about – Taaza Finance
Taazafinance (ताज़ा फाइनेंस ) फाइनेंस एक्सपर्ट और प्रोफेसनल ब्लॉगर द्व्रारा बनाया गया ब्लॉग है ताज़ा फाइनेंस का मकसद देश विदेश की फाइनेंस , बिज़नेस और इकॉनमी से सम्बंधित अपडेट्स सबसे तेज़ अपने रीडर तक पहुचाना है इसी कोशिश में ताज़ा फाइनेंस के लेखक दिन रात कड़ा प्रयास कर रहें है. ताज़ा फाइनेंस झूटी खबरे और किसी भी तरह का दुष्प्रचार करने में रुचिकर नहीं है।
ताज़ा फाइनेंस की कहानी
इस मुहीम की शुरुआत के समय ही इस वेबसाइट के फाउंडर और लेखकों को ये पता था की इस फाइनेंस वेबसाइट को क्यों बनाया गया है. हमे आने वाली पीढ़ी को फाइनेंस और बिज़नेस का महत्व समझाना और समाज में जागरूकता फैलानी है। ताज़ा फाइनेंस का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को ऐसी जानकारी देना है जो उन्हें फाइनेंस जगत की मुश्किल खबरों को आसानी से समझने में मदद करती है।
इस वेबसाइट पर आपको निम्नलिखित प्रकार की जानकारियाँ मिलेगी–
- बिज़नेस
- स्टॉक मार्किट
- फाइनेंस तकनीक
- बिज़नेस केस स्टडी
- नेट वर्थ रिपोर्ट
Mohd Sadik
Founder & Content Head of TaazaFinance