Aman Dhattarwal Net Worth – हम में से ज्यादातर युवा 18-23 की उम्र में ये तय नहीं कर पाते की हमे ज़िंदगी में क्या बनना है युवाओं के लिए अमन धत्तरवाल किसी प्रेरणा से कम नहीं है जिन्होंने छोटी उम्र बहुत बड़ी सफलता हासिल की है।
सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल और कोविड की वजह से आनलाइन क्लासेज और कैरियर एडवाइजर की ज़रूरत भी बढ़ने लगी है यहीं वो जगह है जहां अमन धत्तरवाल राज करते है आज हम आपको डिटेल से Aman Dhattarwal Net Worth और उनकी जिंदगी के कुछ अहम पहलुओं के बारें में बताएंगे।
Aman Dhattarwal Net Worth – YouTube से पढ़ाकर बनें करोड़पति
अमन धत्तरवाल की नेट वर्थ उनके कई इनकम सोर्स पर निर्भर करती है जिनके बारे में आप आर्टिकल के अंत तक जान जाएंगे।
अमन धत्तरवाल कौन है
अमन धत्तरवाल भारत के 26 वर्षीय प्रसिद्ध एजुकेटर, यूट्यूबर, मोटिवेशनल स्पीकर और Unacademy पर बेस्ट टीचर है, अमन धत्तरवाल अपने यूट्यूब चैनल “Aman Dhattarwal” के लिए जानें जाते है। अमन धत्तरवाल ने एक मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, बिट्स पिलानी आदि जैसे बड़े कॉलेजों में 100+ गेस्ट लेक्चर्स दिए है।
Aman Dhattarwal Qualification
अमन धत्तरवाल ने कक्षा 10 डीपीएस वसंत कुंज दिल्ली से पूरी की है और कक्षा 12वीं (सीबीएसई) डीपीएस आरके पुरम स्कूल से । कक्षा 12 में अमन ने 95% स्कोर किया है इसके बाद नेताजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज से अमन ने आईटी में बीटेक किया है।
अमन 21 बार TEDx स्पीकर रह चुके है और 100+ कॉलेज में अपनी गेस्ट स्पीच से चुके है
Aman Dhattarwal Carrier
साल 2015 में अमन ने “Aman Dhattarwal” नाम से यूट्यूब चैनल बनाया और उसपर वीडियो लेक्चर रिकॉर्ड करने शुरू किए अमन के लेक्चर ज्यादातर पढ़ाई, मोटिवेशन, एग्जाम्स से सबंधित होते थे उस वक्त यूट्यूब को इतना लोग जानते नहीं थे अमन शुरुआत में अपने घर से ही वीडियो बनाया करते थे फिर कुछ वक्त बाद जब उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिलने लगा तो उन्हे स्टूडियो में वीडियो रिकॉर्ड करना शुरु किया। अमन धत्तरवाल चैनल पर 4.39 मिलियन सबस्क्राइबर हो चुके है ।
अपने एक चैनल पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद अमन ने साल 2018 में “Apni Kaksha” नाम से एक यूट्यूब चैनल बनाया जिस पर अमन 10th और 12th के सिलेबस और एग्जाम्स से सबंधित कॉन्टेंट बनाते है। अपनी कक्षा चैनल पर 1.8 मिलियन सबस्क्राइबर हो चुके है ।
इसके बाद अमन ने एक और चैनल “Apna College” नाम से शुरु किया जिसपर अमन स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज सिलेक्शन और कॉडिंग से रिलेटेड कॉन्टेंट पोस्ट करते हैं। अपना कॉलेज चैनल पर 3.74 मिलियन सबस्क्राइबर हो चुके है ।
अमन कुल 8 यूट्यूब चैनल चलाते है जिसमे Aman Dhattarwal, Apni Kaksha,Apna College, Hustlers Bay और Apni Kaksha JEE (AARAMBH) आदि शामिल है इन सब चैनल पर कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 15 मिलियन से ज्यादा है ।
Aman Dhattarwal Net Worth
अमन धत्तरवाल की नेट वर्थ की बात करे तो वह उनके पास अलग अलग सोर्सेज से आती है जैसे
Aman Dhattarwal के कई यूट्यूब चैनल, Brand Deal, Instagram income साथ ही अमन Unacademy पर बेस्ट टीचर है, वहां से भी अमन को बहुत बड़ा सैलरी पैकेज मिलता है ।
Aman Dhattarwal YouTube Income
अमन कुल 8 यूट्यूब चैनल चलाते है जिसमे कुल मिलाकर उनके 10 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है अमन हर महीने केवल यूट्यूब एड रेवेन्यू से ₹25-₹30 लाख रूपये कमाते हैं।
अमन कई ब्रांड स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम से भी जुड़े हुए है जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है अमन हर महीने स्पॉन्सरशिप से लगभग ₹4-₹6 लाख रूपये कमाते हैं
Aman Dhattarwal Instagram Income
अमन इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते है और अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट्स शेयर करते रहते है अमन के इंस्टाग्राम पर 5 लाख 90 हज़ार फॉलोवर है। अमन हर महीने इंस्टाग्राम से ₹3-₹4 लाख रूपये कमाते हैं।
Aman Dhattarwal Unacademy Salary
अमन ने साल 2019 में अपने टीचिंग करियर की शुरुआत एक Unacademy में आईआईटी जेईई परीक्षा के लिए पाठ पढ़ाते हुए की। अमन ने कभी कहीं पर अपने सैलरी पैकेज का खुलासा नहीं किया लेकिन रिपोर्ट्स का मानना है की अमन को ₹1 करोड़ सालाना का पैकेज मिला है।
Aman Dhattarwal Monthly Income | ₹60- ₹65 लाख |
Aman Dhattarwal Net Worth | ₹5-₹6 करोड़ |
अमन धत्तरवाल की टोटल नेट लगभग ₹5-₹6 करोड़ रुपये और मंथली इनकम ₹60- ₹65 लाख रूपये हैं।
Aman Dhattarwal Family
अमन धत्तरवाल दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहते हैं जिसमे उनके माता पिता और उनका भाई तनिष्क धत्तरवाल शामिल है अमन धत्तरवाल ने फरवरी 2023 में श्रद्धा खपरा से शादी की है श्रद्धा भी अमन के साथ उनके चैनल पर कोडिंग रिलेटेड कॉन्टेंट बनाती है
Name | Aman Dhattarwal |
Profession | Educator & Youtuber |
Born | 4 March 1997 |
Birthplace | Delhi |
Age | 26 Years |
Marital Status | Married |
Religion | Hindu |
Youtube | 10+ Million ( 8 Channels) |
589K+ Followers | |
Wife | Sharddha Khapra |