Prakash Gaba Net Worth – स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग का क्रेज़ इंडिया में आग की तरह फैल रहा है, कई ऐसे ट्रेडर हैं जो अपने अनुभव और ज्ञान का इस्तेमाल करके ट्रेडिंग से करोड़ो रूपये कमा रहे है ऐसे ही एक सफल ट्रेडर की केस स्टडी आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जो कई सालों से ट्रेडिंग की दुनिया में खलबली मचा रहा है।
प्रकाश गाबा जो एक ट्रेडर और Chart Analyst है, आपने प्रकाश को इंस्टाग्रम और यूट्यूब पर चार्ट पैटर्न के बारे में समझाते हुए देखा होगा, प्रकाश देश के बड़े और सफल ट्रेडर में गिने जाते हैं लेकिन कई लोगो का Prakash Gaba Net Worth के बारे में सवाल रहता है, इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको Prakash Gaba Net Worth और उनके ट्रेडिंग सफर के बारे में बताएंगे।
Prakash Gaba कौन हैं?
प्रकाश गाबा देश के बड़े Trader, Chart Analyst और फाइनेंस टेक्नीशियन हैं जो कई सालों से CNBC पर फाइनेंस प्रोग्राम करते है। प्रकाश सटीक मार्केट अनुमान के लिए जाने जाते हैं, प्रकाश अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग मेंटरशिप ऑफर करते हैं।
Prakash Gaba Education
प्रकाश गाबा ने 70 के दशक में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मुंबई से कंप्यूटर साइंस की डिग्री ली है, उसके बाद जब वह स्टॉक मार्केट में आए तो उन्होंने CFT (Certified Finance Technician) किया, उन्हे भारत का पहला CFT माना जाता है।
Prakash Gaba Carrier
आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस की डिग्री लेने के बाद प्रकाश ने दिल्ली की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करना शुरू किया, लेकिन कुछ दिनों के बाद उन्होंने वह नौकरी छोड़ दी और अपने पिता का बिज़नेस संभालने के लिए मुंबई आ गए।
मुंबई आने के बाद प्रकाश ने बिज़नेस करना शुरू किया और उन्हें बहुत सफलता मिली जिसके बाद उन्होंने अपना बिज़नेस को बढ़ाया और बहुत पैसे कमाए।
ये भी जानें
वॉचमैन से बनें ट्रेडर आज कमाई करोड़ो में
सन् 2000 में प्रकाश को स्टॉक ट्रेडिंग के बारे में पता चला और उन्होंने स्टॉक ट्रेडिंग करना शुरू किया, बिना कुछ सीखे और बिना किसी नॉलेज के स्टॉक मार्केट में ट्रेड करने से प्रकाश ने करोड़ों रूपये गवां दिए।
जिसके बाद उन्होंने सीखना शुरू किया और 2003 में मार्केट ट्रेंड्स को समझकर ट्रेड करने से उन्हें फायदा होने लगा, धीरे धीरे उनकी नॉलेज बढ़ती गई और उन्होंने दूरदर्शन और सीएनबीसी जैसे बड़े टीवी चैनलों पर प्रोग्राम करना शुरू किया और देश के बड़े स्टॉक ट्रेडर और Chart Analyst बन गए।
प्रकाश गाबा ने “Immunize Your Financial Health” नाम से किताब भी लिखी है, जिसमे उन्होंने कोरोना काल के दौरान अपनी वित्तीय सेहत को ठीक करने का सुझाव देते हैं।
Prakash Gaba YouTube
आज प्रकाश गाबा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर मार्केट ट्रेंड्स और चार्ट पैटर्न से रिलेटेड कॉन्टेंट अपलोड करते है, प्रकाश गाबा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी जिसके बाद उन्हें वायरल करोड़पति ट्रेडर बुलाया जाने लगा।
प्रकाश गाबा का यूट्यूब चैनल Prakash Gaba के नाम से है जिसपर 2 लाख 78 हज़ार सब्सक्राइबर है, प्रकाश गाबा का चैनल फाइनेंस कैटेगरी होने की वजह से उनकी कम व्यूज़ पर भी काफी अच्छी इनकम होती है, प्रकाश हर महीने अपने चैनल से ₹80-₹90 हज़ार कमाते है
Prakash Gaba Course
प्रकाश गाबा अपनी वेबसाइट पर ट्रेडिंग मेंटरशिप ऑफर करते है जिसमे वह ट्रेडिंग की बारीकियां और चार्ट पैटर्न को समझना सिखाते है। प्रकाश गाबा इंडिया के टॉप ट्रेडर में से एक है उनके पोर्टफोलियो में करोड़ों के एसेट्स है।
प्रकाश गाबा अपनी वेबसाइट पर कोर्सेज बेचते है उनकी लेटेस्ट मेंटरशिप 9 का प्राइस ₹23 हज़ार रूपये है, जिसमें प्रकाश 2 महीने की मेंटरशिप ऑफर करते हैं।
Prakash Gaba Net Worth
प्रकाश गाबा की मेन इनकम स्टॉक ट्रेडिंग से होती हैं, कई रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेट वर्थ ₹12 करोड़ रूपये है।
Name | Prakash Gaba |
Profession | Trader & Chart Analyst |
Born | 1954 |
Birthplace | Mumbai |
Age | 69 Years |
Marital Status | Married |
Religion | Hindu |
Youtube | 278K |
900k Followers | |
Net Worth (INR) | ₹10 Crores |
Learning (शिक्षा)
प्रकाश गाबा मेहनत को अपनी सफलता की कुंजी मानते है, स्टॉक मार्केट में आने वाले युवाओं के लिए प्रकाश कहते है की पहले आपको अपना ट्रेडिंग का माइंडसेट डेवलप करना पड़ता है ताकि आप मार्केट की हरकत पर विचलित न होकर सही फैसला ले सकें।