Wipro Share Price : शेयर ने लगाई 13% की छलांग

Wipro Share Price – विप्रो का शेयर प्राइस इंट्राडे ट्रेड के दौरान 13 प्रतिशत ऊपर चढ़कर अपने 52 हफ़्ते हाई प्राइस ₹526.45 पर पहुंच गया है जबकि और दूसरे आईटी शेयर जैसे एचसीएल टेक 7 प्रतिशत , इंफोसिस 5 प्रतिशत और टीसीएस 2 प्रतिशत ही बढ़ पाए।

Wipro Share Price : शेयर ने लगाई 13% की छलांग 

Wipro Share Price
Source: business standard

विप्रो के शेयर प्राइस ने 13 प्रतिशत की बड़ी छलांग लगाकर अपने 52 हफ़्ते हाई प्राइस ₹526.45 को छू लिया है जबकि दूसरी आईटी कंपनियां कम ही स्कोर कर पाई और सबसे कम टीसीएस जो केवल 2 प्रतिशत ही बढ़ सकी और जबकि कंपनी ने अपने दिसंबर तिमाही की कमाई उम्मीद से अच्छी की है जबकि कंपनी की नेट प्रॉफिट में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है।

विप्रो के शेयर में ये तेज़ी तब देखने को मिली जब कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित होने के बाद कंपनी की अमेरिकी डिपॉजिटरी रिसीट (एडीआर) 18 प्रतिशत से छलांग लगाकर $6.35 पर पहुंच गई और ये इसका 20 महीने का हाईएस्ट प्वाइंट है।

अगर विप्रो के नेट प्रॉफिट की बात करें तो ये साल दर साल लगभग 12 प्रतिशत से गिर रहा है और इस बार 1.2 प्रतिशत से गिरकर ₹2,694 करोड़ पर आ गिरा है अगर देखा जाए Q2FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹2,667.3 करोड़ है जोकि Q3FY23 में ₹3,065 करोड़ पर था।

नेट प्रॉफिट के साथ साथ ही रेवेन्यू में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है विप्रो का रेवेन्यू साल दर साल 4.4 प्रतिशत और तिमाही दर तिमाही 1.4 प्रतिशत से घटकर ₹22,205.1 करोड़ रह गया है अगर बात करे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की तो रेवेन्यू ₹23,229 करोड़ था जबकि Q2FY24 में, विप्रो का रेवेन्यू ₹22,515.9 करोड़ था।

ये भी जानें

चाय बेचकर कैसे बनाई ₹120 करोड़ की कंपनी

ये लगातार चौथी तिमाही है जब विप्रो के नेट प्रॉफिट में धड़ाम गिरावट देखने को मिली है और कई मार्किट विश्लेषकों का ये मानना है की ये आगे भी हो सकता हैं।

विप्रो के शेयर होल्डर्स के लिए ये अच्छी ख़बर भी है की इसी वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY24) के लिए विप्रो की नेट इनकम 1.8 प्रतिशत तिमाही-दर-तिमाही से बढ़कर ₹2,690 करोड़ ($323.9 मिलियन) हो गई।

IRFC Share Price – एक साल में आया 300 प्रतिशत उछाल

IRFC Share Price – आईआरएफसी (इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन) के शेयर में आज भयंकर तेज़ी देखने को मिली है आईआरएफसी का शेयर आज 18.8 प्रतिशत बढ़कर ₹134.7 पर आ गया है ये इस शेयर का 52 वीक हाई परफोर्मेंस है ।

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन ने अपने सोमवार के ट्रेड में भयंकर तेज़ी दिखाई है शेयर 18 प्रतिशत से बढ़कर अपने नए 52 वीक हाई लेवल पर पहुंच गया है आईआरएफसी के प्राइस में इस साल 300 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है कई बाज़ार एक्सपर्ट का मानना है की ये कुछ दिनो में और बढ़ सकता है

मार्किट विश्लेषकों का मानना है की आईआरएफसी नए हाई लेवल सेट कर सकता है आईआरएफसी का शेयर ₹160-₹164 रुपये तक बढ़ सकता है।

चेतावनी

अगर आप शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते है तो इसके लिए आपको अच्छी फंडामेंटल रिसर्च या किसि वित्त सलाहकार से परामर्श लेना ज़रूरी है वरना आपको बड़ी मात्रा में धन हानि हो सकती है

हम यहाँ आपको किसी भी शेयर को लेने और बेचने की सलाह नहीं देते हम केवल आपको किसी शेयर की परफॉरमेंस और उसके रिटर्न को लेकर हमारी की गई रिसर्च बताते है आपको कोनसा शेयर लेना है या बेचना है ये पूरा आपका फैसला है।

https://www.moneycontrol.com/india/stockpricequote/computers-software/wipro/W

Leave a Comment