Peyush Bansal Net Worth – चश्में बेचकर कैसे कमाते हैं करोड़ो

Peyush Bansal Net Worth – पूरे इंडिया को चश्मा पहनाने का ख्वाब देखने वाले इंडिया के उभरते हुए बिजनेसमैन और लेंसकार्ट के को-फाउंडर पियूष बंसल इंडिया के कई नए बिजनेस करने वाले के लिए प्रेरणा है।

पियूष शार्क टैंक इंडिया में जज भी है पियूष लेंसकार्ट में चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के तौर पर काम करते है शार्क टैंक इंडिया में आने के बाद लोग पियूष के बारे में और जानना चाहते हैं तो इसलिए आज हम आपको उनकी कामयाबी की कहानी और Peyush Bansal Net Worth के बारे में बताएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं

Peyush Bansal Net Worth

Peyush Bansal Net Worth – चश्में बेचकर कैसे कमाते हैं करोड़ों 

इस पोस्ट में आप पियूष बंसल की सालाना कमाई, लेंसकार्ट की शुरुआत और इनके जीवन के अलग अलग पहलुओं के बारे में जानेंगे, तो आइए शुरु करते हैं।

Peyush Bansal Education

पियूष बंसल का जन्म दिल्ली के मध्यम वर्ग के परिवार में हुआ दिल्ली के डॉन बॉस्को स्कूल से ही पियूष ने अपने स्कूलिंग की। बाद में पियूष पढ़ने के लिए कनाडा के मैकगिल यूनिवर्सिटी में भी गए

यूनिवर्सिटी में पढ़ते हुए पियूष का रुझान कंप्यूटर साइंस में बढ़ने लगा जिसके चलते पियूष ने अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में ज्वाइन किया

माइक्रोसाफ्ट में काम करते हुए पियूष ने कुछ अपना बिजनेस भी शुरू किया लेकिन कामयाब नही हो सका। पियूष के अंदर अपना बिज़नेस करने का जुनून अब बढ़ चुका था इसी सपने और जुनून के चलते पियूष 2008 में इंडिया वापिस आ गए

कई बिजनेस हुए फेल 

इंडिया वापस आने के बाद पियूष ने 2008 में, SearchMyCampus.com शुरू किया, जो कॉलेज के स्टूडेंट्स को नौकरी ढूंढने में मदद करता है। लेकिन इस बिज़नेस को ज़्यादा पहुंच नही मिल पाई।

2009 में, पियूष ने फ़्लायर नाम से एक और बिजनेस शुरू किया जिसके शुरुआती दिनों में उन्हें थोड़ी सफलता मिली लेकिन बाद में किन्हीं कारणों के चलते इस बिज़नेस में गिरावट आने लगी। उन्होंने नवंबर 2010 में उस बिज़नेस को ख़त्म कर दिया।

ये भी पढ़ें

Aman Gupta Net Worth

Elvish Yadav Net Worth

लेंसकार्ट की शुरुआत

अपनें कुछ असफल बिज़नेस के चलते पियूष को कुछ ऐसे लोग मिले जिनके अंदर भी दुनिया बदलने का जुनून और ज़िद्द थी इन्हीं लोगों में पियूष को मिला उनका को-फाउंडर अमित चौधरी जिनके साथ मिलकर पियूष ने 2011 में लेंसकार्ट को शुरु किया।

लेंसकार्ट को शुरू करने के पिछे पियूष का लक्ष्य इंडिया में जिन लोगो को चश्में की ज़रूरत है और उनके पास चश्मा नहीं है उन लोगों तक लेंसकार्ट को पहुंचाना था और अपने इस मिशन के साथ साल 2019 में लेंसकार्ट $1 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन के साथ यूनिकॉर्न कंपनी बन गई।

आज लेंसकार्ट $4.5 बिलियन डॉलर यानी ₹36,000 करोड़ की कंपनी बन गई है। लेंसकार्ट हर महीने 1 लाख कस्टमर को चश्मा पहनाते है पियूष बंसल ने अब नया सपना देखा की पूरा विश्व लेंसकार्ट के चश्में पहनें।

जानें लेंसकार्ट का पूरा सफर खुद पियूष बंसल से

लेंसकार्ट को अनसुनी दास्तान

Peyush Bansal Net Worth

पियूष बंसल लेंसकार्ट के CEO होने के नाते हर साल ₹14-₹16 करोड़ रूपये सैलरी लेते है और इसके अलावा लेंसकार्ट में पियूष के 5-6 परसेंट शेयरहोल्डिंग है इसके अलावा पियूष ने कई और बिजनेस में भी इन्वेस्ट किया हुआ जहां से उन्हें बहुत शानदार रिटर्न मिलता है जो उनकी टोटल नेट वर्थ को बढ़ा देता है, पियूष बंसल की टोटल नेट वर्थ ₹600 करोड़ रूपये है।

पियूष ने हाल ही में दिल्ली में एक आलिशान घर भी खरीदा है नवभारत टाइम्स की एक आर्टिकल के अनुसार ये घर उन्होंने दिल्ली के निति बाग इलाके में खरीदा है पीयूष बंसल ने जो घर खरीदा है वह 469.7 वर्ग मीटर या 5056 वर्ग फीट का है।

पियूष की इस घर की टोटल कीमत ₹18 करोड़ रूपये बताई जा रही है और पीयूष ने इसके लिए ₹1.08 करोड़ स्टैंप ड्यूटी चुकाई है ।

Name Peyush bansal
Profession Entrepreneur & Angel Investor
Peyush bansal DOB 26 April 1985
Birthplace Delhi
Age 38 Years
Marital Status Married
Peyush Bansal Wife Nidhi Bansal
Religion Hindu
 Company Lenskart
Instagram 895K Followers
Net Worth (INR) ₹600 करोड़

Peyush Bansal Family

पीयूष बंसल के पिता बाल किशन बंसल हैं। और उनकी मां किरण बंसल हैं। पियूष ने निधि बंसल से शादी की है और उनका एक बेटा है

शार्क टैंक इंडिया में जज 

पियूष बंसल शार्क टैंक इंडिया में एक शार्क है को भविष्य के आने वाले बिजनेसमैन को मदद करते है और उन्हें मार्गदर्शन देते है पियूष शार्क टैंक के दोनो सीजन में जज रह चुके है और अब तीसरे सीजन में भी जज होने वाले है।

Leave a Comment