Harshvardhan Jain Net Worth – मोटिवेशन ने बनाया करोड़पति

Harshvardhan Jain Net Worth – यूट्यूब पर मोटिवेशन कैटेगरी के चैनल को बहुत ज़्यादा देखा जाता है, कई लोग केवल यूट्यूब पर मोटिवेशन वीडियो बनाकर लाखों करोड़ों रूपये कमा रहे है। अगर आप भी मोटिवेशनल कॉन्टेंट देखते है तो आपने हर्षवर्धन जैन का नाम ज़रूर सुना होगा।

हषर्वर्धन जैन यूट्यूब की दुनियां में एक जाना पहचाना नाम है, हषर्वर्धन जैन के सोशल मीडिया पर लाखों फैंस है लेकिन क्या आप जानते है की हषर्वर्धन कितने पैसे कमाते है? या Harshvardhan Jain Net Worth क्या है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Harshvardhan Jain Net Worth और उन्होंने इतना बड़ा साम्राज्य कैसे बनाया इसके बारे में डिटेल से बताएंगे।

Harshvardhan Jain Net Worth

Harshvardhan Jain कौन हैं? 

हषर्वर्धन जैन राजस्थान में जन्में एक यूट्यूबर, मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच हैं हर्ष इंडिया के सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर में से एक है, हषर्वर्धन अपने यूट्यूब चैनल “Harshavardhan Jain” पर मोटिवेशन लेक्चर के लिए जाने जाते है।

Harshvardhan Jain Early Life

हर्षवर्धन का जन्म जयपुर के पास एक गांव में हुआ, हर्ष बचपन से कई तरह के स्पोर्ट्स खेला करते थे जैसे स्विमिंग और क्रिक्रेट, इन खेलों को खेलने से हर्ष के मन में आत्म विश्वास और कभी हार ना मानने का जज़्बा पैदा हुआ, जो उनकी आगे की जिंदगी में बहुत काम आया।

हर्ष बचपन से पढ़ने में एवरेज विद्यार्थी ही थे, उन्होने अपनी 7वीं कक्षा तक की पढ़ाई गांव में ही जिसके बाद वह जयपुर चले गए, जहां उन्होंने अपनी 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई की, 12वीं कक्षा हर्ष ने बिकानेर से की।

ये भी पढ़ें

वॉचमैन से बने ट्रेडर आज कमाई करोड़ो में

Anurag Dwivedi 22 साल की उम्र में कैसे कमाते है करोड़ो 

जब वह बीएससी के पहले साल में थे तो वह फेल हो गए, इसके बाद हर्ष ने खूब मेहनत की और अपना ग्रेजुएशन पूरा किया, ये हर्ष की जिंदगी का मोड़ था

Harshvardhan Jain Carrier 

हर्ष अपनी ग्रैजुएशन पूरी करने के बाद 2001 में नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़े लेकिन कुछ समय बाद वह कंपनी बंद हो गई।

हर्ष ने अपने स्पोर्ट्स एटिट्यूड को अपनाया और फिर से शुरू किया हर्ष की स्पीकिंग पॉवर अच्छी होने के कारण वह नेटवर्क मार्केटिंग में बेहतर बनते चले गए।

कुछ समय बाद हर्ष ने अपनी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी High Caliber Training की शुरुआत की जिसमे वह कॉरपोरेट जगत और बिजनेसमैन को ट्रेनिंग दिया करते है, आज हषर्वर्धन देश की सबसे बड़ी में से एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी चलाते है।

साल 2017 में हर्ष ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की जिसपर वह मोटिवेशनल स्पीच अपलोड करते हैं, हर्ष के गंजे सिर और उनके मोटिवेट करने के अलग अंदाज से लोगों ने उन्हें पसंद किया और आज हर्ष देश के बड़े मोटिवेशनल स्पीकर में से एक है।

उन्होंने अपने चैनल पर मोटिवेशनल, रिलेशनशिप और फाइनेंस से जुड़ा कॉन्टेंट भी बनाते है

Harshavardhan Jain YouTube Income

हर्ष ने 2017 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था, हर्ष ने कुछ ही सालों में अपने लाखों फैंस बना लिए है, हर्ष की वीडियो पर करोड़ो व्यूज़ आते है, आज हषर्वर्धन जैन के चैनल पर 5.99 मिलियन सब्सक्राइबर है, हर्ष अपने चैनल पर 1,200 से ज्यादा वीडियो अपलोड कर चुके है जिसपर उनके टोटल व्यूज़ 70 करोड़ है।

हर्षवर्धन जैन हर महीने अपने चैनल से लगभग ₹8-₹12 लाख रूपये कमाते हैं ये केवल गूगल एडसेंस से होने वाली कमाई हैं

Harshavardhan Jain Network Marketing Income

हर्षवर्धन देश के दिग्गज नेटवर्क मार्केटर है कई लाखों लोग उनके सेमिनार अटेंड कर चुके है, हर्ष अपने सेमिनार और नेटवर्क के ज़रिए अपने कोर्स बेचते है जो उनकी नेट वर्थ का बड़ा हिस्सा है।

नेटवर्क मार्केटिंग, मोटिवेशन स्किल डेवलपमेंट और प्रेरणादायक कोचिंग में विशेषज्ञता के साथ, उनके पास अलग अलग इंडस्ट्री में फैले 700,000 से अधिक नेटवर्क-वर्कर और सेल्समैन हैं, हर्ष अपनी कंपनी से ₹5 लाख रूपये महीने की सैलरी लेते है।

Harshvardhan Jain Net Worth 

हर्ष की टोटल इनकम अलग अलग सोर्सेज पर निर्भर करती है हर्षवर्धन जैन की नेट वर्थ ₹6-₹8 करोड़ रूपये है।

Name Harshvardhan Jain
Profession Motivational Speaker & Business Coach
Born 21st April 1980
Birthplace Jaipur (Rajasthan)
Age 43 Years
Marital Status Married ( Sheela Jain )
Religion Hindu
Youtube 5.99 Million
Instagram 1.4 Million Followers
Net Worth (INR) ₹6-₹8 Crores

Leave a Comment