स्टॉक में निवेश करना समय के साथ अपने पैसे को बढ़ाने का बहुत अच्छा तारिका है लेकिन स्टॉक मार्केट में आने वाले नए लोग बड़ी दुविधा में पड़ जाते है वह लोग स्टॉक मार्केट की बारीकियों के बारे में गहराई से जानना चाहते है, लेकिन उन्हे सही मार्गदर्शन नही मिल पाता, अगर आप स्टॉक मार्केट में उतरना चाहते है तो सही नॉलेज का होना ज़रुरी है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको 8 Best Book For Stock Market के बारे में बताएंगे जिन्हे पढ़कर आप सीख सकतें हैं।
Best Book For Stock Market
इस लिस्ट में बताई गई किताबे स्टॉक मार्केट की बारीकियों, बाज़ार की हरकत, निवेशक के माइंडसेट, मौलिक और तकनीकी विश्लेषण के बारे में आपको सही मार्गदर्शन देंगी।
1. A Random Walk Down Wall Street by Burton G. Malkiel
Burton G. Malkiel अमेरिका के एक प्रसिद्ध अर्थशास्त्री है, Burton मौजूदा ट्रेंड्स, बाज़ार के बुलबुले और आपके स्टॉक्स पोर्टफोलियो को ज़ीरो से बनाने में मदद करते है, साथ ही ये किताब आपको लॉन्ग टर्म रिटर्न को बढ़ाने के लिए मूल्यवान सबक भी सिखाती है।
Burton अपने अनुभव और इस किताब के माध्यम से आने वाले स्टॉक मार्केट युवाओं को ट्रेडिंग करते वक्त धैर्य और समय का पाठ भी पढ़ते है।
2. The Intelligent Investor by Benjamin Graham
इसे निवेश के ऊपर लिखी गई सबसे बेहतरीन किताबों में से एक माना जाता है बेंजामिन ग्राहम वैल्यू इनवेस्टिंग के पिता के रूप में जाने जाते है, इस किताब मे बेंजामिन वैल्यू इनवेस्टिंग के मूल्यवान सिद्धांतो, बाज़ार की हरकत और रिस्क मैनेजमेंट तकनीक के बारे में डिटेल से बताते है।
इस किताब के शुरुआती अध्याय भारतीय स्टॉक मार्केट से थोड़े अलग है लेकिन जब आप इसे पुरा पढ़ेंगे तो आप इस किताब का जादू समझ पाएंगे। दुनिया के सबसे कामयाब निवेशक वॉरेन बफेट बेंजामिन ग्राहम के शिष्य रह चुके है।
3. One Up On Wall Street by Peter Lynch
पीटर लिंच दुनिया के सबसे सफल फंड मैनेजर हैं, इस किताब के जरिए पीटर अपने ज्ञान और अनुभव से स्टॉक मार्केट में आने वाले नए लोगो को एक प्रैक्टिकल गाइड ऑफर करते है, लिंच इनवेस्टमेंट रिसर्च, मार्केट ट्रैंड्स और स्टॉक चुनने के बारे में बताते है।
ये भी पढ़ें
वॉचमैन से बने ट्रेडर कमाते है महीने के करोड़ों
जानें वॉरेन बफेट के दुनिया का सबसे सफ़ल निवेशक बनने की कहानी
4. Common Stocks and Uncommon Profits by Philip Fisher
फिलिप फिशर के निवेश सिद्धांत लंबे समय तक टिके रहने के लिए है, इस किताब के ज़रिए फिलिप Fundamental Analysis (मौलिक विश्लेष्ण) और लॉन्ग टर्म सोच को बढ़ावा देते है।
अपने निवेश सिद्धांत और अलग अलग उदाहरणों से फिलिप ऐसी कंपनियों की पहचान बताते है जो भविष्य में अच्छे परिणाम दे सकती है।
5. The Warren Buffett Way by Robert G. Hagstrom
रॉबर्ट जी. हैगस्ट्रॉम इस किताब में अब तक के सबसे सफल निवेशकों में से एक, वॉरेन बफेट के निवेश सिद्धांत और रणनीतियों की एक प्रैक्टिकल गाइड है।
यह किताब आपको निवेश के लिए वॉरेन बफेट के नज़रिए के बारे में कुछ बारिकिया बताती है, वॉरेन किस तरह की कंपनी या बिज़नेस मॉडल को भविष्य मानते है साथ ही ये किताब मौलिक विश्लेषण, धैर्य और लॉन्ग टर्म विज़न पर जोर देती है।
6. Technical Analysis of the Financial Markets by John J. Murphy
अगर आप तकनिकी विश्लेषण में रुचि रखते है तो जॉन मर्फी की ये किताब आपके लिए मददगार साबित हो सकती है, जॉन बाज़ार के ट्रेंड के मुताबिक़ चार्ट के उतार चढाव को समझने का एक नज़रिए आपको देते है।
मर्फी चार्ट में दिखने वाले संकेत और ट्रेडिंग रणनीतियों के बारे में भी चर्चा करते है जो निवेशकों को शेयर बाजार में सूचित निर्णय लेने में मदद कर सकता है।
7. How to Make Money in Stocks by William J. O’Neil
ओ’नील इस किताब में CAN SLIM रणनीति के से शेयर बाजार में पैसे बनाने के लिए एक प्रैक्टिकल गाइड ऑफर करते है। ओ’नील बड़ा मुनाफा देने वाली कंपनियों की पहचान करने के लिए मौलिक और तकनीकी विश्लेषण, बाजार समय और जोखिम प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करके एक सिस्टम बनाने पर फोकस करते है।
8. Rich Dad Poor Dad by Robert Kiyoskaki
इस किताब को पर्सनल फाइनेंस की सबसे बेहतरीन किताबों में से एक माना जाता हैं, इस किताब के ज़रिए रॉबर्ट अपने अमीर पिता (जो वास्तव में रॉबर्ट के दोस्त के पिता है) के माइंडसेट और वित्तीय स्वतंत्रता और पैसे कमाने ke पुराने घिसे पीटे तरीको से बाहर निकलने के बारे में बताते है।
स्टॉक मार्केट से पैसे कमाने या जिंदगी में वित्तीय स्वतंत्रता हासिल करने के लिए आपको अमीर माइंडसेट डेवलप करना बहुत ज़रुरी है, ये किताब आपको इस विषय पर मूल्यवान सबक सिखाती हैं।
ज़्यादा जानकारी के लिए आप ये वीडियो देख सकते है
आखिरी शब्द
ये सब किताबे हमारी नजर में Best Book For Stock Market है, ये सभी किताबे अलग अलग विषय को कवर करती है चाहे आप मौलिक विश्लेषण, तकनीकी संकेतक, या ट्रेंडिंग के मनोविज्ञान को समझना चाहते हों, हर किताब आपके हर सवाल का जवाब देती है।
किताबों के अलावा स्टॉक मार्केट में कामयाब बनने के लिए आपका मार्केट में टिके रहना भी जरूरी है, कुछ शुरुआती असफलताओं से डरकर अगर आप हार मान लेते है तो ये किताबे आपकी कोई मदद नहीं कर पाएंगी।