Microsoft Market Cap – माइक्रोसॉफ्ट ने एप्पल को हटाया पीछे

Microsoft Market Cap – माइक्रोसॉफ्ट ने बीते शुक्रवार को दुनिया की सबसे बड़ी पब्लिकली ट्रेडेड कंपनी बनने का खिताब हासिल कर लिया है और अपने लंबे समय से चल रहे प्रतिद्वंदी एप्पल को पीछे छोड़ दिया, जानें पूरी खबर

Microsoft Market Cap
Source: Investing.com

Microsoft Market Cap – एप्पल को हटाकर बनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी

माइक्रोसॉफ्ट बीते शुक्रवार को दुनिया की सबसे बड़ी पब्लिकली ट्रेडेड कंपनी बनकर स्टॉक एक्सचेंज से क्लॉज हुई और अपनी साथी प्रतिद्वंदी कंपनी एप्पल से आगे निकल गई ।

माइक्रोसॉफ्ट का शेयर हफ्ते में 3 प्रतिशत की छलांग लगाकर $388.3 पर क्लोज हुआ जिससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन $2.89 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया और वहीं एप्पल का स्टॉक 3 प्रतिशत से गिर कर $386.1 पर बंद हुआ जिससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन $2.87 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया।

माइक्रोसॉफ्ट की इस एताहसिक छलांग के पीछे एक्सपर्ट्स द्वारा कई कारण बताए जा रहे है पर सबसे बड़ा कारण माइक्रोसॉफ्ट का टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बढ़ता रुझान है।

माइक्रोसॉफ्ट के सैम अल्टमैन की कंपनी ओपन ऐआई में $10 बिलियन डॉलर का शानदार निवेश माइक्रोसॉफ्ट के लिए एक अच्छा निवेश साबित हुआ है।

ये भी जानें

एचसीएल टेक्नोलॉजीस के नेट प्रॉफिट ₹255 करोड़ से बढ़ा 

माइक्रोसॉफ्ट ने बीते गुरुवार को सैन फ्रांसिस्को में एक प्रोग्राम के दौरान सभी डेवलपर्स को अपनी AI क्षमता से इंप्रेस किया है साल 2023 में AI अपने बूम पर रहा है और एक्सपर्ट्स के अनुसार साल 2024 भी AI के लिए एक सुनहरा साल होने वाला है माइक्रोसॉफ्ट सबसे बेहतर AI प्रोडक्ट्स डेवलप करने की क्षमता रखती है।

इससे विपरीत इस साल की शुरुआत एप्पल के लिए कुछ खास अच्छी नहीं हुईं ।

इस शेयर ने कर दिया इन्वेस्टरों को मालामाल

एप्पल की कानूनी लड़ाई के चलते उनकी स्मार्टवॉच और आईफोन 15 की बिक्री मुश्किलों से घिरी नज़र आ रही है जिसके चलते उन्हें डाउनग्रेड का सामना करना पड़ रहा है।

एप्पल के चाइना के साथ संबंध सुधरते नजर नहीं आ रहे है क्योंकि चाइना के सरकार ने अपने अधिकारियों को कैलिफोर्निया बेस्ड कंपनियों के डिवाइसेज का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया हैं।

इन्फोर्मेशन सोर्स

Business Insider India

इसी से संबंधित X (ट्विटर के तौर पर जाना जाता है) पर कई यूजर ने इसपर प्रतिक्रिया करते हुए कहा

मार्केट कैप के हिसाब से माइक्रोसॉफ्ट एप्पल को पछाड़कर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन सकती है। वास्तव में, यह कल संक्षेप में हुआ। यह सब अल बूम का धन्यवाद है जिसने माइक्रोसॉफ्ट को ऊपर की ओर धकेलने में मदद की है।

Microsoft ChatGPT के निर्माता OpenAI का सबसे बड़ा समर्थक है। इसके विपरीत, Apple को कुछ झटके लगे हैं। आईफोन की कमजोर बिक्री को लेकर चिंताएं हैं और वॉल स्ट्रीट के कुछ विश्लेषकों ने रेटिंग में गिरावट की है।

माइक्रोसॉफ्ट ने 2.46 ट्रिलियन डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ एप्पल को पीछे छोड़ दिया है और एप्पल के पांच साल के शासनकाल को समाप्त कर दिया है।

आपूर्ति श्रृंखला के मुद्दों से प्रभावित एप्पल के शेयरों में गिरावट देखी गई, जबकि ओपनएआई जैसे हालिया डिजिटल अधिग्रहणों के साथ माइक्रोसॉफ्ट का बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

अगर आपको हमारी पोस्ट पसन्द आई तो शेयर करें और आप इसपर अपनी प्रतिक्रिया हमे कमेंट्स के ज़रिए बता सकते है

Leave a Comment