Aniruddhacharya Net Worth – एक कथा के लेते है लाखों रूपये

Aniruddhacharya Net Worth – क्या आप जानते है की भारत के सबसे महंगे कथावाचक कौन है अगर आपके दिमाग में जया किशोरी या बागेश्वर बाबा आ रहे है तो आप गलत है अनिरुद्धाचार्य की या अनिरुद्धाचार्य महाराज देश में सबसे ज्यादा सुने जाने वाले कथावाचकों में से एक हैं।

अनिरुद्धाचार्य अपनी कुछ कथाओं को लेकर विवादों में रहते है, अनिरुद्धाचार्य जी को बीते कुछ सालों से उत्तर भारत में बहुत ज़्यादा लोकप्रियता मिली है, लेकिन क्या आप जानते है Aniruddhacharya Net Worth कितनी है या अनिरुद्धाचार्य अपनी एक कथा के लिए कितना पैसा चार्ज करते है?

आज के इस आर्टिकल में हम Aniruddhacharya Net Worth और अनिरुद्धाचार्य जी एक कथा के लिए कितना पैसा चार्ज करते है इस बारे में चर्चा करेगें।

Aniruddhacharya Net Worth

Aniruddhacharya कौन है?

अनिरुद्धाचार्य जी भारत के मध्य प्रदेश में जन्में प्रसिद्ध कथावाचक और प्रवचनकर्ता है, अनिरुद्धाचार्य जी अपने यूट्यूब चैनल Aniruddhacharya Ji के माध्यम से अपनी कथाएं लाखों लोगों तक पहुंचाते है, अनिरुद्धाचार्य जी देश के सबसे महंगे कथावाचक में से एक है।

Aniruddhacharya Ji Education 

अनिरुद्धाचार्य का जन्म गरीब ब्राह्मण परिवार में हुआ इसलिए वह अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी नहीं कर पाएं, कक्षा 5 तक पढ़ने के बाद उन्होंने स्कूल छोड़ दिया।

Aniruddhacharya Ji Early Life 

अनिरुद्धाचार्य जी का बचपन से ही अध्यात्म और वेद पुराणों में काफी रुझान था जिसकी वजह से इन्होंने छोटी उम्र में ही अध्यात्म को पढ़ना शुरू किया।

गुरु संत गिर्राज शास्त्री जी के पास से अपनी वेद पुराणों की शिक्षा पूरी करने के बाद अनिरुद्धाचार्य ने भजन कीर्तन गाने से शुरूवात की जिससे कई लोग इनसे प्रभावित हुए।

ये भी जानें

Jaya Kishori एक कथा के लिए चार्ज करती है इतने लाखरूपये

ये 60 साल का बुज़ुर्ग कैसे कमाता है करोड़ो 

भजन गाते गाते अनिरुद्धाचार्य ने भगवत गीता की कथाएं करना भी शुरू कर दिया जिससे इन्हे थोड़े बहुत पैसे मिलने लगे, इसके बाद अनिरुद्धाचार्य ने 2017 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया जिसपर वह अपनी कथाएं रिकॉर्ड करके अपलोड करने लगे

यूट्यूब चैनल बनाने के बाद अनिरुद्धाचार्य जी को काफी लोग पसंद करने लगे और उनकी कई विडियो भी वायरल हुई, अपने कुछ विवादास्पद बयान पर अनिरुद्धाचार्य जी को काफी लोग जानने लगे और उनके सब्सक्राइबर बढ़ने लगे।

Aniruddhacharya YouTube Income 

आज के दिन उनकी यूट्यूब से होने वाली कमाई उनके दूसरी सबसे बड़ी कमाई में से एक है आज अनिरुद्धाचार्य जी के Aniruddhacharya Ji के नाम से यूट्यूब चैनल पर 13.4 मिलियन सब्सक्राइबर है, अनिरुद्धाचार्य जी के चैनल पर 6.4K विडियो अपलोड है जिसपर उनके टोटल व्यूज़ 3.3 बिलियन है।

अनिरुद्धाचार्य जी अपने चैनल पर एक साथ काफी विडियो अपलोड करते है जिससे उनकी इनकम बहुत बढ़ जाती है, अनिरुद्धाचार्य जी हर महीने अपने चैनल से ₹25-₹35 लाख रूपये महीने कमाते हैं।

Aniruddhacharya Ji Maharaj Fees

अनिरुद्धाचार्य जी महाराज देश के सबसे महंगे कथावाचक में गिने जाते है वह कथा के लिए ₹1-₹2 लाख रूपये दिन का चार्ज करते है और उनकी कथा करीबन 6-7 दिन तक चलती है।

इसी के साथ उनके रहने के प्रबंध साथ ही उनकी टीम के रहने का प्रबंध भी कथा करवाने वाले को ही देना होता है, अनिरुद्धाचार्य जी महाराज एक कथा करने के लिए ₹10-₹12 लाख रूपये चार्ज करते है।

Aniruddhacharya Net Worth

अनिरुद्धाचार्य जी की नेट वर्थ के बारे में कोई सटीक जानकारी नही है लेकिन News18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक अनिरुद्धाचार्य जी की नेट वर्थ लगभग ₹20-₹25 करोड़ है।

अनिरुद्धाचार्य जी अपनी ज्यादातर कमाई को गौ सेवा और दान पुण्य में खर्च करते है लेकिन इसमें भी विरोधाभास पाया जाता है।

Aniruddhacharya Monthly Income ₹40 Lakhs
Aniruddhacharya Net Worth ₹25 Crore

Aniruddhacharya Family

अनिरुद्धाचार्य जी का जन्म गरीब ब्राह्मण परिवार में हुआ उनके पिता श्री अवधेशानंद गिरि भागवताचार्य बड़े विद्वान ब्राह्मण थे।

Aniruddhacharya Wife

अनिरुद्धाचार्य जी की पत्नी को उनके शिष्यों द्वारा गुरुमां(GuruMaa) कहकर बुलाया जाता है, गुरुमां अनिरुद्धाचार्य जी के साथ ही कथावचन करती है।

Aniruddhacharya Ji Biography

Name Aniruddhacharya Ji
Profession Religious Narrator & Spiritual Speaker
Aniruddhacharya Ashram Chaitanya Vihar, Vrindavan, UP
Birthday September 27, 1989
Birthplace Madhya Pradesh
Aniruddhacharya Age 34 Years
Marital Status Married
Aniruddhacharya Wife GuruMaa
Religion Hindu
Youtube 13.4 Million
Instagram 1.3 Million
Net Worth (INR) ₹25 crore

Leave a Comment