
अलख पांडे, एक यूट्यूबर, उधमी और टीचर है वह Physics Wallah के को-फाउंडर और सीईओ है फिजिक्स वाला इंडिया की सबसे बड़ी और सबसे किफायती Ed-Tech प्लेटफॉर्म में से एक है 2022 में Physics Wallah, $1 बिलियन डॉलर को वैल्यूएशन के साथ इंडिया की 101वी यूनिकॉर्न कंपनी बन गई।
Alakh Pandey Qualification
अलख ने अपने स्कूलिंग बिशॉप जॉनसन स्कूल एंड कॉलेज इलाहाबाद से पूरी की, इसके बाद अलख ने हार्कोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ कानपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के लिए दाखिला लिया लेकिन अपनी इंजीनियरिंग के तीसरे साल में अलख ने कॉलेज छोड़ दिया और वापस इलाहाबाद आ गए।
Alakh Pandey Carriar
घर की आर्थिक स्थिति के कारण अलख ने कक्षा 12 से ही ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था जिससे वह अपना खर्च निकाल सकें इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग के लिए कॉलेज में एडमिशन लिया, कॉलेज में पढ़ाई जाने वाली फिजिक्स अलख समझ नहीं पाते थे इसी के चलते उन्होंने अपने तीसरे साल में कॉलेज छोड़ दिया और इलाहाबाद आ गए।
इलाहाबाद वापस आने के बाद अलख ने ना चाहते हुए अपना खर्च चलाने के लिए एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में फिजिक्स पढ़ाना शुरू किया जिससे वह महीने के ₹4-₹5 हज़ार रूपये कमाते थे अपने पढ़ाने के अलग तरीके, और हँसी मज़ाक में फिजिक्स के कॉन्सेप्ट को समझाना उनके स्टूडेंट को उनके और करीब ले आया जिससे उनके ट्यूशन बैच बढ़ने लगे।
ये भी पढ़ें
ट्यूशन के ज्यादा बैच होने पर अलख ने इसे ही अपना करियर बनाने का फैसला, फिर उनके इंस्टीट्यूट में जगह कम पड़ने लगी तब किसी ने उन्हें यूट्यूब के बारे में बताया की वह यूट्यूब पर एक साथ लाखों बच्चों को भी पढ़ा सकते हैं।
Physics Wallah की शुरुआत
तब अलख ने साल 2014 में Physics Wallah के नाम से अपना यूट्यूब चैनल बनाया जिसपर उन्होंने अपनी फिजिक्स लेक्चर रिकॉर्ड करने शुरू किए, अलख ने काफी लेक्चर रिकॉर्ड किए लेकिन उनपर बहुत ही कम व्यूज़ आए तब उन्हे लगा की उन्हे अपने चैनल पर कुछ बदलाव करने चाहिए।
दरअसल अलख उस वक्त केवल CBSE के स्टुडेंट को ही टारगेट कर रहे थे, उन्होंने नोटिस किया की ICSE के लिए यूट्यूब पर कोई टारगेट चैनल नहीं फिर बाद में उन्होंने इसे चेंज करके अपने चैनल को ICSE टारगेटेड बनाया जिसपर उन्हें पहले से बेहतर रिस्पॉन्स मिलने लगा।
उस समय अलख अपने चैनल पर केवल फिजिक्स पर ही लेक्चर देते थे कुछ वक्त बाद अलख ने ने दूसरे सबजेक्ट जैसे केमिस्ट्री, बायोलॉजी, और मैथमेटिक्स के लैक्चर भी शुरू करने चाहें लेकिन इसके लिए उन्हें और टीचर्स की ज़रूरत थी तो उन्होनें कई टीचर्स को हायर किया।
Physics Wallah की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से एक दूसरे Ed-Tech स्टार्टअप Unacademy ने अलख पांडे को ₹75 करोड़ सालाना की सैलरी का ऑफर दिया अलख ने इसे रिजेक्ट कर दिया तो उस कंपनी ने physics Wallah के कई टीचर्स को खरीद लिया, अलख ने अपने चैनल की लाइव स्ट्रीम में Unacademy की बहुत निंदा भी की।
तब अलख ने अपने यूट्यूब चैनल को एक स्टार्टअप में बदलने की सोची और इसी बीच उन्हें मिला अपना को-फाऊंडर प्रतीक माहेश्वरी जिसके बाद उन्होंने Physics Wallah के यूट्यूब चैनल को Physics Wallah Pvt Ltd. कंपनी में बदल दिया और 2020 में अपना एप्प लॉन्च किया।
इसके बाद अलख के एहसास हुआ कि उन्हें अपनी कंपनी के लिए फंडिंग की ज़रूरत है इसके बाद जून 2022 में, वेस्टब्रिज कैपिटल और जीएसवी वेंचर्स के सपोर्ट में अपने पहले फंडिंग राउंड में 100 मिलियन डॉलर जुटाकर फिजिक्स वाला भारत की 101वीं यूनिकॉर्न कंपनी बन गई।
अलख पांडे ने अपनी एप्प पर JEE, NEET जैसे एक्जाम की प्राइस को बहुत कम कर दिया जिससे मध्यम वर्गीय परिवार के स्टूडेंट भी उनसे जुड़े और उनके पैड सब्सक्राइबर की संख्या बढ़ती गई और आज Physics Wallah के एप्प के प्लेस्टोर पर 1 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड है सौरव जोशी के एक वलॉग में अलख सर ने बताया की उनके 35 यूट्यूब चैनल है। आज physics Wallah के चैनल पर 11 मिलियन सब्स्क्राइबर है।
Alakh Pandey Net Worth
Alakh Pandey Monthly Income | ₹10 करोड़ |
Alakh Pandey Net Worth | ₹2,000 करोड़ |
अलख पांडे की नेट वर्थ physics Wallah में उनके शेयर्स और यूट्यूब ऐड रेवेन्यू से आती है सीएक्लबइंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक अलख सर की नेट वर्थ ₹2,000 करोड़ रूपये है
अलख सर ने हाल ही नोएडा के पास एक डुप्लेक्स बंगला खरीदा है जिसकी कीमत ₹20 करोड़ रूपये बताई जा रही है।
अलख सर के पास मर्सिडीज जीएलएस, रेंज रोवर और ऑडी q8 जैसी गाड़ियां है
Name | Alakh Pandey |
Profession | Entrepreneur & Teacher |
Born | 2 October1991 |
Birthplace | Allahabad |
Age | 32 Years |
Marital Status | Married |
Religion | Hindu |
Youtube | 40+ Million ( 35 Channels) |
Founder Of | Physics Wallah |
Net Worth (INR) | ₹2,000 Crores |
Alakh Pandey Family
अलख पांडे की पिता सतीश पांडे और माता रजत पांडे अलख के साथ ही नोएडा में रहते है अलख ने साल 2023 में शिवानी दुबे के साथ शादी की है
Alakh Pandey Awards
अलख सर को 2022 में द टाइम्स ग्रुप की ओर से टाइम्स 40 अंडर 40 लीडर का पुरस्कार मिला और 2023 में बीडब्ल्यू एजुकेशन सुपर 30 टॉप एजुकेशन ब्रांड्स अवार्ड्स।