Aman Gupta Net Worth – Boat के मालिक कमाते हैं अरबों?

हेलो दोस्तों, इंडिया में बिज़नेस और स्टार्टअप की लहर तेज़ी से आगे बढ़ रही है इसमें बहुत बड़ा हाथ सोनी टीवी के शो शार्क टैंक इंडिया का भी है अमन गुप्ता शार्क टैंक इंडिया के सबसे फेमस शार्क में से एक हैं अमन हेडफोन और वेयरेबल के उभरते ब्रांड Boat के फाउंडर और CMO हैं सोशल मीडिया पर अमन अपने फैंस के साथ काफ़ी एक्टिव रहते है उनके बहुत से फैन ये जानना चाहते है की अमन गुप्ता सालाना कितने पैसे कमाते है तो इसलिए आज हम आपको डिटेल से Aman Gupta Net Worth और Aman Gupta Success Story के बारे में बताएंगे तो चलिए शुरु करते हैं।

Aman Gupta Net Worth
Source: Instagram

Aman Gupta Net Worth

अमन गुप्ता की नेट वर्थ का बहुत बड़ा हिस्सा बोट कंपनी में उनके शेयर से आता है बोट दुनिया के 10 सबसे बड़े वेयरेबल ब्रांड्स में से एक हैं इंडिया के हेडफोन मार्केट मे Boat कंपनी का 37% मार्केट शेयर है तो आइए जानते है बोट कंपनी की शुरुआत कैसे हुई। boat इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे हेडफ़ोन, हेडसेट, स्मार्टवॉच और स्पीकर में डील करती हैं।

Boat कंपनी की शुरुआत 

अमन गुप्ता ने अपने पार्टनर समीर मेहता के साथ 2013 में Boat कंपनी की शुरुआत की थी लेकिन boat को असली उड़ान 2016 में जियो सिम के आने के बाद मिली। Boat ने उस समय युवाओं के चहेते हार्दिक पंड्या को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया जिससे इनकी सेल्स में काफी इज़ाफा देखने को मिला।

उसके बाद boat अपने प्रोडक्ट्स को ग्राहकों के लिए बेहतर बनाता गया और उनके लिए क्रिकेटर, एक्टर जैसे कार्तिक आर्यन , किआरा अडवाणी को ब्रांड एंबेसडर बनाता गया ।

ये भी जानें

जानें कैसे करोड़ो कमाते है एलविश यादव 

तबसे लेकर अब तक boat ने पीछे मुड़कर नहीं देखा बोट कंपनी का प्रॉफिट साल दर साल बढ़ता जा रहा है जिससे अमन गुप्ता की नेट वर्थ में भी तेज़ी देखने को मिल रही हैं।

Boat का मार्केट केप ₹ 11476 करोड़ का हो चुका है और कंपनी का 68 करोड़ का प्रॉफिट मार्जिन है boat में अमन गुप्ता का 28.1% की शेयर होल्डिंग है ।

अमन गुप्ता की नेट वर्थ $90 Million है जो की ₹748 करोड़ रूपये होती है अमन गुप्ता की नेट वर्थ उनके द्वारा किए गए इन्वेस्टमेंट के मुताबिक़ कम और ज़्यादा होती रहती है ।

ये आईपीओ मचा सकते हैं शेयर बाजार में बवाल

Aman Gupta Education

अमन गुप्ता दिल्ली के रहने वाले है और उन्होंने दिल्ली के ही एक कॉलेज से अपनी B.Com की डिग्री हासिल की है B.com करने के बाद अमन गुप्ता ने चार्टेड अकाउंटेंट किया है अमन इंडिया के सबसे कम उम्र में बनने वाले चार्टेड अकाउंटेंट में से एक हैं।

अमन गुप्ता ने प्रिया डागर से शादी की है जो boat कंपनी में चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफ मार्केटिंग डिपार्टमेंट में अमन के साथ काम करती है ।

प्रिया और अमन की दो बेटियां है अदा गुप्ता और मिराया गुप्ता।

शार्क टैंक में जज 

शार्क टैंक में आने के बाद अमन गुप्ता की पॉपुलैरिटी में बहुत इज़ाफा हुआ और अमन गुप्ता एक बिजनेसमैन के तौर पर लोगों के रोल मॉडल बन गए है शार्क टैंक में अमन गुप्ता ने कई कंपनियों में इन्वेस्ट किया जिससे उनकी नेट वर्थ में बहुत बढ़त हुई है।

आपको जानकर हैरानी होगी की शार्क टैंक के सभी बिजनेसमैन जैसे अशनीर ग्रोवर, पियूष बंसल, अनुराग मित्तल और नमिता थापर में से सिर्फ अमन ही है जिनकी कंपनी प्रॉफिटेबल है।

अगर आप अमन गुप्ता की सक्सेस जर्नी के बारे में और जानना चाहते है तो आप नीचे लिंक पर क्लिक करके रनवीर अलाहबादिया के साथ किए गए अमन गुप्ता के पॉडकास्ट को देख सकते है

अमन गुप्ता पॉडकास्ट विथ रणवीर अलाहबादिया

Leave a Comment