Mr Indian Hacker Net Worth – गांव का लड़का कमाता हैं करोड़ों

Mr Indian Hacker Net Worth – बीते कुछ सालों में साइंस एक्सपेरिमेंट कॉन्टेंट की डिमांड सोशल मीडिया पर काफी बढ़ने लगी है यही वजह है की कई ऐसे कॉन्टेंट क्रिएटर आए है जिन्होंने सांइस एक्सपेरिमेंट कॉन्टेंट से करोड़ों की संख्या में ऑडियंस बनाई हैं, ऐसे है एक कॉन्टेंट क्रिएटर है Mr Indian Hacker।

Mr Indian Hacker यानि दिलराज सिंह रावत आज यूट्यूब पर सांइस एक्सपेरिमेंट कॉन्टेंट में सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले क्रिएटर है, दिलराज की वीडियो का काफी बड़ा बजट होता है इसलिए उनके कई फैंस अक्सर Mr Indian Hacker Net Worth के बारे में सर्च करते रहते हैं, आज इस आर्टिकल में हम आपको Mr Indian Hacker Net Worth और उनकी Income के बारे में डिटेल से बताएंगे।

Mr Indian Hacker Net Worth

Mr Indian Hacker Net Worth – गांव का लड़का यूट्यूब से कमाता हैं करोड़ों

Mr Indian Hacker यूट्यूब पर अपनी कैटेगरी के सबसे बड़े क्रिएटर है लेकिन फ़िर भी जो लोग उन्हें नहीं जानते उनके लिए –

Mr Indian Hacker कौन हैं?

दिलराज सिंह रावत जिन्हे हम Mr Indian Hacker के नाम से जानते है, भारत राजस्थान में जन्में एक यूट्यूबर और इंटरनेट सेलिब्रिटी है, दिलराज अपने चैनल “Mr Indian Hacker” के लिए जाने जाते हैं जिसपर वह सांइस एक्सपेरिमेंट और चैलेंज कॉन्टेंट बनाते हैं, दिलराज ने 2016 में यूट्यूब चैनल बनाया था जिसके बाद उन्हें कामयाबी मिली।

Mr Indian Hacker Education

दिलराज को पढ़ाई में इतना रुझान नहीं था वह हमेशा एक एवरेज स्टुडेंट ही रहें है, दिलराज ने अपनी शुरुआती पढ़ाई DAV Senior Secondary School अजमेर राजस्थान से की है, उसके बाद अजमेर ही के किसी सरकारी कॉलेज से दिलराज ने अपनी ग्रैजुएशन पूरी की।

Mr Indian Hacker Carrier 

दिलराज के पिता एक किसान हैं, दिलराज काफी छोटी उम्र से अपने पिता के साथ खेती में उनका हाथ बंटाते थे, 2012 में जब दिलराज 10th कक्षा में थे तो उन्होंने यूट्यूब पर Mr Indian Hacker चैनल बनाया था उस समय उनको पता नहीं था की यूट्यूब पर विडियो भी अपलोड की जा सकती है।

दिलराज ने सांइस में अपने इंटरेस्ट की वजह से यूट्यूब पर सांइस से जुड़ी वीडियो अपलोड करने का फैसला लिया, दिलराज ने 2016 में विडियो बनाना शुरू किया उनकी एक वीडियो पर उन्हें 1000 व्यूज और 40 लाइक्स मिले जिसके बाद दिलराज ने यूट्यूब पर रेगुलर कॉन्टेंट बनाना शुरू किया।

धीरे धीरे उनकी वीडियो लोगों को पसंद आने लगी और दिलराज यूट्यूब पर मशहूर होते गए और 2018 में दिलराज ने अपने चैनल पर 1 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे कर लिए, 2019 में दिलराज ने अपने चैनल पर Running Bike On Water वीडियो अपलोड की जो बहुत वायरल हुई।

दिलराज की विडियो का बजट बहुत ज़्यादा होता है उनकी एक विडियो का बजट ₹30-₹40 लाख तक होता है लेकिन दिलराज परफेक्ट वीडियो बनाना पसंद करते हैं।

आज Mr Indian Hacker के चैनल पर 36.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, दिलराज ने अपने चैनल पर 1 हज़ार से ज्यादा वीडियो अपलोड की है जिसपर उनके टोटल व्यूज़ 6.6 बिलियन है।

ये भी जानें

दिलराज अभी 3 यूट्यूब चैनल चलाते है जिसमे पहला Mr Indian Hacker दूसरा Dilraj Singh और तीसरा Mr Titanium हैं तीनों चैनल पर उनके टोटल सब्सक्राइबर 41.5 मिलियन हैं।

Mr Indian Hacker YouTube Income

Mr Indian Hacker अपने यूट्यूब चैनल पर काफी ऐक्टिव रहते है वह हफ्ते 2 लॉन्ग और 4-5 शॉर्ट वीडियो अपलोड करते है और बाकी चैनलों पर भी रेगुलर कॉन्टेंट अपलोड करते रहते हैं।

दिलराज की हर वीडियो कई मिलियन व्यूज़ पर जाती है जिससे उनकी इनकम बहुत बढ़ती हैं, मिस्टर इंडियन हैकर हर महीने अपने सभी चैनल से लगभग ₹60 लाख रूपये कमाते है।

Mr Indian Hacker Sponsership Income

Mr Indian Hacker कई सारे बड़े ब्रैंड्स के स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम से भी जुड़े है, दिलराज की फैन फॉलोइंग और उनके करोड़ों व्यूज़ के कारण दिलराज ब्रैंड प्रमोशन से बहुत ज़्यादा पैसे कमाते हैं।

दिलराज एक ब्रैंड स्पॉन्सरशिप के लिए ₹10-₹15 लाख रूपये चार्ज करते है।

Mr Indian Hacker Instagram Income

Mr Indian Hacker इंस्टाग्राम पर भी रेगुलर कॉन्टेंट अपलोड करते रहते हैं, इन्स्टाग्राम पर दिलराज कई पॉपुलर क्रिएटर के साथ कॉलाब करते नज़र आते हैं, दिलराज के इंस्टाग्राम पर 4.9 मिलियन फॉलोवर्स है

इंस्टाग्राम पर भी दिलराज कई ब्रैंड्स के लिए Paid Promotion करते है जिससे हर महीने दिलराज ₹10 लाख रूपये कमाते हैं।

Mr Indian Hacker Net Worth

Mr Indian Hacker Monthly Income ₹1 Crore
Mr Indian Hacker Net Worth ₹15 crore

Mr Indian Hacker Family

Mr Indian Hacker ने कभी सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली को रिवील नहीं किया।

Name Mr indian Hacker
Mr Indian Hacker Real Name Dilraj Singh Rawat
Profession Youtuber & Internet Celebrity
Born 8 january 1996
Birthplace Ajmer Rajasthan
Mr Indian Hacker Age 28 Years
Marital Status Unmarried
Religion Hindu
Mr indian Hacker Subscriber 36.8 Million
Instagram 4.8 Million Followers
Net Worth (INR) ₹15 crore

Mr Indian Hacker Car Collection

दिलराज को सांइस एक्सपेरिमेंट के अलावा कारों का भी काफी शौक है उनके पास कई लग्जरी कार है और कुछ गाड़ियों को वह अपनी विडियो में इस्तेमाल करते हैं।

Ford Mustang GT ₹80 Lakhs
Toyota Fortuner ₹51.4 Lakhs
Mahindra Thar ₹13 Lakhs
Mahindra Scorpio ₹80 Lakhs
Hyundai Verna ₹11 Lakhs
Mahindra Bolero Camper ₹10.6 Lakhs
Mahindra Bolero ₹11.2 Lakhs
Hyundai Sonata ₹19.2 Lakhs
Swift Desire ₹9.39 Lakhs
Opel Corsa 1.4 ₹5.25 Lakhs

 

Leave a Comment