Asit Modi Net Worth – जानें सबकुछ (Income, Wife, Controversy

Asit Modi Net Worth – आपने कभी न कभी मशहूर टीवी सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” का नाम ज़रूर सुना होगा, ये शो पिछले 15 सालों से हर उम्र के लोगो का मनोरंजन कर रहा है, लेकिन इस सीरियल की इस कामयाबी के पीछे असित मोदी का भी बहुत बड़ा हाथ है।

असित मोदी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर हैं, असित की ही क्रिएटिविटी और मेहनत का नतीजा है की आज तारक मेहता का उल्टा चश्मा(TMKOC) सबसे लंबा चलने वाला टेलीविजन सिटकॉम बन गया है, लेकिन अकसर इस शो के फैंस Asit Modi Net Worth के बारे में सवाल करते रहते हैं।

आज इस आर्टिकल में हम आपको Asit Modi Net Worth और उनके उनके इनकम सोर्सेज के बारे में डिटेल से बताएंगे।

Asit Modi Net Worth

Asit Modi कौन हैं

असित मोदी एक भारतीय प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर है, उन्हे अक्सर “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” शो को प्रोड्यूस करने के लिए जाना जाता है, असित मोदी Neela Tele Films की स्थापना की जिसके बाद उन्हें बहुत सफ़लता मिली।

Asit Modi Education

असित मोदी ने अपनी स्कूलिंग सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल मुंबई से की, जिसके बाद उन्होंने Shri Chinai College of Commerce and Economics से कॉमर्स में ग्रेजुएशन पूरा किया।

Asit Modi Carrier

असित मोदी ने अपना करियर थिएटर से शुरू किया था जिसमे वह एक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया करते थे, गुजराती थिएटर से उन्हें बड़ा लगाव था और वह उसी में कुछ करना चाहते थे।

असित मोदी ने उसके बाद कई गुजराती और मराठी थिएटर में काम किया जिसके बाद 1993 में असित मोदी ने बतौर प्रोडयूसर एक गुजराती प्ले किया, इसके कई साल बाद उन्होंने अपनी पत्नी नीला मोदी के नाम पर Neela Tele Films Pvt Ltd ( अब Neela Films Production) की स्थापना की।

असित मोदी ने 2005 Neela Tele Films के बैनर तले अपना पहला कॉमेडी शो Hum Sab Ek Hai बनाया जिसे ऑडियंस द्वारा पसंद किया गया। असित मोदी ने 2004 में Lamhe Judaai Ke नामक एक फिल्म में भी काम किया है।

TMKOC की शूरुआत

2008 में असित मोदी ने गुजराती लेखक तारक मेहता के एक मैगजीन कॉलम Duniya Na Undha Chashma पर आधारित “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” सिटकॉम बनाया।

ये भी जानें

  1. Aman Gupta Net Worth
  2. चश्में बेचकर कैसे कमाते है करोड़ो Peyush Bansal

तारक मेहता को ऑडियंस द्वारा बेहद पसंद किया गया और तारक मेहता के बाद Neela Tele Films ने सब खेलो सब जीतो, वाह! वाह! क्या बात है!, कृष्णाबेन खाखरावाला, प्यार में ट्विस्ट, मेरी बीवी वंडरफूल, यह दुनिया है रंगीन, जैसे कार्यक्रमों को भी प्रोड्यूस किया।

हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने 4000 एपिसोड पूरे किए जिससे ये भारत का सबसे लंबा चलने वाला सिटकॉम बन गया।

Asit Modi Net Worth

Asit Modi की नेट वर्थ ज्यादातर तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ही आती हैं, बीते कुछ सालों में असित मोदी ने TMKOC से जुड़े मोबाइल गेम्स भी लॉन्च किए।

Asit Modi Net Worth $6.1 Million Dollar
Asit Modi Net Worth In Rupees ₹50 करोड़
Asit Modi Monthly Income ₹70-₹80 लाख

 

Asit Modi Biography

Name Asit modi
Profession Producer & Actor
Asit Modi Movie Lamhe Judaai Ke
Asit Modi Company Neela Films Production
 Birthday 24 December 1976
Birthplace Gujarat
Asit Modi Age 47 Years
Marital Status Married
Asit Modi Wife Neela Modi
Religion Hindu
Asit Modi Instagram N/A
Net Worth (INR) ₹50 crore

Asit Modi Controversy 

कुछ समय पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल शो के निर्माता असित मोदी पर गंभीर आरोप लेकर सामने आई थी।

जेनिफर ने मोदी के साथ-साथ परियोजना निदेशक सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज पर कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न में शामिल होने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

इन परेशान करने वाले आरोपों के जवाब में जेनिफर ने कार्यक्रम छोड़ने का कठिन निर्णय लिया है।

Leave a Comment