HCL Tech Q3 results – ₹255 करोड़ से बढ़ा नेट प्रॉफिट

HCL Tech Q3 results – एचसीएल टेक्नोलॉजीस ने अपने तीसरे तिमाही के नतीजे घोषित किए है जिन नतीजों के अनुसार एचसीएल ने अपने नेट प्रॉफिट में 6.2 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है 

HCL Tech Q3 results
HR Katha

HCL Tech Q3 results – ₹255 करोड़ से बढ़ा नेट प्रॉफिट 

एचसीएल टेक्नोलॉजीस ने कल यानी 12 जनवरी को अपने तीसरे तिमाही के नतीजे घोषित किए है जिनके आधार पर नोएडा बेस्ड आईटी कंपनी का नेट प्रॉफिट 6.2 प्रतिशत से बढ़कर ₹4,351 करोड़ रूपये हो गया है अगर इसे पिछले साल की तीसरी तिमाही से मिलाए तो ये ₹4,096 करोड़ रूपये था।

एचसीएल टेक्नोलॉजीस इनकम

एचसीएल टेक्नोलॉजीस की टोटल इनकम FY24 (वित्त वर्ष 2024) की तीसरे तिमाही में ₹28,816 करोड़ रूपये हो गई है जो पिछले साल के इसी समय में ₹26,960 करोड़ रूपये थी।

ये भी जानें

इस शेयर ने कर दिया इन्वेस्टरों को मालामाल दिया 3600 प्रतिशत रिटर्न 

12 जनवरी को एचसीएल टेक के शेयर 3.77 प्रतिशत की (₹56) की बढ़त के साथ बंद हुए और इन नतीजों की घोषणा बाजार के बंद होने के बाद की गई। शेयर की ओपनिंग 1505 रूपये पर हुई थी इसी के साथ कल एचसीएल टेक का वॉल्यूम 58 लाख था ।

एचसीएल टेक्नोलॉजीस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024 में 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 12 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

HCl technologies performance

इन्फोर्मेशन सोर्स

businesstoday.in

शेयर बाजार का हाल 

12 जनवरी शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 कंपनी का सेंसेक्स अपने हाईएस्ट प्वाइंट पर बंद हुआ कल सेंसेक्स 1.18 प्रतिशत यानी 847.27 अंक यानी 72,568.4 के एक नए शिखर पर बंद हुआ । दिन में कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स ने लगभग 1000 अंक यानी 1.39 की बढ़त के साथ 72,720 के एक नई लक्ष्य को भी छुआ ।

ये भी पढ़े

चश्में बेचकर कैसे कमाते हैं करोड़ो लेंसकार्ट के CEO

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 कंपनियों का सूचकांक निफ्टी में भी तेज़ी देखने को मिली निफ्टी 247.3 अंक यानी 1.14 प्रतिशत उछलकर 21,894.5 के अपने हाईएस्ट रिकॉर्ड पर बंद हुआ । दिन में कारोबार के दौरान ही निफ्टी ने लगभग 1.3 प्रतिशत यानी 281 अंक बढ़कर अपने ऑल टाइम हाई 21,928 के रिकॉर्ड पर पहुंच गया है ।

एक्सपर्ट्स का मानना है की ये साल 2024 सेंसेक्स और निफ्टी के लिए एक सुनहरा साल होने वाला है इस साल के शुरू में ही नए रिकॉर्ड बनते दिख रहे है आगे जो होगा वो इतिहासिक ही होगा।

अगर आप शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते है तो इसके लिए आपको अच्छी फंडामेंटल रिसर्च या किसि वित्त सलाहकार से परामर्श लेना ज़रूरी है वरना आपको बड़ी मात्रा में धन हानि हो सकती है

हम यहाँ आपको किसी भी शेयर को लेने और बेचने की सलाह नहीं देते हम केवल आपको किसी शेयर की परफॉरमेंस और उसके रिटर्न को लेकर हमारी की गई रिसर्च बताते है आपको कोनसा शेयर लेना है या बेचना है ये पूरा आपका फैसला है

Leave a Comment