Anubhav Dubey Net Worth – Education, Carrier, Girlfriend जानें सबकुछ

Anubhav Dubey Net Worth – 20-25 की उम्र में जहां कई युवाओं को ये ही नही पता होता की उन्हे आगे अपनी ज़िंदगी के साथ क्या करना है कुछ युवा नौकरी तलाश करते हैं या किसी एक्जाम की तैयारी करते है वहीं अनुभव दुबे ने छोटी उम्र में ही अपनी मेहनत और कामयाबी से सबको हैरान कर दिया है।

चाय, पानी के बाद दुनिया में दुसरा सबसे ज्यादा पिया जाने वाला पेय है अनुभव दुबे की कामयाबी के पीछे भी चाय का बहुत बड़ा हाथ है। अनुभव दुबे आने वाले Entrepreneurs के लिए प्रेरणा है तो चलिए आज हम आपको अनुभव दुबे के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में और Anubhav Dubey Net Worth के बारे में बताएंगे।

Anubhav Dubey Net Worth – चाय बेचकर कैसे बनाई ₹150 करोड़ की कंपनी 

Anubhav Dubey Net Worth

अनुभव दुबे की कामयाबी का सफर आसान नहीं था उनकी कामयाबी के बारे में जानने से पहले आइए जानते अनुभव दुबे के बारे में ।

अनुभव दुबे कौन है

अनुभव दुबे फेमस चाय श्रंखला Chai Sutta Bar (CSB) के को-फाउंडर और सीईओ है अनुभव दुबे ने 22 साल की उम्र में अपने बचपन के दोस्त आनंद नायक के साथ मिलकर चाय बेचना शुरू किया उनका यूनिक थीम और क्वालिटी की वजह से उनका बिज़नेस बढ़ने लगा और आज चाय सूटटा बार दुनिया की सबसे बड़ी चाय श्रंखला बन गई हैं जिसके 320+ शहरों में 550 फ्रैंचाइज़ी आउटलेट से भी ज्यादा है।

Anubhav Dubey Qualification

अनुभव दुबे ने अपनी प्रथमिक शिक्षा मध्य प्रदेश के रीवा जिले के महर्षि विद्या मंदिर में पूरी की और अपनी माध्यमिक शिक्षा पुरी करने के लिए वो इंदौर आ गए अपनी माध्यमिक शिक्षा पुरी करने के बाद अनुभव ने चार्टेड अकाउंटेंट की तैयारी शुरु की लेकिन वह उसमें फेल हो गए।

2014 में वह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के लिए दिल्ली आ गए , तैयारी के दौरान भी अनुभव के अंदर अपना बिज़नेस करने का जुनून था इसी के चलते उन्होंने यूपीएससी की तैयारी छोड़कर अपना खुद का चाय बेचना का बिजनेस शुरू किया।

Anubhav Dubey Carrier 

अनुभव दुबे एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते है उनके पिता एक छोटे से व्यापारी थे अनुभव के पिता की यही इच्छा थी कि अनुभव आईएएस या आईपीएस अफसर बने जब उन्होंने अनुभव को पढ़ने के लिए इंदौर भेजा वहीं पर अनुभव अपने दोस्त और को-फाउंडर आनंद नायक से मिले।

साल 2016 में अनुभव दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी को छोड़कर इंदौर आ गए जहां उन्होंने आनंद के साथ मिलकर चाय सूटटा बार की शुरुआत की। अनुभव और आनंद ने अपने किन्हीं दोस्तों से ₹3 लाख रूपये उधार लेकर चाय सूटटा बार का पहला आउटलेट शुरू किया।

इस आउटलेट को शुरू करते करते सब पैसे खत्म होने पर अनुभव के पास मार्केटिंग और ब्रैंडिंग करने के लिए पैसे नहीं थे तो उन्होंने सेकंड हैंड फर्नीचर उधार लिया और एक लकड़ी के बोर्ड पर “Chai Sutta Bar” लिखा।

ये भी जानें

चश्में बेचकर कैसे बनाई ₹37,000 करोड़ की कंपनी

अमन गुप्ता ने कैसे बनाया Boat को नंबर 1 ब्रांड 

अपनी क्वालिटी और कस्टमर सर्विस के साथ अनुभव ने धीरे धीरे अपने बिजनेस को ग्रो किया। और आज चाय सूटटा बार के 320+ शहरों में 550 फ्रैंचाइज़ी आउटलेट से भी ज्यादा है। आज चाय सूटटा बार चाय बेचकर ₹150 करोड़ रूपये का टर्नओवर करती है ।

चाय सूटटा बार ने इंडिया से बाहर भी अपने आउटलेट शुरू किए है जैसे यूएई, यूके, कनाडा, और ओमान।

आज अनुभव दुबे आने वाली पीढ़ी को मोटिवेट करते है की को कैसे अपना बिजनेस शुरू कर सकते है और आगे बढ़ सकते है ।

अनुभव दुबे ने अपने चाय के बिजनेस से हजारों कुम्हारों को रोजगार देना का स्वर्णिम काम भी किया हैं सभी चाय सूटटा बार के आउटलेट पर रोजाना लाखों की तादाद में कुल्हड़ इस्तेमाल होते हैं जिनमे ग्राहकों को चाय परोसी जाती है जिससे हजारों कुम्हारों का घर चलता है ।

Anubhav Dubey Net Worth

अनुभव दुबे के नेट वर्थ लगभग ₹10-₹12 करोड़ रूपये है

Name Anubhav Dubey
Profession Entrepreneur
Born  1996
Birthplace Rewa, Madhya Pradesh
Age 28 Years
Marital Status Unmarried
Religion Hindu
Co-Founder Chai Sutta Bar
Instagram 420+K Followers
Net Worth (INR) ₹10-₹12 Crores

Anubhav Dubey Family

अनुभव दुबे ने अभी तक अपने परिवार यानी माता पिता या किसी और को भी सोशल मीडिया पर नहीं दिखाया है ।

अनुभव दुबे की जिंदगी और उनके बिजनेस में आई मुश्किलों के बारे में और जानने के लिए आप इस वीडियो को देख सकते हैं

चाय सूटटा बार की कहानी फाउंडर अनुभव दुबे की जुबानी

Leave a Comment