Jaya Kishori Net Worth – गीता का पाठ पढ़ाकर कमाती है करोड़ो

Jaya Kishori Net Worth – आज के ज़माने में यूट्यूब पर चाहे आप अपना टैलेंट दिखाना चाहते हो या आप भगवत गीता का पाठ पढ़ाकर लोगो को धर्म की राह पर लाना चाहते हो, सोशल मीडिया से सब आसान हो गया हैं। अगर आप यूट्यूब पर गीता अध्याय या धार्मिक कथाएं सुनते है तो आपने जया किशोरी का नाम ज़रूर सुना होगा।

जया किशोरी भारत की प्रसिद्ध कथावाचक और मोटीवेशन स्पीकर है जया को भारत के अलावा विदेश में भी लोग फॉलो करते है, जया हमेशा लोगो को धार्मिक पथ पर चलने के लिए प्रेरित करते है, सोशल मीडिया पर जया के लाखों फॉलोअर्स है, लेकिन क्या आप जानते है की जया किशोरी कथा करने के कितने पैसे चार्ज करती है या Jaya Kishori Net Worth क्या है?

आज इस आर्टिकल में हम आपको जया किशोरी की आध्यात्मिक यात्रा और Jaya Kishori Net Worth और उनकी इनकम के बारे में बताएंगे।

Jaya Kishori Net Worth

Jaya Kishori Net Worth – गीता का पाठ पढ़ाकर कमाती है करोड़ो

जया की धार्मिक और कथावाचन की यात्रा शुरू करने से पहले ये जान लेते है कि

Jaya Kishori कौन है

जया शर्मा भारत के कोलकाता में जन्मी कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर है, जया श्रीमद्भागवत और नानी बाई का मायरा की कथा वाचन करती हैं। जया अपने यूट्यूब चैनल के लिए भी जानी जाती है, जिसपर वह भजन, कथा और मोटिवेशनल कॉन्टेंट अपलोड करती है।

Jaya Kishori Early Life

जया का जन्म कोलकाता के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ, इसलिए जया बहुत कम उम्र में ही अध्यात्म से जुड़ चुकी थी, जया ने 6 साल की उम्र में श्रीमद्भागवत का पाठ करना शुरू कर दिया था, जया के घर का माहोल बहुत धार्मिक रहा है।

जब जया 9 साल की हुईं तो उन्होंने संस्कृत भाषा में शिव तांडव स्त्रोतम, रामष्ठ्कम, लिंगाष्ठ्कम और अन्य कई स्त्रोतों का पाठ शुरू कर दिया था। जया का सपना डांसर बनना था लेकिन उनके परिवार ने इसकी मंजूरी नहीं दी तो जया ने अपने इस सपने को छोड़कर अध्यात्म और भक्ति का रास्ता चुन लिया।

ये भी जानें

जया कथावाचन में काफी निपुण हो गई तो उन्होंने इसे ही आगे बढ़ाना का मन बना लिया, जया ने वेद पुराणों की शिक्षा लेने का फैसला किया जया ने स्वर्गीय गुरु श्री रामसुखदास जी महाराज और भगवद आचार्य विनोद कुमार जी सहल से शिक्षा ली है जिन्हे वह अपना गुरु मानती हैं, इन्ही गुरुओं से जया को “किशोरी” की उपलब्धि मिली है।

Jaya Kishori Carrier

जया ने भारत के अलग अलग हिस्सों में कथा करना शुरू कर दिया, इन्ही दिनों में जया ने अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया जिसपर वह मोटिवेशनल और अध्यात्म से जुड़ी वीडियो बनाने लगी और आज जया के लाखों की तादाद में फॉलोअर्स है और जया कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भी स्पीच दे चुकी हैं।

Jaya Kishori YouTube Income

जया किशोरी के वीडियो को यूट्यूब पर काफी देखा जाता है, उनकी मोटिवेशनल लाइन्स और आध्यात्मिक श्लोक काफी वायरल होते है, जया किशोरी के यूट्यूब पर दो चैनल है पहला IamJayaKishori के नाम से है जिसपर जया अपनी कथाएं और भजन वीडियो सॉन्ग अपलोड करती है।

दुसरा चैनल Jaya Kishori Motivation के नाम से है जिसपर जया मोटिवेशनल वीडियो अपलोड करती है जया किशोरी हर महीने अपने चैनल से ₹8-₹10 लाख रूपये कमाती है।

Jaya Kishori Net Worth

जया किशोरी भारत की सबसे लोकप्रिय कथावाचक में से एक है जया ने एक इंटरव्यू में बताया की वह एक कथा के लिए ₹9.5 लाख रुपये चार्ज करती हैं।

वह इस फीस को दो हिस्सों में बांटकर लेती है। फीस का आधा हिस्सा यानी ₹4.25 लाख रुपये वह कथा से पहले और बाकी कथा होने के बाद लेती हैं।

जया किशोरी की नेट वर्थ करीब ₹2 से ₹2.5 करोड़ रूपये है।

Name Jaya Kishori
Profession Motivational  & Spiritual Speaker
Born 13 July 1995
Birthplace Kolkata
Age 28 Years
Marital Status Unmarried
Religion Hindu
Youtube 4.49 Million ( 2 Channels)
Instagram 10.8 Million Followers
Net Worth (INR) ₹2-₹2.5 Crores

 

जया की कमाई का आधा हिस्सा नारायण सेवा संस्थान को दान कर दिया जाता है. यह संस्था दिव्यांगों की सेवा और उनको आर्थिक मदद भी मुहैया कराती है।

जया सादा जीवन जीने में विश्वास रखती है उन्हे एक इंटरव्यू में ये भी कहा है की वह कोई साधु संत नहीं बल्कि एक ग्रहस्थ नारी है।

Leave a Comment