Sonu Sharma Net Worth – Income, Wife, Car Collection

Sonu Sharma Net Worth – बीते कुछ सालों में नेटवर्क मार्केटिंग और पब्लिक स्पीकिंग ने कुछ लोगों को बहुत ज्यादा सफलता दी हैं, नेटवर्क मार्केटिंग और मोटिवेशनल कॉन्टेंट में आपकों एक अट्रैक्टिव पर्सनेलिटी की ज़रूरत होती हैं, ऐसे ही एक नेटवर्क मार्केटर है सोनू शर्मा।

अगर आप सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल और नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ा कॉन्टेंट देखते है तो आपके सोनू शर्मा का नाम ज़रूर सुना होगा, सोनू शर्मा कई वायरल शॉर्ट वीडियो में नज़र आते है जिसमे वह युवाओं को मोटिवेट करते हुए नजर आते हैं, लेकिन क्या आप जानते है Sonu Sharma Net Worth या सोनू शर्मा कितना कमाते है?

आज इस आर्टिकल में हम Sonu Sharma Net Worth और सोनू के अलग अलग इनकम सोर्सेज के बारे में जानेंगे।

Sonu Sharma Net Worth

Sonu Sharma Net Worth – नेटवर्क मार्केटिंग से बनें करोड़पति

सोनू शर्मा की नेट वर्थ के बारे में जानने से पहले आइए जानते है उनकी शुरुआती दिनों के बारे में –

Sonu Sharma कौन हैं 

सोनू शर्मा हरियाणा के फरीदाबाद में जन्मे जानें माने नेटवर्क मार्केटर और बिज़नेस कंसल्टेंट है, सोनू ने 2001 में नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत की थी जिसके बाद उन्हें बहुत सफ़लता मिली, सोनू शर्मा यूट्यूब पर बहुत फेमस मोटिवेशनल स्पीकर है।

Sonu Sharma Education

सोनू शर्मा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई फरीदाबाद के दयानंद पब्लिक स्कूल से की, उसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया।

Sonu Sharma Carrier

सोनू ने जब अपनी ग्रैजुएशन पूरा की तो वह पैसे कमाने के किसी सोर्स की तलाश में थे तभी सोनू के किसी दोस्त ने उन्हे नेटवर्क मार्केटिंग के बिज़नेस के बारे में बताया और सोनू ने सन् 2000 में नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ज्वाइन की।

धीरे धीरे सोनू की स्पीकिंग पॉवर अच्छी होने लगी और वह नेटवर्क मार्केटिंग में बेहतर बनते चले गए, सोनू नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में धीरे धीरे बढ़ते चले गए जिसके बाद उन्हें मेंटर बना दिया गया।

अपनी कम्युनिकेशन स्किल और नॉलेज के चलते सोनू ने कंपनी में ज्वाइन करने वाले नए लोगो को ट्रेनिंग देना शुरू किया, इसके बाद वह लाइव बिजनेस सेशन भी करने लगे।

ये भी जानें

  1. Pushkar Raj Thakur Net Worth
  2. Harshwardhan Jain Net Worth

सेशन में उनके एनर्जेटिक अंदाज और मोटिवेशनल कोट्स ने कई लोगो को प्रभावित किया जिसके बाद सोनू शर्मा कॉरपोरेट कंपनियों में भी बिज़नेस ट्रेनिंग देने लगे और उनका नाम कॉरपोरेट जगत के बड़े बिजनेस कोच में शामिल हो गया

सोनू शर्मा ने एक कंसल्टेंट के तौर पर Vestige कंपनी को ज्वाइन किया जिसमे वह नए नेटवर्क मार्किटर और युवा उद्यमियों को ट्रेनिंग देते है, सोनू ने हाल ही में Dynamic India Group नाम से अपनी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी शुरू की।

Sonu Sharma YouTube

सोनू शर्मा ने 2016 में “Sonu Sharma” नाम से अपने यूट्यूब चैनल पर लेक्चर रिकॉर्ड करना शुरू किया, जिसपर वह पर्सनल डेवलपमेंट, मोटिवेशनल स्टोरी और सेल्स टेक्निक से जुड़ी वीडियो अपलोड करते थे।

धीरे धीरे उनके पावरफुल अंदाज और एंगेजिंग कम्युनिकेशन स्किल से उन्हें काफी पसंद किया जाने लगा और वह इंडिया के बड़े मोटिवेशनल स्पीकर में से एक बन गए।

Sonu Sharma YouTube Income

सोनू शर्मा के यूट्यूब पर 11.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, सोनू शर्मा ने अब तक अपने चैनल पर 373 वीडियो अपलोड की है जिसपर उनके टोटल व्यूज़ 928 मिलियन है।

सोनू शर्मा हर महीने अपने यूट्यूब चैनल से ₹15-₹20 लाख रूपये कमाते है

Sonu Sharma Live Session 

Sonu Sharma देश की बड़ी कंपनियों में लाइव सेशन और सेमिनार करते हैं, आज तक 20 लाख से ज़्यादा लोगो ने उनकी वर्कशॉप को अटेंड किया है, सोनू शर्मा एक लाइव शो या प्रोग्राम करने के लिए ₹5 लाख रूपये चार्ज करते हैं

Sonu Sharma Net Worth 

सोनू शर्मा के 6-7 अलग अलग इनकम सोर्सेज है जिससे उनकी नेट वर्थ काफी बढ़ जाती हैं जिसमे बुक्स, स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम, यूट्यूब एड रेवेन्यू, लाइव सेशन, बिज़नेस कंसल्टिंग आदि शामिल है।

Sonu Sharma Per Day Income ₹2 lakh
Sonu Sharma Monthly Income ₹50-60 lakh
Sonu Sharma Net Worth ₹50 Crore

Sonu Sharma Car Collection

सोनू शर्मा ने अपनी पहली गाड़ी Hyundai Santro 2002 में खरीदी थी उसके बाद उन्होंने कई लग्जरी गाड़िया खरीदी है

Audi A6 ₹60 Lakh
BMW 520D ₹70 Lakh
Range Rover ₹1 Crore
Mercedes Benz S Class ₹3 Crore
Honda City ₹10 Lakh

Sonu Sharma Books

सोनू शर्मा ने अपने 20 साल के अनुभव और अपने जीवन की कुछ प्रेरित घटनाओं को लोगो तक पहुंचाने के लिए एक किताब भी लिखी है

प्रेरित करने के मिशन पर अग्रसर  Buy Link

Sonu Sharma Bio

Name Sonu Sharma
Profession Network Marketer & Motivational Speaker
Sonu Sharma Company Dynamic India Group
 Birthday 11 November 1981
Birthplace Faridabad, Haryana
Sonu Sharma Age 42 Years
Marital Status Married
Sonu Sharma Wife Swati Sharma
Religion Hindu
Youtube 11.4 Million
Instagram 5.3 Million
Net Worth (INR) ₹50 crore

Leave a Comment